Tumgik
venkteshwara · 1 month
Text
वैक्टेश्वरा एवं जीनत हैण्डीक्राफ्ट एवं मिनिस्ट्री ऑफ आई.टी., आसाम सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विदेशी राजनयिकों (राजदूत / हाईकमिशनर्स / चीफ काउन्सलर्स) के सम्मान में "साझा शैक्षणिक अनुबंधों" एवं "शानदार होली मिलन समारोह" का शानदार आयोजन।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
-
दिल्ली के पाँच सितारा होटल अशोका में यू.के.. यू.एस.. फिलिस्तीन, ब्राजील, रूस, कनाडा, ऑस्ट्रिया,
जिम्बॉम्बे, केन्या एवं दुबई समेत चार दर्जन से अधिक देशों के राजदूत, हाईकमिशनर्स एवं विभिन्न दूतावासों
के चीफ काउन्सलर्स के साथ बनी "साझा शैक्षणिक सहमति" एवं सभी को विश्वविद्यालय परिवार की ओर से
होली पर "स्मृति चिह्न" भेंट कर किया गया सम्मानित।
राज्य सभा एम.पी. एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की स्टैन्डिग कमैटी के चेयरमैन श्री भुवनेश्वर कलीता ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत ।
होली सिर्फ रंगों का ही नहीं, बल्कि जीवन में उमंग, उल्लास प्रेम, सौहर्द एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष वेंक्टेश्वरा समूह।
भारतीय संस्कृति पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने वाली, होली सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि समरसता एवं उल्लास के साथ जीवन जीने की कला श्री भुवनेश्वर कलीता, संसद सदस्य एवं चेयरमैन स्टैन्डिंग कमेटी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार।
समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी एवं जेड.एच. के निदेशक कासिफ ने सभी राजनयिकों को शॉल, पटका एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया सम्मानित ।
0 notes
venkteshwara · 1 month
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान का देश में सबसे सस्ते ‘‘शैक्षणिक ऋण‘‘ (एजुकेशन लोन) के प्रतिष्ठित वित्तीय कम्पनी ‘‘ग्रेक्वेस्ट‘‘ के साथ अनुबंध।
ये शैक्षणिक ऋण योजना बहुत ही कल्याणकारी, अब गरीब बच्चे भी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से नहीं होंगे वंचित - डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष, वेंक्टेश्वरा समूह।
- आगामी सत्र 2024-25 में आई.टी., इन्जीनियरिंग, फॉर्मेसी, नर्सिंग, प्रबंधन एवं एग्रीकल्चर समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्राऐं इस योजना से होंगे लाभान्वित - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
- विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक एवं विश्वविद्यालय में पहले से अध्यनरत् विद्यार्थी भी इस कल्याणकारी शैक्षणिक ऋण योजना के लिए विश्वविद्यालय के वित्त विभाग या सीधे एडमीशन विभाग में आवेदन कर सकते हैं - श्री विकास भाटिया, मुख्य वित्त अधिकारी, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
- मुम्बई, दिल्ली, बैंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, जैसे देश के महानगरों के बाद अब वेंक्टेश्वरा में भी कम फैमिली इन्कम वाले स्टूडेंट्स के लिए यह शानदार योजना उपलब्ध - श्री शिशिर पुरोहित, एसोसियेट निदेशक, ग्रेक्वेस्ट वित्तीय संस्थान।
Read More : - https://x.com/vgigroup/status/1769946325099897120?s=20
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
🌍 वल्र्ड हियरिंग डे (विश्व श्रवण दिवस) के अवसर पर एक सप्ताह के दौरान वेंक्टेश्वरा ने 'विश्व श्रवण जागरूकता सप्ताह' (1 से 6 मार्च, 2024) का आयोजन किया। 🎉
👂 इस सप्ताह में विम्स के ई.एन.टी. विभाग ने कानों की जाँच/सर्जरी, पोस्टर मेकिंग काॅम्पिटीशन, क्विज काॅम्पिटीशन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों की श्रवण शक्ति एवं कानों की देखभाल के बारे में जागरूकता प्रस्तुत की। 💡
👩‍⚕️ सुनने में होने वाली कमी से प्रतिबंधित होने से हमें समस्याएं हो सकती हैं, परंतु सही सुनना हमारे आत्मविश्वास पर प्रभाव डालता है - Dr. Sudhir Giri, संस्थापक, Venkateshwara Group. 🌟
🏥 Venkateshwara Group का 'VIMS Multispeciality Hospital' पश्चिमी U.P. में कान, नाक, गला (ENT) संबंधित समस्याओं का प्रमुख संस्थान है - Dr. Rajiv Tyagi, Pratikuladhipati, Shri Venkateshwara University Institute. 🏩
Tumblr media
Source Twitter-  https://x.com/vgigroup/status/1765629384734752873?s=20   
Tumbler- https://www.tumblr.com/venkteshwara/744267236091609088/
Quora –  https://qr.ae/psGBYm
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media
Admissions are open for B.Ed at Venkateshwara Group of Institutions, Meerut. Shape your dreams with excellent faculty and learning opportunit#upBed
Tumblr media
Cick Here to Know More About B.Ed -
Tumblr media
https://cutt.ly/Ew1zYd62
Tumblr media
#UPBedAdmission2024#UPBEdEntrance2024#UPBEd2024Application#UPBEdCounselling2024#UPBEdEligibility#UPBEdCollegesList#UPBEdMeritList2024#UPBEdCutoff2024#UPBEdAdmitCard2024#UPBEdExamDate2024
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अस्थि कार्यशाला:
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
मुख्य बिंदु:
विषय: पेल्विक एसिटाबुलर ट्रॉमा
स्थान: वेंकटेश्वरा संस्थान, मेरठ
प्रतिभागी: 125 से अधिक विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ
मुख्य अतिथि: डॉ. सुधीर गिरि, फाउंडर चेयरमैन, वेंकटेश्वरा समूह
विशिष्ट अतिथि: डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, वेंकटेश्वरा समूह
अध्यक्ष: डॉ. नजमुल हुदा, विख्यात ऑर्थोपेडिक सर्जन
कार्यशाला का उद्देश्य:
पेल्विक एसिटाबुलर ट्रॉमा, घुटना प्रत्यारोपण, और स्पोर्ट्स इंजरी के उपचार एवं सर्जरी की लेटेस्ट तकनीक पर चर्चा
भारत में हड्डी रोगों के उपचार में लेटेस्ट तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देना
गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना
कार्यशाला के मुख्य आकर्षण:
लेटेस्ट तकनीकों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान
लाइव सर्जरी का प्रदर्शन
प्रश्नोत्तर सत्र
युवा हड्डी रोग विशेषज्ञों के लिए पुरस्कार
कार्यशाला का महत्व:
इस कार्यशाला ने देश भर के हड्डी रोग विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान किया, जहां वे लेटेस्ट तकनीकों और अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकते थे।
इस कार्यशाला ने भारत में हड्डी रोगों के उपचार में लेटेस्ट तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यशाला ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
कार्यशाला की सफलता:
इस कार्यशाला को देश भर के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने बहुत सराहा।
इस कार्यशाला ने हड्डी रोगों के उपचार के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया।
इस कार्यशाला ने वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को हड्डी रोगों के उपचार के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगे का रास्ता:
वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा।
वेंकटेश्वरा समूह भारत में हड्डी रोगों के उपचार में लेटेस्ट तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वेंकटेश्वरा समूह गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह कार्यशाला निश्चित रूप से हड्डी रोगों के उपचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
#वेंकटेश्वरा #राष्ट्रीय #अस्थि #कार्यशाला #पेल्विक #एसिटाबुलर #ट्रॉमा #घुटना #प्रत्यारोपण #स्पोर्ट्स #इंजरी #स्वास्थ्य #सेवा
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
वेंकटेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मेरठ में बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन!
वेंकटेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मेरठ में एक रोमांचक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्गों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
पुरुष वर्ग में, पॉली के रक्षित ने पहला स्थान हासिल किया है, बी.टेक के अतुल कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, और पॉली के थर्ड सेम के छात्र चिराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग में, पॉली की स्टूडेंट खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया है, और दूसरे स्थान पर राखी ने बाज़ी मारी।
पुरुष वर्ग:
प्रथम स्थान: राकेश (पॉली)
द्वितीय स्थान: अतुल कुमार (बी.टेक)
तृतीय स्थान: चिराग (पॉली)
महिला वर्ग:
प्रथम स्थान: खुशी (पॉली)
द्वितीय स्थान: राखी (पॉली)
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से भरी हुई थी। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया।
विजेताओं को बधाई!
यह प्रतियोगिता वेंकटेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई!
प्रतियोगिता में प्रिंसिपल संजय तिवारी सर के साथ ही HOD: अभिनव राणा, ललित कुमार, रोहित कुमार, पियूष प्रतीक, और प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’ पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में क्विज, पोस्टर मेकिंग, मॉडल प्रदर्शनी, आम आदमी साईन्स, समेत एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताऐं हुईं आयोजित।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला, ���ी.जी.आई. मेरठ, स्कूल ऑफ साईन्स, इंजीनियरिंग, एप्लाईड साईन्स, के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में किया प्रतिभाग।
चार दिनो से चली आ रही विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को विश्वविद्यालय प्रबन्धन/ प्रशासन ने सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
विज्ञान रटने की नहीं बल्कि आत्मसात करने की विधा, विज्ञान को अपने जीवन में उतारकर शीर्ष की ओर बढ़ें - डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
शोध एवं विज्ञान को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय अब तक सौ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयो/ संस्थानो के साथ कर चुका शैक्षणिक अनुबन्ध - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान।
वेंक्टेश्वरा के शोधार्थियों/ अनुसंधानियो के ’’इनोवेटिव शोध पत्रो एवं एक्सक्लूसिव वैज्ञानिक उत्पादो’’ को निशुल्क पेटेन्ट करायेगा संस्थान - प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रधान सलाहकार। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024‘‘ पर 4 दिनो से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिको/ शिक्षाविदो ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारो के साथ रिसर्च को बढावा देने का आवाहन किया। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ. सी.वी. रमन सभागार में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024’’ पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. ए.के. शुक्ला, कुलसचिव डाॅ. पीयूष कुमार पाण्डे, सलाहकार आर.एस. शर्मा डाॅ. राजेश सिंह एवं डीन एप्लाईड साईन्स डॉ विश्वनाथ झा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमे भी नयी शिक्षा निति के अनुरूप विज्ञान को रटने के बजाय आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें विकसित भारत बनाने के लिए शिक्षा को नवाचार, संस्कार एवं रोजगार से जोड़ना होगा। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने विज्ञान में शोध एवं अनुसंधान को बढावा दने के लिए अभी तक दुनिया के सौ से अधिक ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों/ संस्थानो के साथ ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ किया है। हम रिसर्च को बढावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ पर संस्थान के छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन पर संस्थान प्रबन्धन ने विजेता छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डाॅ. विश्वनाथ झा, डायरेक्टर डीन अकेडमिक अफेर्स डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. सी.पी. सिंह, डाॅ. दिव्या गिरधर, डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. ओम प्रकाश गोसाई, डाॅ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डाॅ. राजवर्धन, डाॅ. सर्वनन्द साहू, डाॅ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. एना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. एल.एस. रावत, डाॅ. वर्षा यादव, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चैधरी, एस. एस. बघेल मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डाॅ. पवनजीत कौर ने किया।
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media Tumblr media
वीआईटी में छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
मेरठ। वेंकटेश्वरा संस्थान में गुरुवार को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। शुभारंभ वीजीआई समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी, प्रति-कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ.प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. नितिन राज वर्मा, डॉ. पंकज कुमार ने किया। अभिनव राणा, पूजा शर्मा, शर्मिला सोलंकी, प्रणव शर्मा, विदिषा चौधरी, अरुण रहे।
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media
विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं! सुरक्षा सिर्फ प्रशिक्षित लोगों के बारे में नहीं है - यह मजबूत समुदायों के बारे में है। प्राथमिक उपचार सीखें ⛑��, स्थानीय आपदा दलों के साथ जुड़ें, और पड़ोसियों के साथ सुरक्षा सुझाव साझा करें। मिलकर, हम सब सुरक्षित
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
-वैंक्टेश्वरा विवि में किया गया मैत्री क्रिकेट टूनामेंट सीजन-2 का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सस्था की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग, बी फार्मा, डी फार्मा, पोलिटेक्निक, बी टैक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
Tumblr media Tumblr media
वेंक्टेश्वरा संस्थान के मेजर ध्यानचंद खेलकूद मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह आदि ने रिबन काटकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उदघाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता है। उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बीटैक की टीम ने जीता फाइनल मैच
पहले मैच में डी फार्मा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी का निर्णय लेते हुए 170 रन बनाए। बीटेक की टीम ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच बी फार्मा एवं बीसीए के छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें बीफार्मा की टीम विजयी हुई। टूर्नामेंट का फाइल मैच बी फार्मा एवं पोलिटेक्निक के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बी फार्मा की टीम ने 179 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच को बीटेक की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ दा सीरीज के खिताब से खिलाड़ी अतुल कुमार को नवाजा गया।
मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
विजयी टीम के खिलाड़ियों को संस्था के अधिकारियों द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. नितिन राज वर्मा, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, कोर्डिनेटर अभिनव राणा, एमपायर रोहित कौशिक, प्रदीप शर्मा, विनय, गौरव कुमार, अरूण कुमार, रोहित, रवि एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का सहयोग रहा।
0 notes
venkteshwara · 2 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
🎉 राष्ट्रीय शिक्षा समागम-2024 में वेंक्टेश्वरा का जलवा! 🎉
🙏 शिक्षा, संस्कार, रोजगार और नवाचार से भारत बनेगा फिर से विश्व गुरु! 🙏
🎤 मुख्य अतिथि आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
🇮🇳 डिजिटल क्रांति, ए.आई., शिक्षा में रिसर्च से भारत बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति! 🇮🇳
🎤 महामहिम राज्यपाल आदरणीय आनन्दीबेन पटेल, मुख्य अतिथि समापन सत्र
🗣️ जिस राष्ट्र का युवा शिक्षित एवं सशक्त होगा उसको विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता! 🗣️
✨ डाॅ. सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
📚 वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय: नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला निजी विश्वविद्यालय! 📚
‘‘नेशनल समिट ऑफ इंस्टीट्यूशनल लीडर्स-2024‘‘ में वेंक्टेश्वरा की धूम।
शिक्षा को संस्कार, रोजगार एवं नवाचार (तीनों) से जोड़कर भारत बनेगा फिर से विश्व गुरू - मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी, मुख्य अतिथि उद्घाटन सत्र।
डिजीटल क्रान्ति, ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स), शिक्षा में रिसर्च से आने वाले वर्षों में भारत बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति - महामहिम राज्यपाल आदरणीय आनन्दीबेन पटेल मुख्य अतिथि समापन सत्र।
जिस राष्ट्र का युवा शिक्षित एवं सशक्त होगा उसको विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता - डाॅ. सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
विद्याभारती व शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. सुधीर गिरि के निर्देश पर डीन मास कम्यूनिकेशन डाॅ. दिव्या गिरधर ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं तकनीक के बल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में शिक्षण संस्थानों की भूमिका को सर्वोच्य बताया। उन्होने बताया कि श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने वाला देश का पहला निजी विश्वविद्यालय/ संस्थान है।
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा 15 फरवरी तक ‘‘नेशनल समिट ऑफ इंस्टीट्यूशनल लीडर्स-2024‘‘ में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की धूम रही। देशभर से आये हजारों शिक्षाविदों, कुलपतियों, वैज्ञानिकों, शिक्षा अधिकारियों एवं राजनयिकों की उपस्थिति में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय की डीन मास कम्यूनिकेशन डाॅ. दिव्या गिरधर ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व रखते हुए नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उच्च टेक्नोलाॅजी के दम पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प@2047 में शिक्षण संस्थानों की भूमिका को सर्वोच्य बताया।
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय (15-17 फरवरी 2024) ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा समागम-2024‘‘ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश आदरणीय योगी जी, केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार राजकुमार रंजन सिंह, यू.पी. के उच्च शिक्षामंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी, विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. कैलाश चन्द्र शर्मा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि आज पूरे विश्व में उच्च शैक्षणिक मापदण्डों के चलते भारत का रूतबा शिखर पर है। हमें शिक्षा को संस्कार, नवाचार एवं रोजगार (तीनों) से जोड़कर भारत को फिर से विश्वगुरू बनाना है।
वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग करते हुए डीन मास कम्यूनिकेशन डाॅ. दिव्या गिरधर ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सम्पूर्ण रूप में लागू करने वाला वेंक्टेश्वरा देश का सबसे पहला निजी विश्वविद्यालय है। नयी शिक्षा नीति को तकनीक से जोड़कर भारत को विकसित बनाने में शिक्षण संस्थानों की भूमिका सर्वोच्य होगी।
तीन दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा समागम-2024‘‘ को यू.जी. चेयरमैन एम. जगदीश कुमार, एन.डी.टी.एफ. के चेयरमैन डाॅ. अनिल सहस्त्रबुद्धे, इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह आदि ने सम्बोधित किया।
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय का शानदार प्रभावी प्रतिनिधित्व करने पर डाॅ. दिव्या गिरधर को विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन की ओर से प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आर.एस. शर्मा, कुलपति प्रो. ऐ.के. शुक्ला, प्रतिकुलपति डाॅ. राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ. पीयूष पाण्डे, संयुक्त सचिव डाॅ. राजेश सिंह एवं मेरठ परिसर से निर्देशक डाॅ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोगों ने शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं।
Source :
Facebook : https://business.facebook.com/VGIMEERUT/posts/pfbid02v8nEt7umrwGGYQL4PKXKBxzjVdPwKep9agSHD1wsina1GhqDnstPSrEVSaDpHKc4l
Instagram- https://www.instagram.com/p/C3jlsFuLVBa/
Twitter-  https://x.com/vgigroup/status/1759799798494908617?s=20
Quora – https://qr.ae/psRgTs
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media
भारत की वीरांगना सरोजिनी नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 🇮🇳
Venkateshwara Group of Institutions, Meerut आज भारत की महान स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री और शिक्षिका, सरोजिनी नायडू जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
उन्होंने अपने लेखन और भाषणों से न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर प्रयास किए। ✊
उनका जीवन हमें सत्यनिष्ठा, साहस और शिक्षा के महत्व की सीख देता है। आइए मिलकर उनके आदर्शों को अपनाएं और एक बेहतर भारत बनाने का संकल्प लें।
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन, डॉ. सुधीर गिरि को "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" से नवाजा गया। वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में आज एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गयी।  खबरें विस्तार से - https://qr.ae/pK0rWV Click Here - https://bit.ly/42AYo4K ।🙏🙏
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media
विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! ‍
Venkateshwara Group of Institutions, Meerut विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली सभी महिलाओं और लड़कियों को इस विशेष अवसर पर सम्मान देता है।
आपकी जिज्ञासा, नवीनता और दृढ़ संकल्प से विज्ञान की दुनिया लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। हमें आप पर गर्व है! ✨
विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित करना आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आइए मिलकर लड़कियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें अपना सपना पूरा करने में मदद करें।
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन, डॉ. सुधीर गिरि को "हेल्थ एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024" से नवाजा गया। वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में आज एक और शानदार उपलब्धि दर्ज हो गयी।  खबरें विस्तार से - https://qr.ae/pK0rWV Click Here - https://bit.ly/42AYo4K ।🙏🙏
0 notes
venkteshwara · 3 months
Text
Tumblr media Tumblr media
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
.
Read More : https://qr.ae/pKLYay
.
.
.
.
1 note · View note
venkteshwara · 3 months
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोडा आदि ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर एवं "स्पोर्ट्स मशाल" जलाकर किया "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ।
- जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते हैं, या फिर सीखते हैं, इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
- पाँच दिनों तक चलने वाले इस शानदार खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, गोलाफेक, भालाफेक, खो-खो, रस्साकसी, हॉकी 100 मीटर / 200 मीटर एवं 5 कि. मी रेस, बाघा दौड, रिले रेस, बॉलीवाल समेत दो दर्जन से अधिक खेल स्पर्धाएँ आयोजित की जायेंगी।
- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की खेलो इण्डिया", "फिट इण्डिया जैसी खेल प्रोत्साहन योजनाओं से आज राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान।
आगामी शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित।
- आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्टस मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में शनिवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाडियों को संस्थान की ओर से ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में खेल महाकुम्भ वार्षिक स्पोट्स मीट "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी. पी. एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला एवं नर्सिंग डीन डॉ एना ऐरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर एवं हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी स्पर्धा में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि "फिट इण्डिया" "खेलो इण्डिया" जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज "रणभूमि-2024" के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेक, 100 मीटर दौड समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।
- इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ विवेक सचान, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस एस बघेल, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes