Tumgik
#interestingindian
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
इतिहास की अगर बात करें तो 3 मार्च को भारत के सबसे महान उद्योगपतियों में शुमार जमशेदजी एन टाटा का जन्म 1839 में हुआ था. जमशेदजी टाटा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अंग्रेजों से भारत के अपमान का बदला लेने के लिए मुंबई में ताज होटल का निर्माण करवाया था जो आज के वक्त में देश के सबसे मशहूर होटलों में शुमार हैं. इसके अलावा आज के दिन से जुड़ी कई और घटनाएं हैं जैसे- 1575 : मुग़ल बादशाह अकबर ने तुकारोई की लड़ाई में बंगाली सेना को हराया। 1919 : मराठी के प्रसिद्ध लेखक हरि नारायण आप्टे का निधन। 1943 : महात्मा गांधी ने 21 दिन से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया। 1966 : बीबीसी ने अगले वर्ष से रंगीन टेलीविजन प्रसारण की अपनी योजना का ऐलान किया। 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर हथियारबंद लोगों ने गोलियाँ चलाईं। 3 मार्च 2006 को श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए अपना 1000वां अन्तरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया था। #TheIndianness #InspiringIndian #InterestingIndian #Pakistan #lahore #ShriLanka #JamshedjiTata #RatanTata #IndianHistory #HistoryOfIndia #WorldHistory #History #IndianFacts https://www.instagram.com/p/CpUSWJCrupN/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
भारत के ‘डोसा किंग’ ( Dosa king) के नाम से मशहूर प्रेम गणपति (Prem Ganpati) तमिलनाडु राज्य के तूतीकोरिन जिले के नागलपुरम के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन आज के वक़्त में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से खुद को इतना सफल बना लिया है कि आज वह भारत के बङे व्यवसायियों में से एक बन गए हैं। प्रेम गणपति पर बहुत कम उम्र में ही अपने सात भाई-बहनों और माता–पिता की भी जिम्मेदारी थी। जिसके चलते उन्होंने पढाई छोड़कर बहुत कम उम्र में ही कमाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने माहीम की एक बेकरी में 150 रुपए में बर्तन ���ोने का भी काम किया.. 2 साल तक काम करने के बाद उन्होंने साल 1992 में अपना व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। और वह व्यवसाय वाशी रेलवे स्टेशन के सामने इडली-डोसा बेचने का था। काम को बढ़ाने के लिए प्रेम ने अपने दो भाइयों मुरुगन और परमशिवन को मुंबई बुला लिया। कुछ ही समय में प्रेम द्वारा बनाया गया खाना फेमस होने लगा। आपको बता दें कि कड़ी मेहनत से प्रेम ने साल 1997 में वाशी में 50 हजार डिपॉजिट और 5 हजार महीने के किराए पर एक रेस्तरां खोल दिया। रेस्तरां का नाम “प्रेम सागर डोसा प्लाजा” रखा गया। जिसके बाद साल 2003 में थाणे के वंडर मॉल में प्रेम का पहला फ्रैंचाइजी आउटलेट खुला, जिसका नाम ‘डोसा प्लाजा’ रखा गया था। आपको बता दें कि वर्तमान में डोसा प्लाजा की देश और विदेश का मिलाकर करीब 70 आउटलेट हैं। मुंबई से शुरु होकर प्रेम का डोसा न्यूजीलैंड, दुबई और ओमान तक पहुंच चुका है। #TheIndianness #DosaPlaza #PremSagar #PremSagarDosaPlaza #InspiringIndian #InterestingIndian #IndiaInStories #IndianStories #InspiringStories #IndianHistory #DosaBusiness #DosaStartups #StartupsOfIndia #DosaFood #SouthIndianFood https://www.instagram.com/p/CpSaeGhK17a/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
इस समय एक रिक्शा चालक के बेटे की IAS बनने की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके पीछे वजह है इस कहानी पर बनने वाली फिल्म.. जिसका नाम ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ रखा गया है. ये फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी साल 2006 में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले बिहार के गोविंद जायसवाल की है. पिता एक रिक्शाचालक थे और काफी संघर्ष करने के बाद मेहनत के दम पर गोविंद ने सफलता हासिल की.. बता दें कि गोविंद जायसवाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से की. इसके बाद वाराणसी में हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. आगे साल 2004-05 में UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने का फैसला लिया. उनके पिता ने रिक्शा चलाकर बेटे को पढ़ाया. पैसा भेजने के लिए कई बार भूखे रह जाते थे. अपने घाव का इलाज तक नहीं कराया, लेकिन तमाम मुसीबतों को झेलने के बावजूद बेटे को पढ़ाते रहे.. दरअसल, गोविंद के बचपन में ही उनकी मां चल बसी थीं. पिता ने ही इनका लालन पोषण किया.. गोविंद के सपने के आगे गरीबी रुकावट बनी. और साल 2006 में अपने प्रथम प्रयास में ही UPSC क्लियर कर दूसरों के लिए मिसाल बन गए.. #TheIndianness #UPSC #GovindJaiswal #IASGovindJaiswal #InspiringIndian #InterestingIndian #InterestingStories #Rikshaw #DilliAbDoorNahin #TheIndianStory https://www.instagram.com/p/CpPjrIAKp4Z/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
इतिहास में 27 फरवरी का दिन एक दुखद घटना के रूप में दर्ज है। दरअसल 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी थी और इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी। अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रेन में सवार लोग हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे। घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई और जान-माल का भारी नुकसान हुआ। हालात इस कदर बिगड़े कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनता से शांति की अपील करनी पड़ी। इसके अलावा आज ही के दिन 1854 में झांसी पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब्जा कर लिया था 1931 : देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मार ली। 1953 : अंग्रेजी भाषा को आने वाली पीढ़ियों के लिए आसान बनाने के इरादे से ब्रिटेन की संसद में 'स्पैलिंग बिल'' का प्रस्ताव पेश किया गया 2009 : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐलान किया कि इराक से अगस्त, 2010 तक तमाम लड़ाकू सेनाओं को हटा लिया जाएगा और शेष सैनिक 2011 के अंत तक स्वदेश लौट जाएंगे। 2010 : चिली में 8.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप और सुनामी से तटीय इलाकों में भारी तबाही। #TheIndianness #InspiringIndian #InterestingIndian #Earthquake #Gujarat #SabarmatiExpressTrain #Ayodhya #IndianHistory #historyOfIndia #historyOfWorld https://www.instagram.com/p/CpKAZrZrSmq/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
कोलकाता में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने एक छात्रा के लिए कुछ ऐसा किया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कोलकाता पुलिस ने फ़ेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कैसे एक पुलिस अधिकारी ने उस छात्रा की मदद की, जो अपने एग्जाम सेंटर तक ना पहुंच पाने के कारण परेशान थी. कोलकाता पुलिस के आधिकारिक हैंडल से फेसबुक पर युवा छात्रा और इंस्पेक्टर की दो तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिनकी पहचान हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के ओसी सौविक चक्रवर्ती के रूप में हुई है. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि, "आज लगभग 11.20 बजे इंस्पेक्टर सौविक चक्रवर्ती, ओसी हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड, राजा कटरा के पास स्ट्रैंड रोड पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़की रो रही है और लोगों से मदद मांग रही है."बताया गया कि लड़की एग्जाम सेंटर के एड्रेस को समझ नहीं पाई और गलत पते पर पहुंच गई. उसके साथ उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं था और अकेले होने के कारण वो एग्जाम सेंटर का रास्ता भटक गई. उसे रोता देख पुलिसकर्मी ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा तो पाया कि वह एक माध्यमिक स्कूल की परीक्षार्थी थी और उसका एग्जाम सेंटर श्यामबाजार में आदर्श शिक्षा निकेतन में था. वह एनएस रोड पर रहती है और अकेली ही परीक्षा देने जा रही है. पुलिसकर्मी को जैसे ही लड़की की स्थिति के बारे में पता चला, उन्होंने अपने आधिकारिक वाहन में छात्रा को बैठाया और ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ग्रीन कॉरिडोर सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया. इस तरह पुलिसकर्मी ने एकदम समय पर छात्रा को परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया जिस ���जह से उसकी परीक्षा छूटते छूटते बच गई. #TheIndianness #InspiringIndian #interestingIndian #ControlRool #PoliceControlRoom #HelpingPeople #WestBengal #Kolkata #TrafficControlRoom #ExamCentre #Education #Educated #ExamHall https://www.instagram.com/p/CpIBzm0KQEB/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
देश और दुनिया में 25 फरवरी के दिन कई ऐसी घटनाएं दर्ज हैं जिनका जिक्र हर साल होता है. मगर जब भी क्रिकेट की बात आती है तो 25 फरवरी को एक महान बल्लेबाज की पुण्यतिथि के तौर पर याद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के मशहूर बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 25 फरवरी 2001 को अपनी अंतिम सांस के साथ दुनिया को अलविदा कहा था. आपको बता दें कि सर डोनाल्ड जार्ज ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत से 6,996 रन बनाए। उनकी रनसंख्या के आंकड़े को भले ही बहुत से बल्लेबाजों ने पार कर लिया हो, लेकिन उनके औसत को आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है। ब्रैडमैन के निधन के अलावा आज का दिन औऱ भी कई कारणों से महत्वपूर्ण है 1760 : लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस आया। 1894 : आध्यात्मिक गुरु, सूफी, वेदांत और रहस्यवादी दर्शन से प्रभावित मेहर बाबा का जन्म। 1956 : सोवियत राष्ट्रपति निकिता क्रुशचेव ने कम्युनिस्ट पार्टी में एक सनसनीखेज भाषण में जोसेफ स्तालिन की निंदा करते हुए उन्हें बर्बर तानाशाह बताया। 1988 : भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाले देश में बने पहले प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी का सफल परीक्षण किया। 1995 : असम में ट्रेन में दो बम फटने से सेना के कम से कम 22 जवान और पांच असैनिकों की मौत #TheIndianness #InspiringIndian #InterestingIndian #DonBradman #IndianHistory #AustralianCricketer #WorldHistory #History #HistoryFacts #FactsOfIndianHistory https://www.instagram.com/p/CpEvLnfqGC9/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
इतिहास में 24 फरवरी की तारीख 'एप्पल' के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के जन्मदिन के रूप में दर्ज है। 1955 में इसी दिन उनका जन्म हुआ था. जॉब्स के बारे में एक खास बात यह है कि उन्हें बौद्ध धर्म बहुत आकर्षित करता था.. उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगोन में रीड कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 1974 में एक कंपनी में वीडियो गेम डिजाइनर के तौर पर नौकरी शुरू की और पैसा जमा करना शुरू किया ताकि भारत जाकर बौद्ध धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें.. देश दुनिया के इतिहास में 24 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है- 1483 : भारत के पहले मु्गल बादशाह बाबर का जन्म आज ही के दिन हुआ था.. जिसका पूरा नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था.. 1739 : ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में मात दी.. 1942 : नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया.. 1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म.. 1983 : असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत। 1961 : मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया। #TheIndiannness #InspiringIndian #Tamilnadu #Madras #Assam #jailalita #InterestingIndian #IndianHistory #HistoryOfIndia #HistoryOfWorld #WorldHistory #SteveJobs #Apple #AppleFounder https://www.instagram.com/p/CpCT1YyKDYI/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की मौत के बाद उसका मंदिर बना डाला और अब उसकी पूजा करता है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शख्स की पत्नी का कोविडकाल में निधन हो गया था. पत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए पति ने ये मंदिर बनाया है. न केवल ये शख्स बल्कि उनके बच्चे भी दिवंगत महिला की पूजा करते हैं. ये मामला शाजापुर जिले में सांपखेड़ा गांव का है.जहां पति ने पत्नी की 3 फीट की बैठी हुई प्रतिमा स्थापित की. उस प्रतिमा को रोज साड़ी पहनाई जाती है. #TheIndianness #InspiringIndian #InterestingIndian #IndiaInStories #IndianStories #MadhyaPradesh #Covid19 #AnokhaBhaarat #Temple #TempleForWife #Love #IndiaInLoveStories https://www.instagram.com/p/Co9dLj0pQW-/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
जब कोई महिला गर्भवती होती है तो उसकी गोद भराई की रस्म की जाती है. इसमें आमतौर पर महिलाएं ही शामिल होती है.. लेकिन हाल फिलहाल में तमिलनाडु के एक गांव में 500 लोगों ने एक अनोखी गोद भराई की रस्म में हिस्सा लिया.. ये रस्म अनोखी इसलिए रही क्योंकि किसी महिला की नहीं बल्कि एक गाय की गोदभराई थी. यहां के कल्लाकुरिची ज़िले के संकरापूरम गांव में किसी महिला की नहीं बल्कि एक गर्भवती गाय की गोद भराई हुई. अम्शावेनी नामक गाय को अच्छे से सजाया गया था और उसकी गोद भराई भी वैसे ही की गई जैसी महिलाओं की होती है.. अम्शावेनी की गोद भराई में 500 से ज़्यादा लोग, खासतौर पर महिलाएं शामिल हुई.. अरुथारुम थिरुपूरासुंदरी अम्माई मंदिर ट्रस्ट अम्शावेनी की देखभाल करता है. ये मंदिर मेलापट्टू नामक गांव में है.. आपको बता दें कि भारत में गाय को मां के समान माना जाता है. जबकि पशु प्रेमियों की भी देश में कमी नहीं है.. लोग अक्सर ऐसा कुछ करते देखे जाते हैं जिनमें पशु प्रेम झलकता है.. #TheIndianness #InspiringIndian #InterestingIndian #InterestingStories #MelapattuVillage #VillageStory #Amshaveni #Tamilnadu #Babyshower #Cow #IndianStory #TheIndianStory #IndiaInstory https://www.instagram.com/p/CozP6QLJeBq/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup के पहले ही मैच में भारत ने कमाल कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को हरा कर जीत से आगाज़ किया है.. बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक ओवर पहले सात विकेट से यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की तरफ़ से मैच में जेमाइमा ने ये जिताऊ पारी खेली.. तीसरे नंबर पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. ऋचा घोष ने 20 गेंद में धुआंधार 31 रन बनाए. वहीं जेमिमा ने 19वें ओवर में फातिमा सना को तीन चौके लगाए.. खास बात ये है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत पर पूरा देश खुशी मना रहा है कई दिग्गज व महान खिलाड़ियों ने भी टीम को उनकी जीत की बधाई दी है. #TheIndianness #InspiringIndian #WomenT20WorldCup #SouthAfrica #PakistanIndia #IndiaVSPak #InspiringStories #InterestingIndian #IndianWomenCricketers #ProudMomentForIndia https://www.instagram.com/p/CopFtCRpOHK/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
@rallyracersarah सारा कश्यप.. भारत की पहली औऱ इकलौती महिला रेसर.. जिन्होंने हिमालयन रेस को खत्म कर इतिहास रचा है. उन्हें दुनिया की क्रॉस कंट्री रैली रेसर के तौर पर जाना जाता है.. क्रॉस कंट्री रैली रेसिंग को दुनिया की सबसे कठिन रेस माना जाता है जिसमें शामिल होना दुनिया के हर रेसर का सपना होता है इसके बाद दूसरे नंबर पर हिमालय में होने वाली रेस है. इसका अल्टीट्यूड के अलावा पहाड़ी भी इसका काफ़ी चुनौतीपूर्ण हिस्सा होता है. बहुत ही अनप्रिडिक्टिबल रास्ता होता है. और खास बात ये है कि सारा कश्यप पहली भारतीय महिला रेसर है जिसने हिमालयन रेस को पूरा किया है. और तो और सिर्फ 4 सालों में उन्होंने इस सफर को पूरा कर सबको हैरान कर दिया है. उनके इस सफर के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्हेँ इस दौरान कई तरह की इंजरी का सामना करना, लोगों के ताने सुनने पड़े मगर उन्होंने बिना हार माने अपने इस सफर में सफलता हासिल की.. #TheIndianness #InspiringIndian #SaraKashyap #SuperStree #FirstIndianWomanRallyRacer #HimalayanRallyRace #CrossCountryRallyRace #InspiringStories #InterestingIndian #IndianStories #IndiaInStories https://www.instagram.com/p/Cm8zHlxqYeC/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
acropolismediainc · 2 years
Photo
Tumblr media
When Baljeet Kaur scaled Mt Lhotse, the fourth highest mountain in the world at 8,516 meters, early on Sunday, the 27-year-old from Himachal Pradesh ensured that her name is etched in the record books for posterity as she became the only Indian mountaineer to scale four 8,000-metre peaks in less than a month. Baljeet scaled Mt Lhotse only a day after she had scaled Mt Everest, the highest peak in the world standing tall at 8,848.86 m. #BaljeetKaur #MtLhotse #mountain #World #InspiringIndian #InterestingIndian #TheIndianness #HighestPeak #WorldStandingTall #HimachalPradesh https://www.instagram.com/p/CeGH0LhsKPf/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes