Tumgik
#मनोबल
rudrjobdesk · 2 years
Text
Uttar Pradesh: 12 साल का एक लड़का बना ADG प्रयागराज, अधिकारियों ने किया उसके अंडर में काम
Uttar Pradesh: 12 साल का एक लड़का बना ADG प्रयागराज, अधिकारियों ने किया उसके अंडर में काम
Image Source : TWITTER/@ADGZONPRAYAGRAJ Harsh Dubey Highlights कैंसर से पीड़ित है हर्ष 2 सालों से चल रहा है इलाज 1 दिन के लिए बनाया गया ADG प्रयागराज Uttar Pradesh: कहते हैं कि कोई बीमार व्यक्ति तब तक स्वस्थ नहीं हो सकता, जब तक उसका मनोबल न हो। अपने मन की शक्ति को दुनिया की सबसे मजबूत ताकत और शक्ति माना जाता है। डॉक्टर भी अपने मरीजों को तमाम जतनों से ठीक करने की कोशिश करते हैं। वे दवा क्ले…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
thebhaktishow · 27 days
Video
youtube
साधारण से असाधारण व्यक्ति कैसे बने ✨#chanakya #chanakyaniti ##motivation...
0 notes
helputrust · 2 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
14 मार्च 2024, लखनऊ | एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य में "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ कैंपस, मल्हौर में हुआ | "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मान, पैनल चर्चा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, अधिकारों तथा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना था | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बी. चंद्रकला (आई.ए.एस), सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथि, वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियों, पैनल चर्चा के विद्वान वक्तागण, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्य, एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति, डीन, स्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला ने कहा कि, “मैं आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं | मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया | आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित है, जिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है | आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ | आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है | मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |”
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चंद्रकला जी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चन्द्रकला दीदी की हार्दिक आभारी हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम एवं बैठकों के बीच भी हमारे लिए समय निकाला और अपनी उपस्थिति से हम सभी का मनोबल बढ़ाया | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों, रैली, परिचर्चा, सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है | समाज के गरीब तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाक कला प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी हैं | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि “जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है ।“ समाज को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए, हमें महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षा, करियर और नेतृत्व के अवसर प्रदान करने चाहिए । आज के पैनल चर्चा का जो परिणाम निकलेगा उस पर हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा परम आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उचित कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाएँगे | यहाँ उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मैं आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है | कभी भी कोई भी समस्या हो, एक बार बात कर लीजिएगा, हम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |
आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्यों हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. दया दीक्षित, श्रीमती दिव्या रावत, श्रीमती अंजली ताज, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, डॉ. रिंकी रविकांत, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती नीमा पंत, डॉ. प्रभा श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती लता कादम्बरी गोयल, श्रीमती नीलिमा कपूर, श्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार), श्रीमती त्रिप्ती कौर पाहवा, श्रीमती पल्लवी आशीष, श्रीमती रचना मिश्रा, श्रीमती राज स्मृति, श्रीमती वैष्णवी अवस्थी, सुश्री पंखुड़ी गिडवानी, सुश्री मिथिका द्विवेदी, डॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैन (IAS), प्रोफेसर (डॉ.) निधि बाला, डॉ. रंजना बाजपेई, श्रीमती संध्या सिंह, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. राधा बिष्ट और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |
वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, श्री ए.के. जयसवाल, डॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं आभार पत्र से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका विषय "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" था | परिचर्चा में विंग कमांडर, डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डॉ मनुका खन्ना, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉ पियाली भट्टाचार्य, सी. ए. प्रियंका गर्ग, श्री प्रत्यूश श्रीवास्तव, सुश्री पंखुडी गिडवानी, डॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल (DSW) ने भाग लिया | परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किया जिसका सारांश था कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगी, महिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा |
एमिटी यूनिवर्सिटी के Dy. Pro. VC, विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन करते हुए कहा कि, “यदि महिलाओं को उनके 50 फीसदी अधिकार भी मिले होते तो आज यह संसार कहीं अत्यधिक शांतिपूर्ण, सुंदर और प्रसन्नतापूर्ण होता | इस अवसर पर डॉ तिवारी ने लैगिक समानता और महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं का  सम्मान करके स्वयं गर्व की अनुभूति कर रहा हूँ | उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं अपने घर की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अ��ग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी की बुलंदी छू रही हैं भले ही उन्हें इसके लिए कोई विशेष सहयोग न भी मिला हो, वह आज सफल बन रही हैं | ऐसी  महिलाओं  का सम्मान करना खुद का सम्मान हैं |”
कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award से पुरस्कृत किया गया जिसमें कार्तिक दुबे, संजना मिश्रा, श्रुति माथुर, अनम वकार , प्रेक्षी गर्ग तथा वेयाज नकवी शामिल है |
कार्यक्रम मे आशा क्लब, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैम्पस के न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया । महिला सशक्तिकरण से प्रभावित नाट्य मंचन व गायन प्रस्तुत किया गया । डॉ रूपल अग्रवाल एवं डॉ प्राची श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया । आशा क्लब के सलाहकारों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया । डॉ प्राची श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया व सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया |
कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की 81 छात्राओं ने भाग लिया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बी चंद्रकला (IAS), विंग कमांडर डॉ॰ अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ (डॉ) मंजू  अग्रवाल, अध्यक्ष, (छात्र कल्याण) एमिटी यूनिवर्सिटी, प्रो॰ डॉ॰ राजेश कुमार तिवारी, अध्यक्ष, (Academics), एमिटी यूनिवर्सिटी, डॉ॰ प्राची श्रीवास्तव, एसोशिएट प्रोफेसर, Bioinformatics, एमिटी यूनिवर्सिटी तथा डॉ॰ रुपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ विशिष्ट महिलाओं, सम्मानित वक्ताओं, महिला सम्मान चयन समिति के सदस्यगण, शिक्षकों, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक, आशा क्लब तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं-सेवकों और छात्र-छात्राओं  की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#IWD2024 #InternationalWomensDay2024 #WomenAchieversAward2024 #WomenAchieversAward #MahilaSamman #महिला_सम्मान #WomensRights #GenderEquality #Aradhya #Aaradhya #PanelDiscussion #Felicitation #SelfDefenceWorkshop  #selfdefensetraining #InspireInclusion
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BChandrakalaIAS #बीचंद्रकला
#AmityUniversity #LucknowCampusMalhaur
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@AmityUniversityLucknowCampus @amityuni
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight
9 notes · View notes
naveensarohasblog · 1 year
Text
#गरिमा_गीता_की_Part_65
अति दुराचारी भी भक्ति करने वाला महात्मा के समान है।।
Tumblr media
अध्याय 9 के श्लोक 30, 31 में कहा है कि चाहे कितना ही अति दुराचारी (वैश्या या वैश्या गमन करने वाला) व्यक्ति (स्त्री-पुरूष) है, यदि वह परमात्मा को अन्तःकरण (हृदय) से चाहता है तो वह भी महात्मा मानने योग्य है, परंतु बलात्कारी न हो। कबीर साहेब कहते हैं, गरीबदास जी महाराज ने कहा है कि:-
गरीब, कुष्टी होवे संत, बन्दगी कीजिए। वैश्या के विश्वास, चरण चित्त दीजिए।।
कबीर, आग पराई आपनी, हाथ दिए जल जाय। नारि पराई आपनी, परसे सर्वस जाय।।
भावार्थ:- यदि कोई कुष्ट रोगी गुरू जी से दीक्षा लेकर भक्ति कर रहा हो तो उससे घृणा न करना, उसको भक्तों वाला सम्मान प्रणाम करके दीजिए। यदि कोई वैश्या भी गुरू जी से दीक्षा लेकर साधना करती है तो उसको सम्मान से प्रणाम कीजिए। ऐसा करने से उसका मनोबल बढ़ेगा तथा बुराई करने से संकोच करेगी और सुधर जाएगी।
कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि यदि आप वैश्या तथा दुराचारी को इसलिए हेय समझते हो कि वे परस्त्री तथा पर-पुरूष से भोग-विलास करते हैं। आप अपनी विवाहित पत्नी से भोग-विलास (sex) करते हैं और अपने को उनसे श्रेष्ठ मानते हो तो यह विचार करो कि यदि स्त्री मिलन करने से सब भ्रष्ट हो जाते हैं तो आप भी तो स्त्री या पुरूष से मिलन करते हो। जैसे अग्नि अपनी हो चाहे अन्य की, यदि हाथ दोगे तो जलोगे ही। अपनी अग्नि कोई बचाव नहीं करती। इस प्रकार विचार कर अपने कर्मों को देखो। तब दूसरे से कहो।
व्यभीचार यानि दुराचार वह है जिसमें स्त्री-पुरूष स्वइच्छा से मिलन (sex) करते हैं जो प्रत्येक सभ्य समाज की प्रतिष्ठा के विरूद्ध है। यह बलात्कार नहीं है, व्यभीचार कहा जाता है। यह मानव समाज पर कलंक है।
बलात्कार वह है जो किसी लड़की या स्त्री से उसकी सहमति के बिना बलपूर्वक संभोग पुरूष द्वारा किया जाता है। वह नारी के लिए अभिशाप है। समाज के लिए अति पीड़ादायक तथा शर्मनाक है जो क्षम्य नहीं है। उसे दंडित किया जाना चाहिए। सुधरने के लिए भी सजा के दौरान अच्छे विचारों की पुस्तक तथा सत्संग सुनाए जाऐं। उस व्यक्ति को चाहिए कि अपनी गलती को सार्वजनिक करे जिससे समाज के अन्य सिरफिरों को नसीहत लगे। उनकी रूह काँप जाए। उनको पता चले कि जरा-सी चूक से जीवन नष्ट हो जाता है। समाज में स्वयं तो मुँह दिखाने लायक रहता ही नहीं, माता-पिता, भाई-बहन तथा कुल के लोगों का सिर भी शर्म से नीचा कर देता है। समाज में उनका जीना भी दुस्वार हो जाता है।
व्यभीचारी भी समाज में अपने कुल को लज्जित करता है। समाज को बिगाड़ता है। यदि वे (स्त्री-पुरूष) परमात्मा के मार्ग पर लग जाते हैं तो सुधर भी जाता है।
एक समय एक औरत को किसी गाँव में पीटा जा रहा था। उसी समय एक महात्मा जी वहां आए। उन्होंने उस अबला का कसूर (दोष) पूछा तो पता चला कि यह दुराचारिणी (व्याभिचारिणी) है। तब महात्मा जी ने कहा कि मैं बताता हूँ इसको कैसे सजा देनी है। सब ने कहा बताओ दाता। महात्मा जी ने कहा सब एक-एक पत्थर अपने-2 हाथ में उठाओ तथा बारी-बारी इसको मारना है। परंतु पत्थर वह मारे जिसने यह पाप कभी भी न किया हो और आगे कभी भी न करे। यदि ऐसा हो, तो मारे, नहीं तो खैर नहीं है। देखते ही देखते सभी के हाथों से पत्थर छूट गए तथा अपने-अपने घर को चले गए।
कबीर, बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिला कोए।
जब दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोए।।
भावार्थ:- कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि अन्य को आप जिन कर्मों के कारण दोष देखते हो, वे कर्म आप स्वयं भी कर रहे हो। यदि आप अपने मन की शरारत को देख लेंगे तो आप जी को अपने से बुरा यानि घटिया कोई दिखाई नहीं देगा।
अध्याय 9 के श्लोक 31 में कहा है कि ऐसा व्यक्ति सतसंग सुन कर जल्दी ही सुधर जाता है और फिर सुचारू रूप से भक्ति करके मुक्ति का प्रयत्न करता है। परन्तु तत्वज्ञान के अभाव से वह मेरी साधना पर आश्रित रहता है जिस कारण से उसे बहुत समय अर्थात् एक कल्प तक शान्ति प्राप्त होती है। इसलिए उस भक्त की भक्ति नष्ट हो जाती है, क्योंकि पूर्ण मुक्ति तो पूर्ण परमात्मा की भक्ति करने से होती है, उसे गीता बोलने वाला प्रभु कह रहा है कि मैं उस परमेश्वर के तत्वज्ञान को नहीं जानता, उसके लिए उन तत्वदर्शी सन्तों की खोज कर, गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में।
अध्याय 9 के श्लोक 34 में वर्णन है कि स्थिर मन से शास्त्रानुकूल पूजक शास्त्रविधि से भक्ति करने वाला (मद्भक्तै कहलाता) मत-भक्त (शास्त्रानुकूल साधक) बन कर मुझे प्रणाम (आदर) कर इस प्रकार अन्तरात्मा से (मत्परायण) शास्त्रानुकूल साधना पर आश्रित साधक भी मुझ��� ही प्राप्त होगा। भावार्थ है कि भूत-पितर नहीं बनेगा तथा पूर्ण मुक्त भी नहीं होगा।
अध्याय 9 के श्लोक 32, 33, 34 में कहा है कि चाहे पापिन स्त्री वैश्या तथा शुद्र भी क्यों न है मेरी भक्ति करने वाला मेरी वाली गति को प्राप्त हो जाता है। फिर पुण्य आत्माओं ब्राह्मण-राजर्षि का तो कहना ही क्या है? पूर्ण मोक्ष के लिए उस पूर्ण परमात्मा का भजन कर मेरा काल लोक तो नाशवान तथा दुःखरूप है यदि इसमें रहना है तो मेरा भजन कर तथा जो मेरे में मन वाला (अनन्य मन से और सर्व देवी-देवताओं की भक्ति तथा तीनों गुणों - ब्रह्मा-विष्णु-शिव की आस्था भी त्याग कर) मेरी भक्ति कर मेरे द्वारा लाभ प्राप्त करेगा अर्थात् शास्त्रानुकूल (वेदों में वर्णित भक्ति विधि के अनुसार) साधना करने वाला भक्त स्वर्ग में अपने पुण्यों को समाप्त करके फिर जन्म-मरण व नीच योनियों (कुत्ता-कुत्तिया, गधा-गधी आदि-2) में कष्ट पर कष्ट उठाएगा। यह भगवान काल (ब्रह्म) की वेदों अनुसार साधना करने का भगवान ज्योति निरंजन द्वारा लाभ दिया जाता है। इसका पूर्ण प्रमाण इसी अध्याय के श्लोक 20,21 में दिया गया है। क्योंकि गीता बोलने वाला प्रभु (काल) कह रहा है कि मेरी पूजा ओ3म नाम जाप की है (गीता अध्याय 8 श्लोक 13) उस पूर्ण परमात्मा की भक्ति ओं-तत्- सत् नाम जाप से करने का निर्देश है (गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में) कोई तत्वदर्शी संत बताएगा, जिससे पूर्ण मोक्ष होगा (गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में)।
अदृश परमात्मा ब्रह्म (काल) की साधना भी मतानुसार करने से लाभ होगा। ब्रह्म भगवान ने अपनी पूजा का विधान बताया है कि आन उपासनाएँ {(देवी-देवताओं की पूजा व उनमें मुख्य तीन देवताओं (रजगुण ब्रह्मा, सतगुण विष्णु, तमगुण शिव) की पूजा को भी} त्याग कर केवल एक परमात्मा (ब्रह्म) पर आधारित हो कर अव्याभिचारिणी भक्ति से ब्रह्म पूजा करने वाला ही काल भगवान द्वारा विधान किए फल प्राप्त करेगा। स्वर्ग-नरक, जन्म-मरण चैरासी लाख जूनियों का कष्ट यह काल (ब्रह्म) भगवान का अटल विधान (नियम) है जो शास्त्रों (वेदों, गीता जी आदि) में दिए विचारों को काल भगवान अपना मत (यह मेरा मत है) कहता है। काल ब्रह्म की मुक्ति प्राप्त करके भी जीव सुखी नहीं है क्योंकि स्वयं भगवान (ब्रह्म) कह रहा है कि मेरी (गतिम्) मुक्ति (अनुत्तम) अश्रेष्ठ है। क्योंकि भक्त आत्मा अपने तन-मन- धन व उद्धार मन से ब्रह्म (काल) साधना में जीवन भी खो देता है। यह जानकर कि मैं सुखी (पूर्ण मुक्त) हो जाऊँगा परंतु एैसा नहीं होता। इसलिए ब्रह्म (काल) भगवान भी स्वयं गीता जी के अध्याय 7 के श्लोक 18 में कहता है कि वे भक्त वैसे तो उद्धार आत्मा हैं परंतु इतनी मेहनत के पश्चात् भी मेरी घटिया मुक्ति को ही प्राप्त होते हैं अर्थात् पूर्ण मुक्त नहीं, पूर्ण सुखी नहीं। इसलिए फिर भगवान कहता है कि अर्जुन तू मेरा बहुत प्रिय है। इसलिए गीता अध्याय 18 श्लोक 62ए अध्याय 15 श्लोक 4 आदि.2 में कहा है कि तुझे सही ज्ञान बताता हूँ। तू उस पूर्ण परमात्मा की साधना कर। उसके लिए किसी तत्वदर्शी संत की तलाश कर, फिर जैसे वह पूजा विधि बताए ऐसे साधना करना (गीता अध्याय 4 श्लोक 34)। फिर तेरा जन्म-मरण चैरासी लाख जूनियों का कष्ट पूर्णतया मिट जाएगा। अर्थात् पूर्ण मोक्ष हो जाएगा।
विशेष:- गीता ज्ञान दाता काल ब्रह्म ने गीता अध्याय 9 के श्लोक 34 तथा अध्याय 18 श्लोक 65 में कहा है कि मुझे (माम् नमस्कुरू) नमस्कार (मöक्तः = मत् भक्तः) मेरा भक्त बन (मद्या जी = मत् याजी) मेरा पूजन करने वाला हो। (मत्परायणः = मत् परायणः) मेरे आश्रित हो यानि मेरे पर समर्पित हो। इस प्रकार मुझे ही प्राप्त होगा। गीता अध्याय 4 श्लोक 32 व 34 में कहा है कि पूर्ण परमात्मा पूर्ण मोक्ष मार्ग का ज्ञान स्वयं अपने मुख से बोली वाणी में विस्तार से बताता है। उससे सर्व पाप नाश हो जाते हैं। उस ज्ञान को तू तत्वदर्शी संतों के पास जाकर समझ। उनको (प्रणिपातेन) भली-भांति दण्डवत् प्रणाम करने से कपट छोड़कर प्रश्न करने से वे (तत्वदर्शिनः) परमात्म तत्व को भली-भांति जानने वाले महात्मा तुझे उस तत्वज्ञान का उपदेश करेंगे। विचार करना है कि गीता ज्ञान दाता ने अपने लिए तो केवल नमस्कार करने को कहा तथा पूर्ण परमात्मा के द्वारा दिए तत्वज्ञान जो पूर्ण मोक्षदायक है, को जानने वाले संत को दण्डवत् प्रणाम करने को कहा है। इससे स्वसिद्ध है कि तत्वदर्शी पूर्ण परमात्मा का कृपापात्र होने के कारण काल ब्रह्म से भी अधिक आदरणीय है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आध्यात्मिक जानकारी के लिए आप संत रामपाल जी महाराज जी के मंगलमय प्रवचन सुनिए। Sant Rampal Ji Maharaj YOUTUBE चैनल पर प्रतिदिन 7:30-8.30 बजे। संत रामपाल जी महाराज जी इस विश्व में एकमात्र पूर्ण संत हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन है अविलंब संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
25 notes · View notes
karimdidar007 · 2 years
Text
क्राइम हब, कटिहार
कटिहार के अलग-अलग हिस्सों में दिन ब दिन अपराधी का मनोबल बढ़ने लगा हैं। पहले सिर्फ दारू,गंजा,चोरी, डकैती,कत्ल की मामला सामने आते थे। मगर कटिहार के पुलिस प्रशासन की कमजोरी, अपराधी को अपराध करने का मनोबल बढ़ा दिया हैं। कल रात की घटना हैं,नाबालिक युवती, जिसकी उम्र महज़ 16 साल थी। दुष्कर्मों ने पीड़ित को रात में अगवाह करते हैं, बलात्कार करते हैं,और महेनुर की हत्या कर देते हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी अपराधी का गिरफ्तारी नहीं हुआ हैं। समाज सेवी लोग इंसाफ दिलाने के सड़क पर उतर गए हैं। मां और बहने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सवाल यह हैं,आखिर बलात्कार जैसे संगीन अपराध को करने का मनोबल अपराधी को कहां से मिलता हैं? क्या पुलिस प्रशासन की कमजोरी हैं? क्या सलमारी के गुंडों पर पुलिस का कंट्रोल नही हैं? क्या पुलिस का दारू,गंजा,चोरी,डकैती,हत्या जैसे मामले में सख्ती नही दिखाने का परिणाम बलात्कार हैं?
#JusticeForMahenoor
Tumblr media Tumblr media
6 notes · View notes
dainikuk · 1 day
Text
सीएम धामी ने वनाग्नि पर प्रभावी रोकथाम को वन कार्मिकों को ग्रामीणों के साथ बेहतर तालमेल बनाने के दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी हल्द्वानी में वन, पेयजल, सड़क तथा विद्युत विभाग की समीक्षा की। उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और कार्मिकों के मनोबल को बनाए रखने के लिए उच्च अधिकारियो को मौके पर फील्ड में बने रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ब्रिटिश काल की फायर लाइन जो अभी भी अस्तित्व में है, उन्हें रिस्टोर किया जाए ताकि…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rajasthan-serv · 5 days
Text
पेपर लीक
पेपर लीक के दानव को भजन लाल सरकार ने किया बेअसर
Tumblr media
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक रोकथाम हेतु SIT की गठित, मिस्टर सीएम भजनलाल सर के साथ पुलिस अधिकारियों का फोटो
राजस्थान में पेपर लीक पिछली सरकार के समय एक गंभीर समस्या बन गया था। पिछले पिछले 10 सालों की बात करें तो आरएएस, एलडीसी, कांस्टेबल सहित कई भर्तियों में या तो पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द की गई या फिर सवालों में गफलत के चलते परीक्षाएं निरस्त हो गईं। कुछ वर्षों में राजस्थान में रीट परीक्षा 2022, पटवारी परीक्षा 2023, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 जैसी 17 सरकारी परीक्षाओं के पेपर एक के बाद एक लीक हुए, जिनसे न सिर्फ शिक्षा प्रणाली कमजोर हुई बल्कि सरकारी सिस्टम से छात्रों का विश्वास भी डगमगाया। पेपर लीक होने से परीक्षा की विश्वसनीयता कम हुई, युवाओं ने परीक्षा के परिणामों पर भरोसा करना बंद कर दिया, उन्हें लगने लगा कि यह निष्पक्ष नहीं हैं। इन त्रास्द हालातों ने कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों में मानसिक तनाव भर दिया। उनका मनोबल गिरा, उनका खुद से आत्मविश्वास उठ गया। कई महीनों तक पेपर लीक की घटना को लेकर छात्रों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया लेकिन पूर्ववर्ती सरकार टाल मटोल वाला रुख अपनाए रही। परन्तु मिस्टर सीएम भजनलाल सर ने सत्ता में आते ही इसे सीरियस मैटर मानते हुए इस पर 5D फोकस के साथ निर्णय लिए और SIT गठित की।
सरकार बनते ही पेपर लीक पर लिए अहम निर्णय
Tumblr media
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण की और अगले ही दिन SIT लागू की
इस बीच, राज्य में पेपर लीक के मामलों ने सियासत को गरमा दिया। बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेरती रही पेपर लीक की जांच एसआईटी को सौंपने की मांग करती रही। उसने छात्रों की मांग उठाने के लिए कई आंदोलन किए, विधानसभा का घेराव किया, यहां तक की बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने गिरफ्तारियां दी और लाठियां खाईं। मगर कांग्रेस सरकार के सिर जूं तक ना रेंगी। आनन फानन में पेपर लीक पर कानून तो बना दिया गया लेकिन इस अपराध को अंजाम देने वालों जांच कराने में कांग्रेस की गहलोत सरकार का रवैया बेहद लचर रहा। पेपर लीक में अपने मंत्री और सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता की आशंका के चलते कांग्रेस ने मामले पर कड़ा एक्शन लेना ज़रूरी ही नहीं समझा। परन्तु सीएम भजनलाल सर ने पेपर लीक को महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए इसके सम्बन्ध में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। शपथ ग्रहण के अगले ही दिन से SIT पर कार्य शुरू हो चुका था।
अपना वादा निभाने की दिशा में बढ़ाए कदम
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की
विधानसभा 2023 के चुनाव बाद जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने छात्रों से किया पेपर लीक रोकने का अपना वादा निभाने की दिशा में कदम बढ़ाए। पेपर लीक प्रकरणों के विरुद्ध प्रभावी कदम उनके 5D फोकस मॉडल के प्रमुख कार्यों में से एक है। बीजेपी से मुख्यमंत्री चुने गए भजनलाल शर्मा ने सरकार फार्म होते ही सबसे पहले जो निर्णय राजस्थान की जनता के लिए किये उनमें पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी के गठन का फैसला सबसे ऊपर था। मिस्टर सीएम भजनलाल ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पेपर लीक की जांच सीबीआई से भी कराई जाएगी। इतना ही नहीं भजन सरकार ने पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसने के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बेहद गंभीर मामले पर सख्ती दिखाते हुए आजादी के 75 वर्ष बाद पहली बार मोदी सरकार ने सदन में पब्लिक एग्जामिनेशन बिल पास कराया। इससे पहले पेपर लीक जैसे अपराध पर कभी देश के भविष्य को नुकसान पहुंचाने वालों को सजा देने के लिए कानून बनाने की किसी ने नहीं सोची थी।
पहली ही शुरुआत में दो सफल परीक्षाओं का संचालन
पेपर लीक रोकथाम हेतु मिस्टर सीएम सर के प्रयासों की हुई सराहना और जनता ने व्यक्त किया आभार
भजन सरकार पेपर लीक को खत्म करने के लिए कितनी गंभीर है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार बनने के पहले ही महीने में आयोजित सहायक आचार्य शारीरिक शिक्षक और लाइब्रेरियन की भर्ती परीक्षा बिना पेपर लीक के संपन्न हुईं। इससे पहले भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सीएम सर पर खासा दबाव था लेकिन जिस तरह से उन्होंने इतने कम समय में 5D फोकस के साथ सरकारी सिस्टम के पेंच कसे और परीक्षा में लापरवाही के खिलाफ सख्ती दिखाई वह उनका बेहद सराहनीय प्रयास था। परीक्षा के पहले केंद्रों की सुरक्षा से लेकर परीक्षा प्रणाली में सुधार और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्होंने न सिर्फ युवाओं के सामने बल्कि राजनीतिक दलों के सामने भी अपनी प्रतिबद्धता और निष्पक्ष अप्रोच का लोहा मनवाया।
1 note · View note
dainiksamachar · 9 days
Text
कैसरगंज से कर्नाटक...उन्नाव से उत्तराखंड, पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस की ये रणनीति समझ लीजिए
नई दिल्ली : से पहले कर्नाटक में यौन उत्पीड़न केस ने हलचल मचा दी है। जेडीएस से जुड़ा होने के बावजूद इस मामले की आंच बीजेपी तक सीधे पहुंच रही है। कर्नाटक में जनता दल सेक्यूलर से गठबंधन होने की वजह से कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी के साथ ही सीधे-सीधे पीएम पर हमला शुरू कर दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस नेता और ने को लेकर पर सीधा सवाल उठा दिया। इसके साथ ही कैसरगंज से कर्नाटक, उन्नाव से उत्तराखंड को लेकर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला उठाया। कांग्रेस ने सीधे तौर पर महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी को घेरने की रणनीति बना ली है। 'पीएम का मूक समर्थन बढ़ा रहा मनोबल' राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है। प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा: सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया? राहुल गांधी ने लिखा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखंड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है। क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है? महिलाओं से जुड़े अपराध में शामिल असम में बोलते हुए, प्रियंका ने कहा कि ये लोग (बीजेपी नेता) महिला सुरक्षा की बात करते हैं। आपने देखा होगा कि कर्नाटक में क्या हो रहा है। उनकी पार्टी से जुड़े लोगों ने ऐसे अपराध किए हैं (भाजपा और जद(एस) कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन में हैं)। हजारों वीडियो सामने आ चुके हैं हम क्या पाते हैं? प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदीजी ने उन अपराधों को अंजाम देने वाले व्यक्ति के लिए प्रचार किया था। अपराधी देश छोड़कर भाग गया और किसी ने उसे नहीं रोका। न तो मोदी जी ने और न ही अमित शाह ने उन्हें रोका. उन्होंने उसे भागने दिया। जहां भी महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए, चाहे वह यूपी का हाथरस हो या उन्नाव, मोदीजी चुप थे। इसके बजाय उन्होंने अपराधियों को बचाने की कोशिश की... मणिपुर में, एक जवान की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। वीडियो सभी ने देखा। प्रियंका ने सवाल उठाया कि मोदी जी, अमित शाह ने भी देखा होगा. तो वे चुप क्यों थे? अपने संबोधन के दौरान, वह महिला मतदाताओं तक भी पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 'महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है। 'बीजेपी वाशिंग मशीन को धन्यवाद' प्रियंका ने कहा कि जो सबसे अधिक बोझ उठाती हैं वे महिलाएं हैं। वे काम पर जाती हैं, वे खेतों में जाती हैं और वे नौकरियों पर जाती हैं। फिर वे घर आती हैं और बच्चों की देखभाल करते हैं, खाना बनाती हैं, सबकी देखभाल करती हैं... उनके लिए, बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि आपको 5 किलो राशन मिलता है और इसके साथ 1,200 रुपये (असम सरकार की महिलाओं के लिए ओरुनोडोई वित्तीय सहायता योजना के तहत)। वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आपसे कहते हैं 'बस चुप रहो' (अब चुप रहो)। उन्होंने आगे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ बड़े आरोप थे और जब वह भाजपा में शामिल हो गए, वे आरोप गायब हो गए। बीजेपी वाशिंग मशीन को धन्यवाद। http://dlvr.it/T6HT4K
0 notes
abhinews1 · 11 days
Text
राजीव एकेडमी में लीन सिक्स सिग्मा विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
Tumblr media
राजीव एकेडमी में लीन सिक्स सिग्मा विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
मथुरा। सिक्स सिग्मा एक अनुशासित और डेटा संचालित दृष्टिकोण है जिसका व्यापक रूप से परियोजना प्रबंधन प्रक्रिया में सुधार लाने और दोषों को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह उन विविधताओं को पहचानने और समाप्त करने के लिए एक व्यवस्थित ढांचा प्रदा�� करता है जो परियोजना के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा लीन सिक्स सिग्मा विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान में रिसोर्स परसन प्रो. (डॉ.) सपना यादव जे.पी. यूनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं को बताईं। रिसोर्स परसन प्रो. सपना यादव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सिक्स सिग्मा को 1980 के दशक में मोटोरोला द्वारा विकसित किया गया था। तभी से इसे जनरल इलेक्ट्रिक, टोयोटा और अमेजॉन सहित दुनिया भर की कई अन्य कम्पनियों द्वारा अपनाया गया है। इसका उपयोग ग्राहकों की संतुष्टि में सुधार, लागत कम करने तथा मुनाफा बढ़ाने के लिए विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, वित्त और सेवा जैसे उद्योगों में किया जाता है। प्रो. सपना यादव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में सिक्स सिग्मा पद्धति के बारे में प्रबन्धन के हरेक छात्र-छात्रा को अपडेट जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हम दो शक्तिशाली प्रक्रिया सुधार तकनीकों से परिचित होते हैं। इस प्रक्रिया में गैर मूल्य वर्धित गतिविधियों की पहचान करके उन्हें समाप्त कर अपशिष्ट को समाप्त करने तथा दक्षता को अधिकतम बढ़ाने पर अपना फोकस करते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सॉफ्टवेयर पद्धति है जो आपको कार्य निष्पादन करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि यह सहयोगी टीम के प्रयास पर निर्भर करती है। यह बढ़ा हुआ प्रदर्शन, घटी हुई प्रक्रिया विविधता लाभ, कर्मचारी मनोबल और उत्पादन या सेवा की गुणवत्ता में कमी तथा सुधार में योगदान करती है। परियोजना स्तर पर इनकी संख्या पाँच है जैसे मास्टर ब्लैक बेल्ट, ब्लैक बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, यलो बेल्ट तथा व्हाइट बेल्ट। ये सभी बेल्ट टीम के लोग परियोजनाओं का संचालन करने, कार्यों में सुधार, प्रोजेक्ट को लोकप्रिय बनाने तथा संस्थान की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने का कार्य करते हैं। प्रो. सपना यादव ने कहा कि सिक्स सिग्मा व्यावसायिक रणनीति के लाभों में 50 फीसदी तक प्रक्रिया लागत में कमी, समय चक्र में सुधार, सामग्री की कम बर्बादी, ग्राहकों की आवश्यकताओं की बेहतर समझ, ग्राहक संतुष्टि और मूल्य प्रवाह में वृद्धि तथा अधिक विश्वसनीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के बाद छात्र-छात्राएं जब किसी संस्थान में चयनित होते हैं तब वह सिक्स सिग्मा के माध्यम से बेहतर व्यावसायिक कार्य क्षमता प्राप्त करने के लिए सांख्यिकीय, वित्तीय विश्लेषण और परियोजना प्रबंधन का उपयोग कर सकते हैं। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए उनका आभार माना।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
gurujitmshastri · 15 days
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो,अ):-आज का दिन उन्नतिकारक है। आपको अपने मन में सकारात्मक भावों को ज्यादा रखना होगा। आज कामकाज से संबंधित नवीन योजनाएं बनाई जा सकती है। भाइयों का उचित मार्गदर्शन मिलेगा। जिससे आपके मन में प्रफुलता रहेगी। व्यर्थ की यात्रा ना करें। अपने रुके हुए कार्यों को कुछ गति दे। व्यर्थ की शॉपिंग अथवा अन्य खरीदारी ना करें तो बेहतर रहेगा।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):- समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप अध्यात्म की ओर प्रभावित रहेंगे। कामों में सफलता ना मिलने की वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहेगा। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें। यदि कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करते हैं तो कमर दर्द की समस्या हो सकती है। फिट रहने के लिये व्यायाम करें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-परिवार के किसी सदस्य की बेरुखी आपको परेशान कर सकती है। आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी। आप धैर्य से प्रत्येक बात का चिंतन करें। जॉब में अस्थिरता के कारण मानसिक परेशानी रह सकती है। अचानक बने बनाए कार्य में विघ्न आ सकता है। आप दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य को दोबारा से शुरू करें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):- नई प्रोजेक्ट की शुरुआत सोच-समझकर की जाए तो बेहतर रहेगा। किसी भी प्रकार का निवेश करते समय समझदारी से काम लेना होगा। आपको अपना मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों पर भी समय व्यतीत करें। साथ ही मेडिटेशन भी करें। किसी की मदद करने का मौका मिलेगा और उससे आपको संतुष्टि मिलेगी।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-अपने कार्यों में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। क्योंकि कभी-कभी आपको असमंजस जैसी स्थिति के कारण निर्णय लेने में दिक्कत उत्पन्न होगी। किसी खास व्यक्ति के अप्रिय व्यवहार से आज आप कुछ अधिक ही संवेदनशील रहेंगे। परिवार में किसी से अनबन हो सकती है। बेवजह का आलस्य मन में नकारात्मकता देगा। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-सम्मान, प्रतिष्ठा और हैसियत बढ़ाने की दिशा में आप सक्रिय हो सकते हैं। जो चीजें कारगर न हों उनको छोड़ते हुए आगे बढ़ जाएंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें। आपका ध्यान पारिवारिक मामलों पर रहेगा। इससे कुछ रूटीन के काम भी प्रभावित हो जाएंगे।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-मित्रों के साथ यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यर्थ की यात्राओं को टालने की कोशिश करें। हाथ में आया हुआ अवसर सही निर्णय न लेने के कारण आप आज महत्वपूर्ण अवसर गंवा सकते हैं। वाणी द्वारा दूसरों को अपने प्रति आकर्षित करें तो लाभकारी रहेगा। गुस्सा आने पर, बहस करने से बचें। आज के दिन अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करें।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):- तनाव कम होगा, मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। लंबे समय से किसी बात को लेकर आप चिंतित थे तो आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने उत्साह में वृद्धि होगी। अपने आप को तनाव से बचाएं और जब भी ज़रूरत महसूस हो अपने लिए समय निकालें। दोस्तों का साथ आपको हर चिंता से मुक्त कर सकता है।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-राजनीतिक मामलों से खुद को दूर रखें। आज आपके पराक्रम और हौसले में वृद्धि होगी। पुराने मित्रों से वार्ता होगी। कार्य स्थल पर सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। यदि कोई नया कार्य प्रारम्भ करने की योेजना बना रहे हैं तो उसका अभी कुछ समय के लिए स्थगित ही रखें। संपत्ति सम्बंधित कोई भी कार्य करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आपको शारीरिक क्षमताओं के अलावा मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार लाने की दिशा में काम करना चाहिए। आज धार्मिक कार्य में रूचि बनी रहेगी। प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। व्यर्थ के खर्चे कम करने का प्रयास करें।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो,दा):- आपको थोड़ा सजग रहना होगा क्योंकि यह समय आपकी नौकरी में समस्याएं उत्पन्न करके परेशानी ला सकता है। इसलिए जागरूक रहें। किसी कारण मन में व्याकुलता रहेगी। आज के दिन आप शांत रहकर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। धन संबंधी लाभ रहेगा। मन में नए-नए विचार बनेंगे। पुराने रुके हुए कार्यों को शिद्दत से पूरा करेंगे। मित्रों और सगे संबंधियों के साथ दूरियां महसूस करेंगे।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-शरीर में चुस्ती-फूर्ति देखने को मिलेगी। पुराने मित्रों का अच्छा साथ मिलेगा। दोस्तों से बातचीत आपको चिंता से मुक्त कर सकती है। परिवारिक बात को लेकर मन में व्याकुलता ना आने दे कुछ बातें समय पर छोड़े। आपकी भावनाएं आपके कार्यों और निर्णयों पर प्रभाव डालेंगी लेकिन संतुलित दृष्टि के लिए दिमाग और बुद्धिमत्ता से भी काम लें।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
astrologerchandan · 17 days
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
24 अप्रैल 2024 बुधवार : कैसा बीतेगा आपका आज का दिन जाने अपना राशिफल
मेष - प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। व्यापार-व्यवसाय में इच्छित लाभ की संभावना है। भाइयों की मदद मिलेगी। संपत्ति के लेनदेन में सावधानी रखें।
वृषभ - संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत क�� कार्य न करें। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी। शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। व्यापारिक निर्णय लेने में देर नहीं करें।
मिथुन - रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।
कर्क - क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है।
सिंह- मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। बुद्धि एवं मनोबल से सुख-संपन्नता बढ़ेगी। व्यापार में कार्य का विस्तार होगा। सगे-संबंधी मिलेंगे।
कन्या - मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा। अभिष्ट कार्य की सिद्धि के योग हैं। उलझनों से मुक्ति मिलेगी।
तुला - यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं। संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी। प्रयास की मात्रा के अनुसार लाभ की अधिकता रहेगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें।
वृश्चिक - वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। विवादों से दूर रहना चाहिए। आर्थिक प्रगति में रुकावट आ सकती है।
धनु - नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ अधिकाधिक लेना चाहिए। नवीन उपलब्धियों की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।
मकर - नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। व्यवहार कुशलता एवं सहनशीलता के बल पर आने वाली बाधाओं का समाधान हो सकेगा। खानपान पर नियंत्रण रखें।
कुंभ - कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे। शत्रुओं से सावधान रहें।
मीन - वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। दूसरों की जमानत न लें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ के योग हैं। स्थायी संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भेंट होगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Astrologer Chandan Call Now: - +91-8306593867 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthlychallengey #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
jyotishwithakshayg · 20 days
Text
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024: आज इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे रुके काम मिलेगी कामयाबी
Tumblr media
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024:सूर्यदेव की कृपा से आज इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बनेंगे रुके काम मिलेगी कामयाबी
इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से तरक्की की राह की बाधाएं दूर होती हैं और जातक के सभी कार्य सफल होते हैं।
Aaj Ka Rashifal 21 April 2024:
मेष राशि :
दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होने से शुभ संदेश प्राप्त होगा. राजनीति में आपको मनचाहा पद प्राप्त होगा. व्यापार में आपकी सूझबूझ से कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. सरकार से लाभ प्राप्त होगा. परिवार में आपके निर्णय की सराहना होगी. कला, अभिनय के संबंध में कार्यों में लगे लोगों को मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भागदौड़ करने का अवसर प्राप्त होगा
वृषभ राशि : व्यापार में कोई ऐसी सफलता मिलेगी जिससे आपकी कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी राजनीतिक अभिय���न की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्यों में लोगों को अपने सहयोग से विशेष लाभ, सानिध्य मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्यों में अधिक व्यस्त रहेगा. माता से कोई अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके उज्ज्वल चरित्र की प्रशंसा चारों तरफ होगी. लोग आपसे निकटता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.
मिथुन राशि : किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाद दूर होगी. कार्य क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है. व्यापार में आपकी लगन एवं सूझबूझ से अच्छा लाभ एवं उन्नति के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तनाती मिल सकती है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को लाभ का समाचार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में रुचि लेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र व्यवसाय में सहयोगी सिद्ध होगा. भूमि के क्रय के संबंधित कार्य में संलग्न लोगों को विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में अहम भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा.
कर्क राशि : आपको किसी जोखिम पूर्ण कार्य को करने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी दूसरे कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य में अधिक व्यस्तता रहेगी. लंबी दूरी की अथवा विदेश यात्रा का योग बनेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी भी सरकारी योजना में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा.
सिंह राशि : कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन को सुकून का अनुभव होगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. अन्यथा हानि हो सकती है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को रोजगार से संबंधित अशुभ समाचार मिलेगा. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण परिजनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए सामाजिक दायित्व का भली भांति निर्वाह करें. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बढ़ाओ का सामना करना पड़ेगा. शत्रु पक्ष की ओर से कोई बड़ी परेशानी आदि होने की संभावना कम है.
कन्या राशि : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नवीन उद्योग धंधे को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से निकटता आएगी. व्यापार में आई बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक कार्य में अपनी सच्ची लगने एवं ईमानदारी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे. आयात निर्यात विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ उपहार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर वाहन आदि का सुख मिल सकता है. कारागार में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
तुला राशि : आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अपने व्यापार पर ध्यान दें. अन्यथा व्यापार में गतिरोध आने विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी समस्या से परेशान हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी तलाश रहे लोगों के नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. राजनीति में आपके नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. सुरक्षा में लगे लोगों का साहस एवं पराक्रम देख दुश्मन के छक्के छूट जाएंगे. विरोधियों अथवा गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहें. विद्यार्थी वर्गों को शुभ समाचार मिलेगा.
Akshay Jamdagni: Expert in Astrology, Vastu, Numerology, Horoscope Reading, Education, Business, Health, Festivals, and Puja, provide you with the best solutions and suggestions for your life’s betterment. 9837376839
0 notes
samaya-samachar · 24 days
Text
निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाट अर्थतन्त्र गतिशील हुन्छ- प्रधानमन्त्री
काठमाडौँ । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ले निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाटै अर्थतन्त्रलाई गतिशील बनाउन सकिने बताएका छन् । नेपाल उद्योग परिसङ्घको २१ औँ वार्षिकोत्सव समारोहका अवसरमा प्रधानमन्त्री प्रचण्डले निजी क्षेत्रको मनोबल बढाउन सरकार प्रतिबद्ध रहेको स्पष्ट पारे । “अर्थतन्त्रको सुधारका लागि सरकार गम्भीर छ,” प्रधानमन्त्री प्रचण्डले भने, “निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाटै अर्थतन्त्रलाई गतिशील…
View On WordPress
0 notes
helputrust · 9 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
छात्राओं को किसी भी अनजान खतरे से निपटने के लिए आत्मरक्षा कला को सीखना जरूरी है : डॉ० रूपल अग्रवाल
उत्पीड़न की घटनाओं को तभी रोका जा सकता है जब महिलाएं खुद आत्मरक्षा की तकनीक सीख लें  : डॉ० रूपल अग्रवाल
21.08.2023, लखनऊ | गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज, आलमबाग लखनऊ में निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला (Self Defence Training Workshop) का संचालन किया गया l कार्यशाला में प्रशिक्षित व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा 350 छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए I  निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला (Self Defence Training Workshop) का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता व श्रीमती भावना वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन किया l 
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने कहा कि, आज  के समय में आत्मरक्षा विशेष रूप से लड़कियों / महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । छात्राओं को किसी भी अनजान खतरे से निपटने के लिए आत्मरक्षा कला को सीखना जरूरी है। छात्राओं को असामाजिक तत्वों द्वारा शारीरिक हमले के लिए तैयार करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, मनोबल, आत्म-नियंत्रण और शारीरिक सहनशक्ति को बढ़ावा देना बहुत ही आवश्यक है । लड़कियों / महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं को तभी रोका जा सकता है जब महिलाएं खुद आत्मरक्षा की तकनीक सीख लें ।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता ने कहा कि, आज के समय में महिलाओं के प्रति बढ़ती हुई हिंसा व अत्याचार रोकने के लिए महिलाओं को स्वयं अपनी शक्ति पहचाननी होगी। सभी छात्राएं साहसी, निडर और मजबूत बन सकती हैं । आगे उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए शारीरिक सौष्ठव जरूरी है इसलिए  सभी को  आत्मरक्षा कला का रोज अभ्यास करना चाहिए ।
निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान छात्राओं को बिना हथियार शरीर के नाजुक अंगों पर प्रहार व खुद पर हो रहे अत्याचार से बचाव के तरीके सिखाए गए । सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।  
कार्यशाला में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, रेड ब्रिगेड से लक्ष्मी विश्वकर्मा, जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता, शिक्षिकाएं श्रीमती भावना वर्मा, श्रीमती माया देवी शाक्य, श्रीमती रेखा जायसवाल, श्रीमती रूचि सक्सेना, श्रीमती शाज़िआ नाहिद फातिमा, श्रीमती पुष्पलता, श्रीमती प्रमिला सरोज, श्रीमती कविता त्रिपाठी, श्रीमती मुक्ता बब्बर, श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती मीनाक्षी गौर, श्रीमती शालिनी गौतम, श्रीमती चित्रलेखा, श्रीमती सपना वर्मा, श्रीमती वंदना मिश्रा, श्रीमती गार्गी सिंह, श्रीमती नीरजा पांडेय, श्रीमती अर्चना शर्मा तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#womenselfdefense #selfdefenseforwomen #womenempowerment #selfdefensetraining #selfdefence #karate #fighting #motivation #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #EmpoweredWomen #EmpoweredWomenEmpowerWomen #WomenEmpowerment #EmpoweringWomen #WomenEmpoweringWomen #WomenSupportWomen #ServeHumanity #JantaGirlsInterCollege #Hemlata #GoCampaign #RedBrigadeLucknow #UshaVishwakarma
#NarendraModi #PMOIndia
#MYogiAdityanath
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@theGOCampaign @usharedbrigadelucknow
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
naveensarohasblog · 2 years
Text
#गहरीनजरगीता_में_Part_197 के आगे पढिए.....)
📖📖📖
#गहरीनजरगीता_में_part_198
हम पढ़ रहे है पुस्तक "गहरी नजर गीता में"
पेज नंबर 375
।। अति दुराचारी भी भक्ति करने वाला महात्मा के समान है।।
अध्याय 9 के श्लोक 30, 31 में कहा है कि चाहे कितना ही अति दुराचारी (वैश्या या वैश्या गमन करने वाला) व्यक्ति (स्त्राी-पुरूष) है, यदि वह परमात्मा को अन्तःकरण (हृदय) से चाहता है तो वह भी महात्मा मानने योग्य है, परंतु बलात्कारी न हो। कबीर साहेब कहते हैं, गरीबदास जी
महाराज ने कहा है कि:-
गरीब, कुष्टी होवे संत, बन्दगी कीजिए। वैश्या के विश्वास, चरण चित्त दीजिए।।
कबीर, आग पराई आपनी, हाथ दिए जल जाय। नारि पराई आपनी, परसे सर्वस जाय।।
भावार्थ:- यदि कोई कुष्ट रोगी गुरू जी से दीक्षा लेकर भक्ति कर रहा हो तो उससे घृणा न करना, उसको भक्तों वाला सम्मान प्रणाम करके दीजिए। यदि कोई वैश्या भी गुरू जी से दीक्षा लेकर साधना करती है तो उसको सम्मान से प्रणाम कीजिए। ऐसा करने से उसका मनोबल बढ़ेगा तथा बुराई करने से संकोच करेगी और सुधर जाएगी।
कबीर परमेश्वर जी ने कहा है कि यदि आप वैश्या तथा दुराचारी को इसलिए हेय समझते हो कि वे परस्त्राी तथा पर-पुरूष से भोग-विलास करते हैं। आप अपनी विवाहित पत्नी से भोग-विलास (Sex) करते हैं और अपने को उनसे श्रेष्ठ मानते हो तो यह विचार करो कि यदि स्त्राी मिलने करने
से सब भ्रष्ट हो जाते हैं तो आप भी तो स्त्राी या पुरूष से मिलन करते हो। जैसे अग्नि अपनी हो चाहे अन्य की, यदि हाथ दोगे तो जलोगे ही। अपनी अग्नि कोई बचाव नहीं करती। इस प्रकार विचार कर अपने कर्मों को देखो। तब दूसरे से कहो।
व्यभीचार यानि दुराचार वह है जिसमें स्त्राी-पुरूष स्वइच्छा से मिलन (sex) करते हैं जो प्रत्येक सभ्य समाज की प्रतिष्ठा के विरूद्ध है। यह बलात्कार नहीं है, व्यभीचार कहा जाता है। यह मानव समाज पर कलंक है।
बलात्कार वह है जो किसी लड़की या स्त्राी से उसकी सहमति के बिना बलपूर्वक संभोग पुरूष द्वारा किया जाता है। वह नारी के लिए अभिशाप है। समाज के लिए अति पीड़ादायक तथा शर्मनाक है जो क्षम्य नहीं है। उसे दंडित किया जाना चाहिए। सुधरने के लिए भी सजा के दौरान अच्छे विचारों की पुस्तक तथा सत्संग सुनाए जाऐं। उस व्यक्ति को चाहिए कि अपनी गलती को सार्वजनिक करे जिससे समाज के अन्य सिरफिरों को नसीहत लगे। उनकी रूह काँप जाए। उनको
पता चले कि जरा-सी चूक से जीवन नष्ट हो जाता है। समाज में स्वयं तो मुँह दिखाने लायक रहता ही नहीं, माता-पिता, भाई-बहन तथा कुल के लोगों का सिर भी शर्म से ���ीचा कर देता है। समाज में उनका जीना भी दुस्वार हो जाता है।
व्यभीचारी भी समाज में अपने कुल को लज्जित करता है। समाज को बिगाड़ता है। यदि वे (स्त्राी-पुरूष) परमात्मा के मार्ग पर लग जाते हैं तो सुधर भी जाता है।
एक समय एक औरत को किसी गाँव में पीटा जा रहा था। उसी समय एक महात्मा जी वहां आए। उन्होंने उस अबला का कसूर (दोष) पूछा तो पता चला कि यह दुराचारिणी (व्याभिचारिणी) है। तब महात्मा जी ने कहा कि मैं बताता हूँ इसको कैसे सजा देनी है। सब ने कहा बताओ दाता।
महात्मा जी ने कहा सब एक-एक पत्थर अपने-2 हाथ में उठाओ तथा बारी-बारी इसको मारना है।
परंतु पत्थर वह मारे जिसने यह पाप कभी भी न किया हो और आगे कभी भी न करे। यदि ऐसा हो, तो मारे, नहीं तो खैर नहीं है। देखते ही देखते सभी के हाथों से पत्थर छूट गए तथा अपने-अपने घर को चले गए।
( अब आगे अगले भाग में)
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आध्यात्मिक जानकारी के लिए आप संत रामपाल जी महाराज जी के मंगलमय प्रवचन सुनिए। संत रामपाल जी महाराज YOUTUBE चैनल पर प्रतिदिन 7:30-8.30 बजे। संत रामपाल जी महाराज जी इस विश्व में एकमात्र पूर्ण संत हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन है अविलंब संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
Tumblr media
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
14 notes · View notes
itstacharya · 24 days
Text
निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाट अर्थतन्त्र गतिशील हुन्छ- प्रधानमन्त्री
काठमाडौँ । प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ले निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाटै अर्थतन्त्रलाई गतिशील बनाउन सकिने बताएका छन् । नेपाल उद्योग परिसङ्घको २१ औँ वार्षिकोत्सव समारोहका अवसरमा प्रधानमन्त्री प्रचण्डले निजी क्षेत्रको मनोबल बढाउन सरकार प्रतिबद्ध रहेको स्पष्ट पारे । “अर्थतन्त्रको सुधारका लागि सरकार गम्भीर छ,” प्रधानमन्त्री प्रचण्डले भने, “निजी क्षेत्रसँगको सहकार्यबाटै अर्थतन्त्रलाई गतिशील…
View On WordPress
0 notes