Tumgik
#कोविड19 के केस
mwsnewshindi · 2 years
Text
दिल्ली में आज कोरोना के 75 नए मामले सामने आए, कोई मौत नहीं
दिल्ली में आज कोरोना के 75 नए मामले सामने आए, कोई मौत नहीं
छवि स्रोत: पीटीआई इसने बुधवार को 1.14 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 123 मामले दर्ज किए। हाइलाइट दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के 75 नए मामले सामने आए और कोई मौत नहीं हुई राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मकता दर 1.1 प्रतिशत दर्ज की गई पिछले दिन किए गए 6,822 परीक्षणों से नए मामलों का पता चला था शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newsaryavart · 4 years
Text
कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में 2487 नए केस, 83 लोगों की मौत; संक्रमितों का आंकड़ा 40,000 के पार
कोरोना वायरस: देश में 24 घंटे में 2487 नए केस, 83 लोगों की मौत; संक्रमितों का आंकड़ा 40,000 के पार
[ad_1]
Tumblr media
भारत में रविवार तक कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट किए जा चुके हैं. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. देश में अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
View On WordPress
0 notes
ihlnews · 3 years
Text
UP corona Update: नए केस कम, ठीक होने वाले बढ़े, 24 घंटे में कोरोना के 17,775 मामले, 281 की मौत
UP corona Update: नए केस कम, ठीक होने वाले बढ़े, 24 घंटे में कोरोना के 17,775 मामले, 281 की मौत
लखनऊ : उत्तर प्रदेश से राहत वाली खबर है l यहां पर कोरोना के नए केस (New Cases Of Corona) कम हुए हैं और ठीक होने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है l पिछले 24 घंटे में कोविड19 (COVID19) के 17,775 नए मामले सामने आए हैं, वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19,425 हो गई है, जो अस्पताल डिस्चार्ज हुए हैं l जबकि 281 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है. प्रदेश के अपर मुख्य स्वास्थ्य…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
disuv · 3 years
Text
समय कम है फिर भी आनंद ! कैसे ?
दिल्ली/13-04-2021
कुंभ मेला का आयोजन विशाल है । बहुत ही पौराणिक परंपरा है जिसे सनातनी सदियों से निभाते आ रहे हैं । मुझे परंपरा से कोई वैर नही ना ही कोई सरोकार है । परंपरा को सम्मान करना एक सांस्कृतिक लगाव है जो जीते जी रहेगा । इसमें किसी तर्क और विचार के लिए कोई भी छिद्र कम से कम मैं नही बना पाऊंगा ।
मैं तो बस हर उस बात के प्रति ज़िमेदारी हर्षपूर्वक लेना पसंद करता हूँ जो समाज के लिए स्वर्णशिखर के समान है । समाज निर्माण में बहुत अधिक करने और सोचने की जरूरत नही है । एक व्यक्ति स्वंय को सटीकता से माप ले तो यही सर्वोत्तम है । किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ सामाजिक व्यवहार और कुशलता में दक्षता हासिल कर लेने की घटना ही स्वस्थ समाज का निर्माण है ।
विगत दो साल से संपूर्ण जगत में अमावस्या है जिसे हम कोविड19 के नाम से जानते हैं । इस धरा पर मनुष्य जाति ने बहुत कुछ हासिल कर लिया है । शायद ही किसी और युग मे आज की तरह सूख-सुविधाएं रही होगी जिस तरह से आज हमारे पास है । ये सच है कि विज्ञान अब चरम पर है । एक मनुष्य को जीने के लिए लगभग आवश्यता से भी अधिक उपकरण उपलब्ध है । कंदरा, गुफा, जंगल से गुजरते हुए हम आज यहाँ तक पहुँच चुके हैं जहाँ कोई किसी से अनभिज्ञ नही । कौन कहाँ पर और किस कोने में बैठा है , पलक झपकते ही हम जान सकते हैं। यह एक क्रांति है , और मेरी समझ के अनुसार ऐसा पहले कभी नही हुआ ।
मैं चाहता हूँ कि जैसे वैज्ञानिकों ने अथक प्रयास से विश्व को आधुनिक बनाया है ठीक ठीक वैसे ही सामान्यजन ,जो बहुसंख्यक हैं, भी अपनी अपनी ज़िमेदारी को समझें और श्रेष्ठ मनुष्य का निर्माण करें जिससे कि मानसिक विचारधारा में भी बदलाव हो सके और आधुनिकता के साथ विचार प्रगट कर सके ।
अभी मानसिक विचारधारा पौराणिक है जबकि उपकरण आधुनिक । दोनों के बीच तालमेल नही है , और तभी अधिक अलगाववाद मनुष्य अबतक झेल रहा है । एकबार तालमेल बैठ जाये तो सदियों की खाई एक क्षण में भर जायेगी ।
मैं कुंभ मेला में दृश्य को देख रहा था । बस कल्पना कर रहा था कि यदि विज्ञान और मनुष्य दोनों के बीच तालमेल होता तो कम से कम इस विपतिकाल मे यह दृश्य देखने को नही मिलता । अब देखिए इस दृश्य को - करोना का कहर भारत मे सबसे अधिक है फिर भी गंगा में डुबकी लगाने लाखों लोग पहुँच गये । क्या विज्ञान और इंसान में तार्किक रूप से कोई समानता है ? विज्ञान के अनुसार वायरस जानलेवा है और सभी को घर मे या नियम पालन करना चाहिए लेकिन बात पौराणिक है , बात संस्कृति की है तो प्राचीनकाल को ही प्रमुखता देंगे । है ना खाई ! अब इसको क्या कहियेगा - आधुनिक इंसान , आधुनिक समाज या प्राचीन समाज ! यहाँ तो विज्ञान का कोई महत्व ही नही है ।
Tumblr media
इस तरह से तो हम कभी भी आनेवाले नस्लों को आधुनिक विचार नही दे पाएंगे जिसका परिणाम भी वही होगा जो अभी है । हमें मानसिक तौर पर भी आधुनिक होना पड़ेगा तभी एक सभ्य समाज की कल्पना को वास्तविक रूप हम दे पावेंगे ।
हम हवाई यात्रा तो करते हैं लेकिन फिर भी विज्ञान से वैचारिक मतभेद है । हम मोबाइल फोन की सत्यता को देख चुके हैं कि यह डिवाइस सही में दूर बैठे लोगों से ऑडियो या वीडियो के माध्यम से बातचीत करबाने में सक्षम है लेकिन घूमफिर कर वहीं प्रचीन ढांचे में पड़े रहना चाहते हैं ।
गंगा सिर्फ प्रयागराज में ही तो नही । गंगोत्री से बंगाल तक अनेको शहर से होकर बहती है । श्रद्धालु इस विपत्तिकाल में कहीं भी शाही स्नान कर सकते थे । गंगा तो वही है -पानी भी वही और गुण भी वही । फिर ये उधम मचाने की जरूरत क्यों आन पड़ी ? ठीक है कि बांग्लादेश में भी गंगा मैया हैं और वहां से बंगाल की खाड़ी से मिलती हैं लेकिन किसी ने भी तो नही कहा था कि बंग्लादेश जाकर नहाना होगा । बात तो सिर्फ स्नान की थी - और वह किसी भी भारतीय घाट पर हो सकता था । अब जो पोसिटिव केस निकल के सामने आ रहे हैं उससे कौन प्रभावित होगा । हम सब - जी हाँ - हम सब । इसी को कहते हैं- करे कोई भरे कोई !
नही इस तरह से तो भारत आगे कभी नही बढ़ सकता है । मानसिकता जबतक प्राचीन ढांचे को लेकर सामुहिक है तबतक हरेक भारतीयों को वह सबकुछ झेलना ही होगा । हमें फिर से विषयवस्तु को देखना होगा , जो प्राचीनकाल मे उस काल के हिसाब से उपयुक्त था उनमें से बहुत मात्रा में विषय अभी के लिए अनुपयुक्त है । लेकिन हम उसे उपयोग करते जा रहे हैं जो मेरी नजर में दुरूपयोग ही नही अपितु दुखदाई है ।
यदि कुंभ की बात करें तो यह एक धरोहर है जो कि संभाल कर रखने योग्य है और पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित करना अनिर्वाय है । लेकिन एक वैचारिक दृष्टिकोण को भी साथ मे रखना होगा । यदि करोना काल मे भीड़ वर्जित है तो हमें कुम्भ अलग तरीके से मनाना चाहिए था । इससे कुंभ नष्ट तो नही हो जाता । यदि हम ऐसा करते तो लोग भी सुरक्षित रहते और संस्कृति भी । पर हमने ऐसा नही किया । हम ये सोच ही नही पा रहे हैं कि समय कम है । बस वायरस को अंगूठा दिखाकर आंनद लेने में मग्न हैं । कैसे ? इसका जबाब तो वही देंगे जिनको लगता है कि सब सही हो रहा है ।
Tumblr media
0 notes
garhwaupdate · 4 years
Photo
Tumblr media
गढ़वा | गुरुवार को 11 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलें और दूसरी तरफ 75 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। जिलें में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 800 के करीब पहुंच चुकी है, जिसमें 699 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक पांच मौतें दर्ज की गई है। कोविड19 बुलेटिन झारखंड की ये रिपोर्ट है! #garhwafightscorona #CoronaUpdate https://www.instagram.com/p/CEIlpMqneSQ/?igshid=g80lk379efzm
0 notes
magahinews · 4 years
Photo
Tumblr media
*शेखपुरा सिविल कोर्ट का आज से कार्य शुरू,गाउन और कोट पहन कर नहीं आएंगे अधिवक्ता।* शेखपुरा सिविल कोर्ट आज से सुवह 6.30 से 1 बजे तक संचालित होगा। जिसकी सूचना विधिज्ञ सेवा संघ के जिला महासचिव बिनोद सिंह ने पत्र लिखकर आम अधिवक्ताओं को कोविड19 के लिए गाइड लाइन जारी किया है।अधिवक्ता ई - फाईलिंग के माध्यम से मुव्वकिल का केस की पैरवी और बहस कर सकते हैं। सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था को सख्ती से पालन करने को कहा गया है। कोर्ट परिसर अथवा इजलास में कोई भी मुव्वकिल का प्रवेश बर्जित रहेगा।
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
कोरोना का प्रकोप: कानपुर में 10 और पॉजिटिव मिले मरीज, संख्या पहुंची 219
Tumblr media
कानपुर। कोरोना ने देश में अपने पैर पसार लिये है, वही कई राज्यों में ज्यादा से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो रहे है, तो वही कई राज्यों थोड़ी राहत है, वहीं यूपी के कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, प्रशासन सख्त होने के बाद भी कोई असर नही कर रहा है, वहां 219 केस हो गये है, जो कि प्रशासन के लिये चिंता का विषय है, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की आई जांच रिपोर्ट में दस और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसमें कर्नलगंज के सात और बजरिया के तीन लोग हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 219 हो गई है, इसमें से चार की मौत और 17 ठीक हो चुके हैं। इस तरह शहर में कोरोना पॉजिटिव 198 एक्टिव केस हैं। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में भर्ती तीन कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई।
मेडिलक कॉलेज की कोविड19 लैब से सुबह की 108 और शाम में 100 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। 208 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें कर्नलगंज क्षेत्र के 80 वर्षीय दो बुजुर्ग समेत सात और बजरिया क्षेत्र के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने देर शाम बताया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब से आई जांच रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। मेडिकल टीमों को पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया है।
https://kisansatta.com/corona-outbreak-10-more-positive-patients-found-in-kanpur-number-reached-219/ #CoronaOutbreak10MorePositivePatientsFoundInKanpur, #NumberReached219 Corona outbreak: 10 more positive patients found in Kanpur, number reached 219 State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
satyakosh · 4 years
Text
Jaipur Coronavirus Updates Cases Latest News 16 May | Fifty-Five New Corona Cases as COVID Count Nears 1442 In Jaipur; Jaipur Area-Wise Corona Cases Latest News | आज 131 नए केस सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1518 हुई, अब तक 46 हजार से ज्यादा सैंपलिंग
Jaipur Coronavirus Updates Cases Latest News 16 May | Fifty-Five New Corona Cases as COVID Count Nears 1442 In Jaipur; Jaipur Area-Wise Corona Cases Latest News | आज 131 नए केस सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1518 हुई, अब तक 46 हजार से ज्यादा सैंपलिंग
जयपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट, शनिवार रात 9 बजे तक 119 नए केस 
जेल के अधीक्षक सहित 10 बंदी पहले ही संक्रमित होकर आइसोलेट हो चुके है
मुंबई और दिल्ली के बाद जयपुर जिला जेल में अधीक्षक सहित 130 बंदी संक्रमित 
दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 11:03 PM IST
जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस कोविड19 संक्रमण का खतरा बरकरार है। यहां शनिवार रात 9 बजे तक 131 नए केस सामने आए। इनमें अकेले 119 नए केस…
View On WordPress
0 notes
laluyadav123 · 4 years
Text
गोंडा: देर रात आई रिपोर्ट में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, जनपद में कुल 7 मरीज
गोंडा: देर रात आई रिपोर्ट में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, जनपद में कुल 7 मरीज
गोण्डा।जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ कर सात हो गई है। दो एक्टिव केस पहले से थे। सोमवार रात आई रिपोर्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले पांचों केस को पंडरी कृपाल के कोविड19 लेवल 1 हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में चार हलधरमऊ व एक खरगूपुर क्षेत्र के है।पॉजिटिव आये सभी मरीज पहले से ही आइसोलेटेड है।सीएमओ डा मधु गैरोला ने बताया…
View On WordPress
0 notes
newsaryavart · 4 years
Text
Coronavirus Live Updates: देश में 40,000 से ज्यादा हुए कोरोना वायरस के केस, 24 घंटे में 83 लोगों की मौत
Coronavirus Live Updates: देश में 40,000 से ज्यादा हुए कोरोना वायरस के केस, 24 घंटे में 83 लोगों की मौत
[ad_1]
नई दिल्ली. देश में कोविड-19 के अब तक कुल 40,263 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 28,070 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1306 हो गया है. देश में अब तक 10,887 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
देश भर में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का तीसरा…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Work week Reduced: कोरोना संकट के बीच फूड डिलीवरी एप स्विगी के स्टाफ को मिली है यह खुशखबरी Divya Sandesh
#Divyasandesh
Work week Reduced: कोरोना संकट के बीच फूड डिलीवरी एप स्विगी के स्टाफ को मिली है यह खुशखबरी
नई दिल्ली एप स्विगी (Swiggy) ने घोषणा की है कि मई में उसके स्टाफ को हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही देश की प्रमुख फूड डिलीवरी एप ने अपने स्टाफ को यह भी सुविधा दी है कि वह हफ्ते में किन चार दिनों में काम करना चाहते हैं, इसका भी चुनाव वे खुद कर सकते हैं। रेडी टू ईट फूड डिलीवर करने वाली देश की प्रमुख कंपनी ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण (covid infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस हिसाब से अपने स्टाफ को राहत पहुंचाना उसकी जिम्मेदारी है। स्विगी (Swiggy) ने कहा है कि शारीरिक और मानसिक रूप (physical and mental well-being) से अपने स्टाफ का ध्यान रखने की जिम्मेदारियों के तहत उसने यह फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:
स्विगी के एचआर प्रमुख गिरीश मेनन ने अपने स्टाफ को लिखे एक ईमेल में कहा, “स्विगी के स्टाफ ने काफी मेहनत की है और हम उनका सम्मान करते हैं। देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हमने मई में अपने स्टाफ के लिए 4 दिन का कामकाजी हफ्ता () रखने का फैसला किया है।”
कामकाजी दिन चुनने की आजादी इसके साथ ही इस मेल में लिखा गया है कि स्विगी (Swiggy) के स्टाफ यह फैसला कर सकते हैं कि वह हफ्ते में किन चार दिनों में काम करना चाहते हैं। इसके बाद बाकी बचे 3 दिन में वे आराम कर सकते हैं, खुद की देखभाल कर सकते हैं और अपने परिजनों एवं दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। स्विगी के एचआर प्रमुख ने इस मेल में लिखा, “जैसा कि आप लोगों को पता है, हमने एक कोविड टास्क फोर्स (covid task force) बनाया है। हम और अधिक लोगों को इसमें शामिल कर बेहतर काम कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्रेक के दिनों में कोविड टास्क फ़ोर्स में सेवा देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।”
कोविड संकट के दौर में मदद फूड डिलीवरी करने वाली देश की बड़ी कंपनी ने महामारी सपोर्ट मशीनरी (pandemic support mechanism) और इमरजेंसी सपोर्ट टीम (emergency support team) भी बनाई है। यह संकट के दौर में स्विगी के स्टाफ की मदद कर सकती है। इसके लिए एक एप डेवलप किया गया है जिसका नाम स्विगी शील्ड एप है। इसके साथ इम्पलॉई सपोर्ट के लिए एक हॉटलाइन भी शुरू किया गया है। कोविड19 सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से कंपनी के स्टाफ अस्पताल के आईसीयू बेड, प्लाज्मा और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एंबुलेंस सपोर्ट आदि की भी मदद ले सकते हैं। फूड डिलीवरी कंपनी ने इस तरह की इमरजेंसी सेवा के लिए अपने पार्टनर के नेटवर्क, स्वयंसेवक और हेल्थकेयर कंपनियों से साझेदारी की है।
इलाज का खर्च स्विगी उठाएगी फूड डिलीवरी एप स्विगी ने अपने स्टाफ के लिए ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन (online doctor consultation) और मेडिकल सपोर्ट (medical support) की सुविधा भी शुरू की है। यह सुविधा उन स्टाफ के लिए है जो होम क्वारंटाइन में महामारी से रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। इसमें स्विगी (swiggy) के स्टाफ को होम आइसोलेशन और या क्वारंटाइन केयर कवरेज जैसी सुविधा मिल रही है। स्विगी ने इस पर आने वाले खर्च को रीइंबर्स करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही अगर कंपनी के किसी स्टाफ या उनके परिजन को अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत पड़ती है तो वह खर्च भी कंपनी उठाएगी। स्विगी ने अपने स्टाफ या उनके परिजनों के लिए क्वारंटाइन की अवधि में जरूरी नर्सिंग सपोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अगर स्विगी के 2 स्टाफ एक साथ रहते हैं और उनमें से कोई एक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है तो दूसरे स्टाफ के लिए self-quarantine सुविधा की कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
0 notes
everythingbychoice · 4 years
Link
दो दिन से मिलिट्री अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय युवती की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि शंका मिटाने के हम ऐसे मामलों में सैंपल जांच के लिए भेजते हैं। अभी शव को कैंट सिविल की मोर्चरी में रखा गया है। बताते हैं कि युवती को बुखार की शिकायत के बाद भर्ती कराया था। कैंट अस्पताल के सैंपल टीम के नोडल अधिकारी डॉ. शील पजनी के मुताबिक मरीज की हिस्ट्री आर्मी अस्पताल में ही है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को दिया जाएगा। 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले-उपचार देने की बजाय कोरोना टेस्ट में उलझाए रखा : स्टाफ रोड पर सिया वाटिका के पास रहने वाले 78 वर्षीय नरेश अग्रवाल की शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। उनको कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी। परिवार सदस्य बुधवार ही उन्हें पंचकूला अलकेमिस्ट अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे, मगर वहां डॉक्टरों ने यह कहकर भर्ती करने से इंकार कर दिया कि पहले कोरोना टेस्ट कराकर लाओ। नरेश अग्रवाल के बेटे संदीप अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता का पहले भी अलकेमिस्ट अस्पताल से इलाज चल रहा था। लॉक डाउन के दौरान उनके पिता की तबीयत खराब हुई तो कार में लेकर पंचकूला अस्पताल गए थे। वहां भर्ती नहीं किया तो वीरवार दोपहर बाद कैंट सिविल अस्पताल में पिता का कोरोना टेस्ट कराने गए, लेकिन स्टाफ ने शुक्रवार सुबह आने को कहा। शुक्रवार सुबह ही तबीयत बिगड़ गई। फिर सिविल अस्पताल लेकर गए गए। कैथ लैब में भर्ती किया। संदीप अग्रवाल ने बताया कि यदि पंचकूला में ही पिता को एडमिट कर लिया जाता तो उनके पिता का जीवन बच सकता था। दूसरी तरफ कैंट सिविल अस्पताल के सैंपल टीम के नोडल अधिकारी डॉ. शील पजनी का कहना है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री या सिमटम नहीं थे। शुक्रवार को जब बुजुर्ग को लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। पता चला है कि उन्हें कुछ साल पहले 2 स्टंट लगे थे। इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखा था। वैसे भी अस्पताल में 4 बजे तक सैंपल लिए जाते हैं और किसी भी मरीज को सैंपल लेने से मना नहीं किया गया।
अब तक 1,217 सैंपल लिए, 1,066 की रिपोर्ट निगेटिव, अभी कोई एक्टिव केस नहीं
स्वास्थ्य विभाग का फोकस अब कोरोना जांच के लिए सैंपलों की संख्या बढ़ाने पर हो गया है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 140 सैंपल लिए गए। 26 मार्च को अम्बाला में कोरोना का पहला केस आने के बाद से अब तक एक दिन में इतनी संख्या में सैंपल लिए जाने का यह रिकॉर्ड है। वीरवार को 91 सैंपल लिए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। अभी तक कुल 1,217 सैंपल लिए जा चुके हैं। इस वक्त अम्बाला में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कैंट से 57, सिटी से 49, शहजादपुर से 18, नारायणगढ़ व मुलाना से 7-7 और मिलिट्री अस्पताल से 2 सैंपल लिए। 96 मोबाइल टीमों ने 29,452 लोगों की स्क्रीनिंग की। 57 में फ्लू जैसे लक्षण मिले, इनमें से 19 का कोरोना सैंपल लिए गए। कैंट व सिटी की 30 सफाई कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं।
आरोग्य सेतु एप में डेढ़ लाख रजिस्टर्ड, 3,900 ने खुद को अस्वस्थ बताया जिले में डेढ़ लाख लोगों ने आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर किया है। जिनमें से 3,900 ने खुद को अस्वस्थ घोषित किया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को ट्रैक किया। 1 मरीज टीबी से ग्रस्त मिला। किसी में भी कोविड19 के लक्षण नहीं मिले।
डॉक्टरों को फ्लू लक्षण की सूचना देनी होगी डिस्ट्रिक्ट डाइजेस्टर मैनेजमे��ट अथॉरिटी की मीटिंग हुई। जिसके बाद आईएमए को निर्देश दिए गए कि सभी प्राइवेट क्लीनिक या अस्पताल में आने वाले आईएलआई व एसएआरआई (फ्लू जैसे लक्षण) वाले मरीजों की सूचना सीएमओ ऑफिस में बिना देरी देनी होगी। सतर्कता छुट्टी से आए आर्मी जवानों की हो रही जांच
अम्बाला कैंट में आर्मी ने प्रो-एक्टिव कदम उठाते हुए आर्मी एरिया ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाए हैं। छुट्टी से या बाहर से आने वाले फौजियों के टेस्ट होंगे। सेना ने पहले ही कंटोनमेंट एरिया के कई रास्तों को ब्लॉक करके एक ही रास्ता आवागमन के लिए छोड़ा है।
अब डॉक्टर शीशे के पीछे खड़े होकर लेंगे कोरोना का सैंपल
डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा द्वारा तैयार किए गए कोरोना सैंपल कलेक्शन कियोस्क का डेमो गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने हुआ। अभी 2 सैंपल कलेक्शन कियोस्क तैयार किए गए हैं जोकि कैंट सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा। इसके बाद अन्य अस्पतालों में इन्हें लगाया जाएगा। डॉक्टरों द्वारा मरीजों का सैंपल अब सीधे सामने से लेने की बजाय कियोस्क में लगे शीशे के पीछे खड़े होकर लिया जाएगा। शीशे में रबर के दस्ताने नुमा हाथ हैं जिनमें हाथ डालकर सामने मरीज का सैंपल लिया जाएगा। डॉक्टर व मरीज के बीच शीशा रहेगा जिससे संक्रमण फैलने की संभावना घटेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27-year-old girl killed in military hospital, corona sampled for civil investigation
0 notes
sachnews · 4 years
Text
coronavirus in singapore: कोविड19 प्रसार को रोकने में कामयाब रहे सिंगापुर में कोरोना का नया वेव, एक दिन में रेकॉर्ड 1426 केस - singapire faces new wave of coronavirus outbreak, record 1426 confirm cases in 24 hours
coronavirus in singapore: कोविड19 प्रसार को रोकने में कामयाब रहे सिंगापुर में कोरोना का नया वेव, एक दिन में रेकॉर्ड 1426 केस – singapire faces new wave of coronavirus outbreak, record 1426 confirm cases in 24 hours
[ad_1]
सिंगापुर सिंगापुर में कोरोना वायरस को रोकने में वहां का प्रशासन कामयाब होता दिख रहा था जिसके बाद उसके प्रयास की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी सराहना की थी, लेकिन यहां वायरस फिर से तेजी से फैलने लगा है। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी कामगारों से बढ़ रहा है जो कि सराय में रहते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां रेकॉर्ड 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंगापुर प्रशासन ने वायरस…
View On WordPress
0 notes
garhwaupdate · 4 years
Photo
Tumblr media
गढ़वा | 15 अगस्त को गढ़वा जिला में कोविड19 बुलेटिन झारखंड के अनुसार 22 नये कोरोना पाॅजिटिव केस मिलें। जिलें में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहूंची 756 जिसमें 571 मरीज अब तक स्वस्थ हो चूके है और अन्य का इलाज जारी है। 15 अगस्त को मिलें कोरोना मरीज में खरौंधी प्रखंड, कांडी प्रखंड, रमकंडा प्रखंड और अनुमंडल बंशीधरनगर के निवासी शामिल है। सबसे अधिक रमकंडा प्रखंड के बताये जा रहें है! #garhwacoronaupdate #garhwafightscorona Garhwa Update https://www.instagram.com/p/CD7mwBNnJ9g/?igshid=g8tl3q81lodb
0 notes
news4me · 4 years
Text
coronavirus in singapore: कोविड19 प्रसार को रोकने में कामयाब रहे सिंगापुर में कोरोना का नया वेव, एक दिन में रेकॉर्ड 1426 केस - singapire faces new wave of coronavirus outbreak, record 1426 confirm cases in 24 hours
coronavirus in singapore: कोविड19 प्रसार को रोकने में कामयाब रहे सिंगापुर में कोरोना का नया वेव, एक दिन में रेकॉर्ड 1426 केस – singapire faces new wave of coronavirus outbreak, record 1426 confirm cases in 24 hours
[ad_1]
सिंगापुर सिंगापुर में कोरोना वायरस को रोकने में वहां का प्रशासन कामयाब होता दिख रहा था जिसके बाद उसके प्रयास की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी सराहना की थी, लेकिन यहां वायरस फिर से तेजी से फैलने लगा है। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी कामगारों से बढ़ रहा है जो कि सराय में रहते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां रेकॉर्ड 1426 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सिंगापुर प्रशासन ने वायरस रोकने…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Work week Reduced: कोरोना संकट के बीच फूड डिलीवरी एप स्विगी के स्टाफ को मिली है यह खुशखबरी Divya Sandesh
#Divyasandesh
Work week Reduced: कोरोना संकट के बीच फूड डिलीवरी एप स्विगी के स्टाफ को मिली है यह खुशखबरी
नई दिल्ली एप स्विगी (Swiggy) ने घोषणा की है कि मई में उसके स्टाफ को हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही देश की प्रमुख फूड डिलीवरी एप ने अपने स्टाफ को यह भी सुविधा दी है कि वह हफ्ते में किन चार दिनों में काम करना चाहते हैं, इसका भी चुनाव वे खुद कर सकते हैं। रेडी टू ईट फूड डिलीवर करने वाली देश की प्रमुख कंपनी ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण (covid infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस हिसाब से अपने स्टाफ को राहत पहुंचाना उसकी जिम्मेदारी है। स्विगी (Swiggy) ने कहा है कि शारीरिक और मानसिक रूप (physical and mental well-being) से अपने स्टाफ का ध्यान रखने की जिम्मेदारियों के तहत उसने यह फैसला किया है।
यह भी पढ़ें:
स्विग्गी के एच आर प्रमुख गिरीश मेनन ने अपने स्टाफ को लिखे एक ईमेल में कहा, “स्विगी के स्टाफ ने काफी मेहनत की है और हम उनका सम्मान करते हैं। देश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हमने मई में अपने स्टाफ के लिए 4 दिन का कामकाजी हफ्ता रखने का फैसला किया है।”
कामकाजी दिन चुनने की आजादी इसके साथ ही इस मेल में लिखा गया है कि स्विगी के स्टाफ यह फैसला कर सकते हैं कि वह हफ्ते में किन चार दिनों में काम करना चाहते हैं। इसके बाद बाकी बचे 3 दिन में वे आराम कर सकते हैं, खुद की देखभाल कर सकते हैं और अपने परिजनों एवं दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। स्विगी के एचआर प्रमुख ने इस मेल में लिखा, “जैसा कि आप लोगों को पता है, हमने एक कोविड टास्क फोर्स बनाया है। हम और अधिक लोगों को इसमें शामिल कर बेहतर काम कर सकते हैं। अगर आप अपने ब्रेक के दिनों में कोविड टास्क फ़ोर्स में सेवा देना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।”
कोविड संकट के दौर में मदद फूड डिलीवरी करने वाली देश की बड़ी कंपनी ने महामारी सपोर्ट मशीनरी और इमरजेंसी सपोर्ट टीम भी बनाई है। यह संकट के दौर में स्विगी के स्टाफ की मदद कर सकती है। इसके लिए एक एप डेवलप किया गया है जिसका नाम स्विगी शील्ड एप है। इसके साथ इम्पलॉई सपोर्ट के लिए एक हॉटलाइन भी शुरू किया गया है। कोविड19 सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से कंपनी के स्टाफ अस्पताल के आईसीयू बेड, प्लाज्मा और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एंबुलेंस सपोर्ट आदि की भी मदद ले सकते हैं। फूड डिलीवरी कंपनी ने इस तरह की इमरजेंसी सेवा के लिए अपने पार्टनर के नेटवर्क, स्वयंसेवक और हेल्थकेयर कंपनियों से साझेदारी की है।
इलाज का खर्च स्विगी उठाएगी फूड डिलीवरी एप स्विगी ने अपने स्टाफ के लिए ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन और सपोर्ट की सुविधा भी शुरू की है। यह सुविधा उन स्टाफ के लिए है जो होम क्वारंटाइन में महामारी से रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। इसमें स्विगी (swiggy) के स्टाफ को होम आइसोलेशन और या क्वारंटाइन केयर कवरेज जैसी सुविधा मिल रही है। स्विगी ने इस पर आने वाले खर्च को रीइंबर्स करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही अगर कंपनी के किसी स्टाफ या उनके परिजन को अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत पड़ती है तो वह खर्च भी कंपनी उठाएगी। स्विगी ने अपने स्टाफ या उनके परिजनों के लिए क्वारंटाइन की अवधि में जरूरी नर्सिंग सपोर्ट जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अगर स्विगी के 2 स्टाफ एक साथ रहते हैं और उनमें से कोई एक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है तो दूसरे स्टाफ के लिए self-quarantine सुविधा की कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
0 notes