Tumgik
#bsestockmarket
esytes69 · 3 years
Text
Share Market As we speak : मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 15,800 से नीचे आया
Tumblr media Tumblr media
शेयर बाजारों में फ्लैट ओपनिंग, शुरुआती कारोबार में गिरावट.नई दिल्ली: Inventory Market Updates : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में फ्लैट ओपनिंग हुई है. एशियाई बाजारों से घरेलू बाजार को मिले-जुले संकेत मिले हैं. शुरुआती कारोबार में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. निफ्टी 50 अपने साइकोलॉजिकल लेवल 15,800 से नीचे आ गया है. ओपनिंग में सेंसेक्स 7.06 अंक या 0.01% चढ़कर ृृ52742.65 पर खुला. वहीं, निफ्टी में 6.40 अंक या 0.04% की गिरावट आई और इंडेक्स 15808.30 पर खुला. यह भी पढ़ेंसुबह 10.01 पर सेंसेक्स में 175.71 अंकों यानी 0.33% की गिरावट आई थी और इंडेक्स 52,559.88 के लेवल पर था. इस दौरान निफ्टी 15,764.00 के लेवल पर 50.70 अंकों यानी 0.32% की गिरावट लेकर बना हुआ था.सेंसेक्स के 12 शेयर ही हरे निशान में खुले थे और निफ्टी के 11 सेक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. FMCG इंडेक्स में 0.65 फीसदी की तेजी आई थी. आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और ऑटो में भी ओपनिंग में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा था.सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई. इसके अलावा पावरग्रिड, एलएंडटी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस लाल निशान में थे.एशियाई बाजारों में MSCI पर एशिया पैसिफिक के शेयरों में 0.11 फीसदी की गिरावट आई. ऑस्ट्रेलिया के ASX/200 इंडेक्स में 0.76 फीसदी और निक्केई में 0.91 फीसदी की गिरावट आई. कॉस्पी 0.39 फीसदी गिरा था और चीनी स्टॉक में 1.06 की गिरावट दर्ज हुई थी.पिछले सत्र में सेंसेक्स 189.45 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,735.59 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 45.65 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 15,814.70 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,658.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.(भाषा से इनपुट के साथ) Read the full article
0 notes