Tumgik
#annealedglass
mycyberattic · 3 years
Photo
Tumblr media
Antique Happy Hooligan Ornament Annealed Glass with Legs 1900s Victorian German Christmas, Www.mycyberattic.etsy.com, #happyhooligans #antiquechristmas #antiqueornaments #german #victorian #annealedglass #1900s #etsyfinds https://www.instagram.com/p/CTS5VLAJdzT/?utm_medium=tumblr
0 notes
drrkmishra · 4 years
Photo
Tumblr media
अगर आप भी कांच से बने सामान का इस्तेमाल करते हैं तो ये ज़रूर पढ़ें... बतौर प्लास्टिक सर्जन, मैंने ग्लास-कट इंजरी यानि कांच के टुकड़े से लगने वाली गंभीर चोट से घायल अब तक सैकड़ों केसेज़ देखे हैं और ट्रीट किये हैं. आमतौर पर कांच के टुकड़े से लगे घाव बेहद गंभीर और गहरे होते है जिसमें या तो शरीर का घायल हिस्सा कट कर अलग ही हो जाता है, या जीवन भर के लिए बेकार हो जाता है (चूंकि उस हिस्से की नसें भी अक्सर कट ही जाती हैं). कांच का इस्तेमाल सजावट के लिए हम सभी किसी न किसी तरह अपने घरों, दुकानों, ऑफिस आदि में करते ही हैं, मसलन ग्लास-विंडो, डोर, टेबल टॉप, काउंटर आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं इन चीज़ों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कांच भी मूलतः दो तरह के होते हैं- सेफ्टी ग्लास और नॉर्मल ग्लास? आइये जानते हैं कि नॉर्मल ग्लास और टफेंड (टेम्पर्ड) ग्लास, जो एक तरह का सेफ्टी ग्लास होता है; में क्या अंतर होता है... नॉर्मल ग्लास तो हम सभी जानते हैं, ये जब टूटता है तो बड़े-बड़े नुकीले टुकड़ों में बंट जाता है और ये नुकीले टुकड़े ही गंभीर चोट का कारण बनते हैं. लेकिन जब यही नॉर्मल ग्लास एक ख़ास तरह की टफेनिंग की प्रक्रिया से होकर गुज़ारा जाता है जिसमे नार्मल ग्लास के दूर-दूर- रहने वाले पार्टिकल्स एक०दूस्रे के बहुत पास-पास आ जाते हैं; तब ये टेम्पर्ड ग्लास में तब्दील हो जाता है. टेम्पर्ड ग्लास टूटने पर बेहद छोटे बिना नोक वाले टुकड़ों में बिखर जाता है जिससे गंभीर चोटों की सम्भावना न के बराबर होती है. किसी भी शेप और साइज़ के ग्लास की टफेनिंग संभव है और इसकी कॉस्ट नार्मल ग्लास से 5-10% ही ज्यादा होती है. इसलिए जब भी अपने घर या ऑफिस आदि में कांच की सजावट लगवा���ं तो हमेशा टफेंड/टेम्पर्ड ग्लास ही चुनें ताकि आप और आपके प्रिय लोग भविष्य की किसी गंभीर दुर्घटना से सुरक्षित रहे. #glasssafety #safetyglass #temperedglass #toughenedglass #annealedglass #glassdoor #safetytips #safetyfrominjury #safetyfromglasscut #glasscutinjury #glasscutinjuries #amputation #nerveinjury #plasticsurgeon #tipsbydrrkmishra #mycosmeticsurgery #wecareforyou #tips https://www.instagram.com/p/CB_GbjfD7A5/?igshid=1ss4pzciufy3b
0 notes