Tumgik
#पुलिसवालोंकापिटाईकरनेवालावीडियो
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
चालान के लिए नहीं बल्कि इस वजह से यूपी पुलिस ने शख्स के साथ की मारपीट, ये है वायरल वीडियो का सच
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश के दो पुलिस वालों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस वालों को एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि, सिद्धार्थनगर जिले में गाड़ी चेकिंग के दौरान मुंह मांगा रुपया न मिलने के कारण और हेलमेट व गाड़ी के कागज न दिखाने के कारण पुलिस वालों ने युवक को बेरहमी से पीटा'। #WATCH: Man thrashed by two police personnel in Siddharthnagar over alleged traffic violation. UP Police have taken cognisance of the incident and suspended the two police personnel. (Viral video) pic.twitter.com/0dWvnSV0lL — ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2019 यह वीडियो सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा का है जो 10 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पुलिस वाले एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। उस युवक का भतीजा इस घटना से डरा हुआ था और पुलिस वालों से उसके चाचा को माफ करने की भी अपील करता रहा। दरोगा युवक के कंधे पर बैठकर उसके पैरों को बूटों से दबाने लगा और उसकी खूब पिटाई की। इस दौरान पिटने वाला व्यक्ति उनसे अपनी गलती पूछता रहता है। क्या है मामला खेसरहा में सकरपुर नाम के चौराहे से जब मुहर्रम का जुलूस निकलने वाला था, उस दौरान रियाजुद्दीन उर्फ राजू और रिंकू पांडे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। ऐसे में एक अख्तर नामक लड़के ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो रिंकू ने उनसे बदतमीजी की और उन्हें गालियां भी देने लगा। इस वजह से पुलिस वालों ने रिंकू की पिटाई की। यहां वाहन चेकिंग या गाड़ी के कागज दिखाने जैसी कोई बात नहीं हुई थी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); दोनों पुलिस वाले हुए सस्पेंड जिस समय दारोगा विरेंद्र मिश्र और सिपाही महेंद्र प्रसाद ने रिंकू पांडे की पिटाई की तब रिंकू शराब के नशे में था। सिद्धार्थनगर जिले के एसपी धरमवीर सिंह ने कहा कि, उन्होंने जांच में पाया कि पूरे मामले में दोनों पुलिस वालों का रवैया ठीक नहीं रहा, इसलिए उन दोनों पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पुलिस वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा-323, 504,और 166 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years
Text
VIDEO : कागज नहीं दिखाने पर पुलिसवालों ने बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, मासूम कहता रहा- मेरे चाचा को छोड़ दो...
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज 1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से ही देशभर में वाहन चेकिंग के दौरान सख्ती बरती जा रही है। हाल ही में वाहन चेकिंग के दौरान यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। सिद्धार्थ नगर में दो पुलिस जवानों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा। उसकी गलती इतनी थी कि उसने हेलमेट नहीं पहना था और उसके पास बाइक के कागज नहीं थे। #WATCH: Man thrashed by two police personnel in Siddharthnagar over alleged traffic violation. UP Police have taken cognisance of the incident and suspended the two police personnel. (Viral video) pic.twitter.com/0dWvnSV0lL — ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2019 इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला 10 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। उस युवक का भतीजा इस घटना से डरा हुआ था और पुलिस वालों से उसके चाचा को माफ करने की भी अपील करता रहा। पुलिसवालों ने उसे करीब 30 मिनट तक पीटा। हद तो तब हो गई, जब दरोगा युवक के कंधे पर बैठ गया और उसके पैरों को बूटों से दबाने लगा। इस दौरान युवक उनसे छोड़ देने की काफी मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। क्या है मामला मामला खेसरहा में सकारपारा इलाके का है, जहां दरोगा वीरेंद्र और सिपाही महेंद्र वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रिंकू नाम का युवक वहां से गुजरा तो पुलिसवालों ने उसे वाहन चेकिंग के लिए रोका। रिंकू ने हेलमेट नहीं पहना था और ना ही उसके पास गाड़ी के कागज थे। फिर रिंकू ने पुलिसवालों को बताया कि वह बगल के गांव का रहने वाला है और तभी पुलिसवाले और उसके बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसे गंदी-गंदी गालियां भी दी। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); इस मामले में खेसरहा थानाध्यक्ष रामाशीष यादव को सस्पेंड करने के साथ ही मारपीट करने वाले एसआई (SI) वीरेंद्र मिश्रा और आरक्षी महेंद्र प्रसाद पर धारा 307 (हत्या की कोशिश करने वाला) के तहत केस चलाए जाने की खबर है। ये भी पढ़े... दिल्ली में कटा सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान, भगवान राम ने भरा लाखों रुपए जुर्माना कार चला रहे युवक का पुलिस ने बना दिया बिना हेलमेट का चालान, हुई किरकिरी बाइक पर गोद में लिए बच्चे को भी माना जा सकता है तीसरी सवारी, कट सकता है चालान अगर शार्ट्स, लुंगी या बरमूडा पहनकर चलाई गाड़ी तो भरना पड़ेगा चार गुना जुर्माना Read the full article
0 notes