Tumgik
#iasgovindjaiswal
acropolismediainc · 1 year
Photo
Tumblr media
इस समय एक रिक्शा चालक के बेटे की IAS बनने की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसके पीछे वजह है इस कहानी पर बनने वाली फिल्म.. जिसका नाम ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ रखा गया है. ये फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी साल 2006 में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बनने वाले बिहार के गोविंद जायसवाल की है. पिता एक रिक्शाचालक थे और काफी संघर्ष करने के बाद मेहनत के दम पर गोविंद ने सफलता हासिल की.. बता दें कि गोविंद जायसवाल ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से की. इसके बाद वाराणसी में हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. आगे साल 2004-05 में UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने का फैसला लिया. उनके पिता ने रिक्शा चलाकर बेटे को पढ़ाया. पैसा भेजने के लिए कई बार भूखे रह जाते थे. अपने घाव का इलाज तक नहीं कराया, लेकिन तमाम मुसीबतों को झेलने के बावजूद बेटे को पढ़ाते रहे.. दरअसल, गोविंद के बचपन में ही उनकी मां चल बसी थीं. पिता ने ही इनका लालन पोषण किया.. गोविंद के सपने के आगे गरीबी रुकावट बनी. और साल 2006 में अपने प्रथम प्रयास में ही UPSC क्लियर कर दूसरों के लिए मिसाल बन गए.. #TheIndianness #UPSC #GovindJaiswal #IASGovindJaiswal #InspiringIndian #InterestingIndian #InterestingStories #Rikshaw #DilliAbDoorNahin #TheIndianStory https://www.instagram.com/p/CpPjrIAKp4Z/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes