Tumgik
#ग्वालियर खंडवा बुरहानपुर
prabudhajanata · 1 year
Text
भोपाल। प्रदेश में महंगाई आए दिन बढ़ती ही जा रही है। जिससे अम जीवन अस्थ-व्यस्थ होता जा रहा है। तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी ईजाफा देखा जा रहा है। जिसके चलते लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल में 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल देखा गया है। डब्ल्यूटीआई की कीमत 77.25 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। ब्रेंट क्रूड 82.70 रुपये पर बना हुआ है। देश के महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel ) की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुए हैं। तेल कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में फ्यूल की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। प्रदेश में पेट्रोल पर औसतन 0.09 रुपये और डीजल पर 0.08 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। कुछ शहर ऐसे भी है जहां पेट्रोल और डीजल(Petrol-diesel) की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। बालाघाट में 0.79 रुपये, दमोह में 0.68 रुपये, होशंगाबाद में 0.75 रुपये, शिवनी में 1.09 रुपये की वृद्धि हुई है। इस लिस्ट में उमरिया, शहडोल, धार, डिंडौरी, बेतूल और अलीराजपुर भी शामिल है। बालाघाट में डीजल 0.82 रुपये महंगा हुआ है। शिवनी में इसकी कीमतों में 1.03 रुपये का इजाफा हुआ है। दमोह , छिंदवाड़ा, बेतूल, अलीराजपुर में वृद्धि हुई है। आज भी ईंधन में में उतार-चढ़ाव जारी है। अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत भी अलग देखी जा रही है। सिंगरौली, सीहोर, रतलाम, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, ग्वालियर, देवास, भोपाल, अशोकनगर में आज पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, नीमच, पन्ना, सतना , शिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली और उमरिया में इसकी कीमत 110 रुपये प्रति लीटर तक है। अनुपुर, बालाघाट, शहडोल, शिवपुरी और रीवा में यह सबसे ज्यादा महंगा है, एक लीटर की कीमत करीब 111 रुपये है। आगर मालवा, बेतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह , दतिया, धार, गुना, हरदा, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, राजगढ़, शाजापुर, टीकमगढ़ और उज्जैन में या यह करीब 109 प्ररुपये ति लीटर में बिक रहा है।
0 notes
suryyaskiran · 2 years
Text
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल, 22 जुलाई (SuryyasKiran)। मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कहीं सामान्य तो कहीं जोरदार बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य के रीवा, नर्मदापुरम, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल और ग्वालियर संभाग के अलावा मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी आशंका है।मौसम विभाग ने भारी बारिश और गरज चमक की संभावनाओं के बीच आम लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा है इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचें और उनका प्लग अलग कर दें, साथ ही दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।--SuryyasKiranएसएनपी/एसकेपी Read the full article
0 notes
primestvnews · 2 years
Text
बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में मौसम विभाग में जारी किया बड़ा अलर्ट खंडवा,बुरहानपुर,झाबुआ,रतलाम,देवास सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में मौसम विभाग में जारी किया बड़ा अलर्ट खंडवा,बुरहानपुर,झाबुआ,रतलाम,देवास सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
  भोपाल । मध्यप्रदेश में मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा 8 जुलाई से सुबह 9 जुलाई तक के लिए बारिश को लेकर पूर्व अनुमान जारी किया है जिसमें नर्मदा पुरम संभाग के तथा छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट मंडला बुरहानपुर खंडवा बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ रतलाम देवास मंदसौर जिले में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है जबकि इंदौर जैन भोपाल चंबल ग्वालियर आदि संभागों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है ।
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
cinnewsnetwork · 2 years
Text
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 का पहला चरण, मतदाताओं में उत्साह
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 का पहला चरण, मतदाताओं में उत्साह
मध्यप्रदेश में नगर सरकार चुनने के लिए आज पहले चरण में 11 निगमों में वोटिंग हो रही है। इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, ��िंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना शामिल हैं। प्रदेशभर में सुबह 11 बजे तक 34% मतदान हो चुका है। इंदौर में पहले दो घंटे में 25% मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे तक भोपाल में सिर्फ 6.44% मतदान हुआ। 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतदान सुबह 7…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
प्रेक्षक राज्‍य निर्वाचन आयोग के आँख और कान हैं : आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह
भोपाल. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रेक्षक राज्‍य निर्वाचन आयोग  के ऑंख और कान की भूमिका का निर्वहन करते हैं। प्रेक्षकों से आयोग को वस्‍तु स्थिति की जानकारी मिलती है। श्री सिंह निर्वाचन  प्रेक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में प्रेक्षकों को जानकारी दी।
श्री सिंह ने प्रेक्षकों से कहा कि  निर्वाचन  प्रक्रिया के हर स्‍तर पर नजर रखें। यह सुनिश्चित करें कि आयोग के निर्देशानुसर कार्यवाही हो। उन्‍होंने कहा कि मतगणना स्‍थल और स्‍ट्रांग रूम की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा कर लें। कहीं कोई सामस्‍या हो तो आयोग को अवगत करावें।
राज्‍य स्‍तरीय मास्‍टर ट्रेनर से.नि. आईएएस श्री डी.पी. तिवारी ने चुनाव के दौरान प्रेक्षकों की भूमिका के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि प्रेक्षकों का दायित्‍व है कि निर्वाचन शांतिपूर्ण और भय, दबाव एवं प्रलोभन से मुक्‍त वातावरण में हो।  यह देखें कि जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन समुचित रूप से सुनिश्चित हो। मतदाताओं को बेहचक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी आवश्‍यक प्रबंध करायें। मतदान केन्‍द्रों का आकस्मिक भ्रमण करें। निर्वाचन कार्य में लगने वाले प्रपत्रों एवं अन्‍य निर्वाचन सामग्री की उपलब्‍धता की समीक्षा कर लें। आयोग को समय पर ऑनलाइन रिपोर्ट भेजें। सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन प्रेक्षक
राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्‍येक जिले में निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्‍त किये गए है। सेवानिवृत्‍त आईएएस/राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है। जिला मुरैना में श्री रविन्‍द्र कुमार मिश्रा, श्‍योपुर में श्री रामप्रसाद भारती, भिंड में श्री नरेन्‍द्र कुमार त्रिवेदी, ग्वालियर में श्री बी.एम. शर्मा, शिवपुरी में श्री अनूप तिवारी, दतिया में श्री हरिशंकर रावत, गुना में श्री विजय अग्रवाल, अशोकनगर में श्री अशोक कुमार शर्मा, उज्जैन में श्री डी.पी. तिवारी, नीमच में श्री प्रकाश व्यास, रतलाम में डॉ. अशोक कुमार भार्गव, शाजापुर में श्री अरूण कुमार तोमर, आगर-मालवा में श्री महेंद्र सिंह भिलाला, मंदसौर में श्री रामेश्‍वर गुप्‍ता, देवास में श्री चतुर्भुज सिंह, भोपाल में श्री राजेश कुमार जैन, सीहोर में श्री प्रदीप खरे, विदिशा में श्री एस.एन. रूपला, राजगढ़ में श्री राजेंद्र सिंह, रायसेन में श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, नर्मदापुरम में श्री डी.डी. अग्रवाल, हरदा में श्री एस.के. उपाध्याय, बैतूल में श्री राजेंद्र कुमार राय, शहडोल में श्री शिवानंद दुबे, अनूपपुर में श्री व्‍ही.के. चतुर्वेदी, उमरिया में श्री आर.आर. वामनकर, इंदौर में श्री एस.बी. सिंह, झाबुआ में श्री एस.एस. राठौर, अलीराजपुर में डॉ. रामप्रकाश तिवारी, धार में श्री अशोक कुमार वर्मा, खरगोन में श्री पी.एल. सोलंकी, बड़वानी में श्री पी.के. वर्मा, खंडवा में श्री कृष्णमोहन गौतम, बुरहानपुर में श्री अशोक कुमार व्यास, सागर में श्री निसार अहमद, टीकमगढ़ में श्री शिव कुमार मिश्रा, पन्ना में श्री जे.एस. मंडलोई, छतरपुर में श्री मदन सिंह ठाकुर, दमोह में श्री अनंतनारायण अरोरा, निवाड़ी में श्री शैलेंद्र कियावत, जबलपुर में श्री उपेंद्रनाथ शर्मा, कटनी में श्री शैलेंद्र खरे, नरसिंहपुर में श्री अमर सिंह चंदेल, छिंदवाड़ा में श्री राजा सिंह परिहार, सिवनी में श्री गोविंद सिंह चौहान, बालाघाट में श्री शरद कुमार श्रोत्रीय, डिंडोरी में श्री रविंद्र कुमार चौकसे, मंडला में श्री मदनलाल कौरव, रीवा में श्री आर.आर. गंगारेकर, सतना में श्री भारत भूषण गंगेले, सीधी में श्री आर.एस. कनेरिया और सिंगरौली में दिनेशचन्‍द्र सिंघी को निर्वाचन प्रेक्षक बनाया गया है।  
0 notes
hindinewshub · 4 years
Text
आज 168 नए केस मिले; 2 दिन में ही सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, बाजारों में भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा
आज 168 नए केस मिले; 2 दिन में ही सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, बाजारों में भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा
Tumblr media
[ad_1]
मध्यप्रदेश में संक्रमण से अब तक 371 लोगों की जान चली गई, सबसे अधिक 141 रोगियों ने इंदौर में दम तोड़ा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार नियमों का पालन करने के निर्देश दिए
दैनिक भास्कर
Jun 03, 2020, 09:01 PM IST
भोपाल। लॉकडाउन फेज -5 में सड़कों और सड़कों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं। वे हैरान हैं। कारों में भीड़-भाड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा की जमकर…
View On WordPress
0 notes
khsnews · 3 years
Text
मप्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की भोपाल की साजिश ने राज्य पुलिस को सतर्क कर दिया है।
मप्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की भोपाल की साजिश ने राज्य पुलिस को सतर्क कर दिया है।
भोपाल मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. एमपी इंटेलिजेंस ने राज्य पुलिस को साजिश पर नजर रखने और उसे नाकाम करने के लिए अल��्ट कर दिया है। जिलों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अजैन, बुरहानपुर और खंडवा समेत 12 से ज्यादा शहरों में सांप्रदायिक घटनाओं की आशंका की जानकारी मिली है. इस…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून, आने वाले दिनों में झमाझम के आसार Divya Sandesh
#Divyasandesh
प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय होगा मानसून, आने वाले दिनों में झमाझम के आसार
भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन रहा है। जो अगर सक्रिय होता है तो हिमालय की तराई में पहुंचा मानसून ट्रफ भी वापस आ सकता है। जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून ट्रफ के दोनों छोर वर्तमान में हिमालय की तराई में हैं। साथ ही मध्य प्रदेश में किसी भी वेदर सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से बारिश की गतिविधियां लगभग थम गई हैं। हालांकि शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक सिस्टम बन रहा है। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही हिमालय की तराई में पहुंच गए मानसून ट्रफ के भी वापस आने की संभावना है। इन दो सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। शुक्रवार से पूर्वी मप्र में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं। इसके प्रभाव से शुक्रवार से ही पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं बारिश होने लगेगी। शनिवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने लगेगी। 29 अगस्त को भोपाल और आसपास के जिलों में भी वर्षा होने के आसार हैं।
यह खबर भी पढ़ें: यहां लोग स्नेक वाइन से लेकर मेंढक और बत्तख को बनाते हैं अपना भोजन
इन जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में भी कहीं-कहीं बौछारें पडऩे की संभावना है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
vilaspatelvlogs · 3 years
Text
MP में कोरोना LIVE: भोपाल में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 1,669 नए मरीज मिले, इंदौर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है
MP में कोरोना LIVE: भोपाल में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 1,669 नए मरीज मिले, इंदौर में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ सकता है
Hindi News Local Mp Active Case Crosses 5 Thousand In Gwalior Jabalpur; Patients Found In Bhopal More Than Indore On Second Day Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मध्यप्रदेश23 मिनट पहले कॉपी लिंक खंडवा, बुरहानपुर, देवास और छिंदवाड़ा में संक्रमण दर घटने लगी मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बड़े शहराें का हाल ज्यादा खराब है। ग्वालियर और जबलपुर में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prakhar-pravakta · 3 years
Text
मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए जारी किया बारिश औऱ कोहरे का अलर्ट
भोपाल। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के भोपाल केन्द्र ने पूर्वानुमान में कहा कि कल सुबह तक होशंगाबाद संभाग और सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, उज्जैन व देवास जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभागों तथा भोपाल व राजगढ़ जिलों के अलग-अलग…
View On WordPress
0 notes
kisansatta · 3 years
Photo
Tumblr media
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, ठंड बढ़ने के अनुमान
Tumblr media
दिल्ली में आज 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा!
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम सर्द बना हुआ है! आने वाले हफ्ते में हल्की बारिश और गहरा कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है! दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 300 मीटर तक दर्ज की गई, जो और कम दर्ज की जा सकती है! दिल्ली में आज 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा! आज हल्के बादल छाए रहने के साथ सुबह और रात के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है जिसके बाद तेजी से पारा लुढ़क सकता है!
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में सात जनवरी का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया! साथ ही हल्के बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया गया! पहाड़ी इलाको में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में महसूस हो रहा है! सर्द हवाओं के साथ सुबह और रात के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते लोग सड़कों पर अपनी सुरक्षा के मद्देनजर फॉग लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं! मौसम साफ होने के बाद पारे के एक बार फिर से गिरने की संभावना है! ऐसे में ठंड बढ़ सकती है!
एमपी में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी तक दिल्लीवासियों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी! वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद केलांग, कल्पा और मनाली में पारा शून्य से नीचे चला गया है! कल्पा में छह सेमी, पूह और कोठी में पांच-पांच सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है! वहीं मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को नए साल की दूसरी बारिश होने की संभावना है!
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार सुबह तक होशंगाबाद संभाग और सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, उज्जैन और देवास जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है! इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभागों और भोपाल-राजगढ़ जिलों के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार सुबह को मध्यम से भारी कोहरा होने की संभावना है!
https://kisansatta.com/there-may-be-rain-in-delhi-today-forecast-of-increasing-cold/ #ForecastOfIncreasingCold, #ThereMayBeRainInDelhiToday forecast of increasing cold, There may be rain in Delhi today In Focus, State #InFocus, #State KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 22 हजार से ज्यादा पॉजिटिव बढ़े, तमिलनाडु में मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार; देश में अब तक 6.49 लाख केस
New Post has been published on https://jordarnews.in/coronavirus-mumbai-delhi-coronavirus-news-coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-maharashtra-pune-madhya-pradesh-indore-rajasthan-uttar-pradesh-haryana-bihar-punjab-novel-corona-covid-19-13/
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | एक दिन में रिकॉर्ड 22 हजार से ज्यादा पॉजिटिव बढ़े, तमिलनाडु में मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार; देश में अब तक 6.49 लाख केस
Tumblr media
देश में कोरोना से अब तक 18 हजार 669 मौतें हुईं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8376 की जान गई
देश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में गलवान के 20 शहीदों के नाम पर होंगे वार्ड
दैनिक भास्कर
Jul 04, 2020, 02:48 AM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 49 हजार 492 हो गई है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 22 हजार 324 मरीज बढ़े और 14 हजार से ज्यादा ठीक भी हो गए। उधर, तमिलनाडु में 4329 नए केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में 1 लाख से अधिक मरीज हो गए। इनमें 1385 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी चेन्नई में सबसे ज्यादा 64 हजार 689 लोग संक्रमित हैं।
उधर, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेश (डीआरडीओ) ने दिल्ली में बन रहे देश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में गलवान शहीदों के नाम पर विभिन्न वार्डों का नामकरण करने का फैसला लिया है। छतरपुर में स्थित इस अस्पताल में एक साथ दस हजार मरीजों को रखने की क्षमता है। इस अस्पताल के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दो हजार से ज्यादा आईटीबीपी जवानों के पास है।
रिकवरी रेट 60% के पार देश में अब तक 3.86 लाख मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को रिकवरी रेट 60% के पार हो गया। अब तक देश में 60.73% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 10 दिनों में इसमें 4% का इजाफा हुआ है। 24 जून को रिकवरी रेट 56% था।
Tumblr media
LIVE UPDATES : 
भाजपा सांसद और यूपी के मंत्री कोरोना पॉजिटिव : बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल के हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सांसद चटर्जी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”मेरी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे पिछले एक हफ्ते से हल्का बुखार था, जिसके कारण मैं सेल्फ आइसोलेशन में थी। मैं अपनी सेहत की जानकारी देती रहूंगी। सब ठीक है।” 
पर्यटकों के लिए गोवा खुला : गोवा सरकार ने अपनी सीमाएं घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दी हैं। पूरे देश से लोग अब यहां आ सकेंगे। हालांकि, कोरोनावायरस को लेकर कुछ नियम भी बनाएं। यहां आने वाले सभी पर्यटकों की अनिवार्य स्क्रीनिंग होगी। इसके अलावा, स्टेट एंट्री प्वाइंट्स पर स्वाब सैंपल लिए जाएंगे। सरकार ने होटल बुकिंग को लेकर भी नियम बनाए हैं। 
15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है कोरोना की दवा : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर‌) ने शुक्रवार को बताया कि भारत बायोटेक ने कोविड-19 की दवा बना ली है। इसके क्लीनिकल ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने 12 संस्थाओं का चयन किया है। आईसीएमआर का कहना है कि सरकार इसे 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है।
31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले इन पर 15 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। डीजीसीए के आदेश के मुताबिक, इस फैसले का असर अंतरराष्ट्रीय कार्गो फ्लाइट्स और विशेष उड़ानों पर नहीं पड़ेगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।
मानव संसाधन मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना महामारी के चलते मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE Main को टाल दिया गया है। बता दें कि NEET पहले 26 जुलाई को होना थी, जो अब 13 सितंबर को होगी। वहीं, JEE Main 18 से 23 जुलाई के बीच होना थी, जो अब 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी।
Tumblr media
5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: राज्य मरीज़ों की संख्या बढ़कर 14,297 हो गई है। इनमें से 11,049 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि कुल 593 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 191 नए केस बढ़े। भोपाल में 49, ग्वालियर में 18, जबलपुर में 11, सागर में 10, इंदौर में 23, उज्जैन में 1, मुरैना में 2, नीमच में 1, बुरहानपुर में 1, खंडवा और खरगौन में 2-2, भिंड में 10, देवास में 5, रतलाम में 3, मंदसौर में 6, बड़वानी और रायसेन में 1-1, राजगढ़ में 2 मामले सामने आए।
Tumblr media
महाराष्ट्र: राज्य में शुक्रवार को रिकॉर्ड 6,364 नए केस सामने आए। मरीजों का आंकड़ा अब 1,92,990 हो गया है। इसमें 1,04,687 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 8,376 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक दिन में सबसे ज्यादा ठाणे में 2,285, मुंबई में 1,375 और पुणे में 1,022 नए केस सामने आए। यहां की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2309 हो गई है। बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी है।
Tumblr media
उत्तर प्रदेश: राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 25,797 हो गई है। शुक्रवार को प्रदेश में अब तक के रिकॉर्ड 982 कोरोना संक्रमित सामने आए। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टर्स, मुरादाबाद में तहसीलदार तथा रामपुर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं। 
पिछले 24 घंटों के दौरान जो नए 982 मरीज मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा आगरा में 23, मेरठ में 24, नोएडा में 96, लखनऊ में 70, कानपुर में 44, गाजियाबाद में 140, सहारनपुर में 18, फिरोजाबाद में एक, मुरादाबाद में 28, वाराणसी में 34, रामपुर में दो, जौनपुर में आठ, बस्ती में दो, बाराबंकी में 32, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में 29 मामले सामने आए। 
Tumblr media
राजस्थान: यहां शुक्रवार को कोरोना के 390 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 57, जयपुर में 51, भरतपुर में 34, प्रतापगढ़ और कोटा में 32-32, सीकर में 30,  बीकानेर में 28, सिरोही में 24, अजमेर में 21, दौसा में 20 संक्रमित मिले। मरीजों का आंकड़ा 19052 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 440 पहुंच गया।
Tumblr media
बिहार: राज्य के 23 जिलों में 231 नए कोरोना संक्रमितों की शुक्रवार को पहचान की गई और छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अरवल के उप विकास आयुक्त एवं  जिला ग्राम अभियंत्रण संगठन के ��हायक अभियंता को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यहां मुजफ्फरपुर में 32, पटना में 48, सहरसा में 15, सीवान में 19 और पश्चिमी चंपारण में 17 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10914 हो गई और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 84 हो गई।
Tumblr media
Source link
0 notes
sandhyamodi · 4 years
Text
52 में से 44 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला; नए मामलों में बाहर से आए लोग संक्रमित पाए गए
Tumblr media
जिन नए जिलों में मरीज मिल रहे हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है, कोई गुजरात से तो कोई दिल्ली और महाराष्ट्र से आया है प्रदेश में शुक्रवार रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4656 पर पहुंच गई, 240 की मौत हो चुकी है और 2399 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं
दैनिक भास्करMay 16, 2020, 11:41 AM ISTभोपाल. कोरोनावायरस का संक्रमण प्रदेश के 52 में से 44 जिलों तक पहुंच गया है। जिन नए जिलों में मरीज मिल रहे हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। कोई गुजरात से तो कोई दिल्ली और महाराष्ट्र से आया है। दूसरे प्रदेशों में फंसे राज्य के कामगार और अन्य लोगों के आने का सिलसिला जारी है। करीब 10 दिन तक ये स्थिति बनी रह सकती है। जिन जिलों में नए मरीज मिल रहे हैं। वहां अभी सैंपल लेने के संशाधन पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ेगा, नए मरीजों के सामने आने की आशंका है। प्रदेश में शुक्रवार रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4656 पर पहुंच गई है। सबसे अधिक इंदौर 2299, भोपाल 961, उज्जैन 284, जबलपुर 168, बुरहानपुर में 122 मरीज हो चुके हैं। 240 की मौत हो चुकी है और 2399 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।   मध्यप्रदेश में कोविड-19 सैंपल की संख्या गुरुवार को एक लाख पार हो गई है। अब तक कुल 1 लाख 273 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, इसमें से 93 हजार 894 लोगों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। वहीं, लगभग 4 हजार सैंपल अब तक रिजेक्ट हुए हैं। बाकी सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राजधानी भोपाल में कुल सैंपल की संख्या 32439 और इंदौर में 22694 पहुंच गई है। प्रति एक लाख आबादी पर प्रदेश में 103.8 लोगों की सैंपलिंग की गई है। वहीं, भोपाल में प्रति एक लाख पर 968 और इंदौर में 462.5 लोगों की सैंपलिंग हुई है।
Tumblr media
भोपाल-विदिशा हाईवे पर मुबारकपुर में पलायन करते हजारों लोग रोज नजर आ रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर जान जोखिम में डालकर इस तरह सफर करने के लिए मजबूर हैं। भोपाल में कंटेनमेंट एरिया में अब सर्वे और स्क्रीनिंग सुबह, सैंपलिंग शाम को होगी जहांगीराबाद, मंगलवारा, टीला जमालपुरा, सुभाष नगर समेत शहर के 200 से ज्यादा कंटेनमेंट एरिया में हेल्थ सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग का शेड्यूल शुक्रवार को बदल दिया गया। शनिवार से कंटेनमेंट एरिया में हेल्थ सर्वे और स्क्रीनिंग सुबह की पारी में होगी। जबकि कोरोना संदिग्धों की सैंपलिंग शाम को होगी। जिला प्रशासन ने यह बदलाव गर्मी के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बिगड़ रही सेहत के मद्देनजर लिया है। जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सुआब के नमूने ओपीडी के दौरान ही लिए जाएंगे। जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आशा- अांगनबाड़ी कार्यकर्ता हेल्थ सर्वे करेंगी। जबकि नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ कंटेनमेंट एरिया में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग। जिन रहवासियों की पॉजिटिव मरीज से कांटेक्ट हिस्ट्री अथवा उसमें कोरोना के लक्षण मिलेंगे? उस व्यक्ति के सुआब के सैंपल लिए जाएंगे। लेकिन, यह सैंपल दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच जीएमसी, जेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और लैब टेक्नीशियन वाली टीम लेगी।
Tumblr media
भोपाल-विदिशा हाईवे सुबह से शाम तक इस तरह के नजारे देखे जा सकते हैं। महाराष्ट्र से लोग अपनी बाइक से परिवार सहित उत्तरप्रदेश और बिहार जा रहे हैं।  इंदौर: मल्हारगंज की एक मल्टी में 31 पॉजिटिव, इनमें 70 फीसदी मरीज तीसरी मंजिल के मल्हारगंज थाने के ठीक पास महंत कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को एक ही दिन में 21 पॉजिटिव मिले हैं। पहले यहां 10 मरीज मिल चुके हैं। 340 लोगों की मल्टी में 31 लोग संक्रमित हो गए हैं। मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। इसमें भी 70 फीसदी मरीज तीसरी मंजिल पर रहने वाले हैं। न्यू पलासिया में भी 40 सदस्यों वाले जैन परिवार के एक सदस्य संक्रमित हो गए हैं। परिवार में 2 डॉक्टर हैं, लिहाजा उन्हें होम क्वारेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है। न्यू पलासिया के एक अन्य परिवार की महिला भी चोइथराम में भर्ती हैं। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के बिजासन नगर में 7 लोग तो कुम्हारखाड़ी में भी 5 मरीज मिले हैं।
Tumblr media
भोपाल-विदिशा हाईवे पर इस समय मुंबई की लोकल टैक्सी भी नजर आ रही हैं। लोग इन टैक्सी से बिहार और उत्तरप्रदेश जा रहे हैं। हालांकि इन टैक्सियों को मुंबई से बाहर चलने की इजाजत नहीं है। कोरोना अपडेट्स सैंपलिंग के बाद बासौदा गए, 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, एफआईआर: कोविड-19 की सैंपलिंग के बाद घर में क्वारैंटाइन होने के बजाय एक परिवार विदिशा के बासौदा पहुंच गया। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में इस परिवार का एक दंपती कोरोना पॉजिटिव निकला। बगैर सूचना दिए घर छोड़ने और दूसरों को परेशानी में डालने के आधार पर मंगलवारा पुलिस ने इस परिवार के तीन लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है। प्रदेश में संभवत: कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ ये पहला केस दर्ज हुआ है। 54 दिन में... 4,360 केस यानी हर दिन 80 एफआईआर : भोपाल पुलिस ने 54 दिनों में 4360 केस दर्ज किए हैं। यानी औसतन 80 केस रोजाना। बीते 24 घंटे में भोपाल में 159 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें ज्यादातर बेवजह दोपहिया और चारपहिया वाहनों से घूमने के मामले शामिल हैं। ड्रोन कैमरों से मॉनीटरिंग कर 130 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किए हैं। बिना मास्क घर से बाहर निकलने वाले 370 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। शिवपुरी: गुजरात से यूपी जा रहे मजदूर की ट्रक में तबीयत बिगड़ी, मौत: जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार शाम बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। मजदूर मजदूर अमृत (24) पुत्र रामचरण यूपी के बस्ती जिले के बंदी बलास का रहने वाला था। अमृत गुजरात के सूरत से घर जा रहा था। 
Tumblr media
तस्वीर भोपाल की है। बिहार और उत्तरप्रदेश के मजदूर ट्रकों में क्षमता से अधिक संख्या में सफर कर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ रहा है। कुल संक्रमित मरीज 4656: इंदौर 2299, भोपाल 961, उज्जैन 284, जबलपुर 168, बुरहानपुर 122, खरगौन 99, धार  96, खंडवा 81, रायसेन 65, देवास 58 मंदसौर 57 नीमच 49, होशंगाबाद 37, ग्वालियर 54, रतलाम 28, बड़वानी 26, मुरैना 27, सागर 17, विदिशा 14, आगरमालवा 13, भिंड 16, रीवा 11, शाजापुर 8, सतना 8, झाबुआ 7, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, श्योपुर 4, सीधी 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 4, टीकमगढ़ 3, दतिया 4, अशोकनगर 2, डिंडोरी 2, बैतूल 1, गुना 1, मंडला 1, पन्ना 1, सिवनी 1, दमोह में एक मरीज। 240 की हुई मौत: इंदौर 98, भोपाल 35, उज्जैन 45, जबलपुर 8, बुरहानपुर 9, खरगौन 8, धार 2, खंडवा 8, रायसेन 3, देवास 7, मंदसौर 4, नीमच 1, होशंगाबाद 3, ग्वालियर 2, सागर 1, आगरमालवा 1, शाजापुर 1, सतना 1, छिंदवाड़ा 1, सीहोर 1, अशोकनगर में 1 मरीज की मौत ह��ई है। स्वस्थ हुए 2399: इंदौर 1098, भोपाल 601, उज्जैन 146, जबलपुर 79, बुरहानपुर 13, खरगौन 62, धार 69, खंडवा 38, रायसेन 56, देवास 18, मंदसौर 12, नीमच 4, होशंगाबाद 32, ग्वालियर 16, रतलाम 23, बड़वानी 26, मुरैना 18, सागर 5, विदिशा 13, आागरमालवा 12, रीवा 1, शाजापुर 7, छिंदवाड़ा 2, श्योपुर 4, अलीराजपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, डिंडोरी 1, बैतूल में एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।  Source link Read the full article
0 notes
vsplusonline · 4 years
Text
आज से ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलीं; मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना का वैक्सीन अभी तक नहीं मिला, हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%91%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82/
आज से ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलीं; मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना का वैक्सीन अभी तक नहीं मिला, हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा
Tumblr media
हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास में प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना, इसलिए इन शहरों में एक जैसी सख्ती लागू रहेगी
उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र का तबादला, उनकी जगह इंदौर के निगम कमिश्नर आशीष सिंह को मिली यह जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर
May 04, 2020, 10:03 PM IST
भोपाल. लॉकडा‌उन फेज-3 शुरू हो गया है। प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जिलों में दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। दो सप्ताह के इस लॉकडाउन में केंद्र ने गाइडलाइन जारी करके कई तरह की रियायतें देने की बात कही है। लेकिन, हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास को लेकर प्रशासन बहुत सतर्क है।
अधिक छूट देने के बजाए सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने और औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के संचालन के लिए नई व्यवस्था कल यानी 5 मई से लागू की है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है। लिहाजा, इन शहरों में एक जैसी सख्ती रहेगी। 
उज्जैन कलेक्टर को बदला, आशीष सिंह बने नए कलेक्टर
प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी भी की गई है। इसके तहत उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्र का तबादला किया गया है। उनकी जगह इंदौर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह को उज्जैन कलेक्टर बनाया गया है। वहीं इंदौर निगम कमिश्नर का प्रभार आईएएस प्रतिभा पाल को दिया गया है। 
महंगी पड़ सकती है छोटी से गलती रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने को कहा। उनके मुताबिक, “हमारी छोटी सी लापरवाही ग्रीन जोन ऑरेंज में और ऑरेंज से रेड जोन में बदल जाएगी। जो ढील मिली है, वह तुरंत बंद हो सकती है। कोरोना  वैक्सीन अभी मिला नहीं है। हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा। लाइफ स्टाइल बदलें। हमें आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। सरकार काढ़े के एक करोड़ नि:शुल्क पैकेट वितरित कर रही है।”   43 जिलों में आज से दुकानें खुलेंगी
40 दिन से बंद प्रदेश का 70% हिस्सा सोमवार से सशर्त ढील के साथ खुल जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को सभी जिलों से फीडबैक लेने के बाद केंद्रीय गाइडलाइन के अनुरूप 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। भोपाल, इंदौर समेत रेड जोन के सभी 9 जिलों में कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर मामूली छूट रहेगी। ग्रीन जोन के 24 और ऑरेज जोन के 19 जिलों में सभी दुकानें, कॉम्प्लेक्स, निर्माण गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। रेड जोन में शराब, भांग और गुटखा शॉप बंद रहेंगी। ग्रीन और ऑरेंज के लिए कलेक्टर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर फैसला लेंगे।”
ग्रीन-ऑरेंज जोन में कल से शराब और भांग की दुकानें खुलेंगी सरकार ने प्रदेश में शराब और भांग की दुकानों के संचालन के लिए नई व्यवस्था कल यानी 5 मई से लागू की है। प्रदेश में रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिले में शराब और भांग की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिले जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़ (खंडवा), देवास और ग्वालियर के जिला मुख्यालय (शहरी क्षेत्र) की दुकानों को छोड़कर अन्य इलाकों में शराब और भांग की दुकानें संचालित की जाएंगी। लाइसेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकानों पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार और वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश के जारी गाइडलाइन और दो गज की दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें। रेड और आरेंज ज़ोन में औद्योगिक गतिविधि शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को नई गाइडलाइन के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने राज्य में वृहद, मध्यम, लघु, सूक्ष्म उद्योगों और औद्योगिक एवं मैन्यूफैक्चरिंग आइटम्स के वेयरहाउस के संबंध में जानकारी दी। रेड और ऑरेंज जोन के जिलों के कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह कि औद्योगिक गतिविधि की अनुमति नहीं रहेगी। इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में (कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर) सभी औद्योगिक गतिविधियां संचालित होंगी। इनको शुरू करने के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार, रेड और ऑरेंज जोन के जिलों के नगरीय क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन के बाहर) में उद्योग संचालित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
Tumblr media
विदिशा के बाजार में सोमवार सुबह से कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी।
भोपाल: सरकारी दफ्तर 33% कर्मियों के साथ खुलेंगे, प्राइवेट बंद रहेंगे कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। शहर के भीतर उद्योग नहीं खुलेंगे। शादियों, अंतिम यात्रा में 10 लोग ही जा सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर निर्माण कार्य कर सकेंगे। कपड़े, शराब की दुकानें खोलने को लेकर फैसला सोमवार को होगा।
इंदौर: पूरे शहर में एक जैसी सख्ती   कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि स्थिति पहले से 80 फीसदी नियंत्रण में आ गई है। लेकिन, अभी 15 दिन तक सख्ती जरूरी है। घर से बेवजह निकलने की मंजूरी तो नहीं देंगे, दो सप्ताह बाद शहर की स्थिति को देखकर चरणबद्ध तरीके से आगे राहत मिलेगी। बेवजह निकले तो सीधे जेल भेजेंगे। थोक कारोबारियों को अनुमति दे रहे कि वह जिले के बाहर माल भेजें। 99% दाल, आटा, बेसन मिलों को खोलने की मंजूरी दी है। बाकी को एक-दो दिन में देंगे।
Tumblr media
रायसेन की सब्जी मंडी में खरीददारों की भीड़।
किस जिले में क्या होगा
ऑरेंज: खरगोन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, सागर, शाजापुर, टीकमगढ़, आलीराजपुर, डिंडोरी, शहडोल, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, विदिशा, मुरैना।
ये छूट : बसें नहीं चलेंगी। कंटेनमेंट के बाहर टैक्सी, कैब चलेंगी। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में जिन्हें छूट है, वही एक से दूसरे जिले में जा सकेंगे। सभी दुकानें, कृषि कार्य, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एकल दुकानें, नगर वाहन सेवा, सभी उद्योग, निर्माण कार्य, मनरेगा कार्य शुरू होंगे।
ग्रीन जोन: रीवा, राजगढ़, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सीहोर, झाबुआ, नीमच, दतिया, भिंड, अशोकनगर, गुना, सतना, सिवनी, नरसिंहपुर और शिवपुरी।
ये छूट : सभी दुकानें, कृषि कार्य, एकल दुकानें, बिजली की दुकानें, ऑटो सेवा, नगर सेवा बसें, ग्रामीण क्षेत्र के उद्योग, निर्माण कार्य, वाहन शोरूम, उपकरण मरम्मत शॉप, वाहन सर्विसिंग, मनरेगा कार्य, निर्यात इकाइयां, औद्योगिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तु निर्माताओं की फैक्ट्रियां, 50% क्षमता से बसें, बस डिपो खुल जाएंगे।
रेड जोन: इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी, देवास।
ये छूट: कंटेनमेंट के बाहर दोपहिया, चारपहिया वाहन, विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र, अत्यावश्यक वस्तुओं की सेवा, निर्माण इकाइयां, सूचना प्रौद्योगिकी, हार्डवेयर निर्माण इकाइयां, जूट उद्योग, पैकेजिंग इकाइयां, निर्माण कार्य। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें, ई-कॉमर्स, निजी कार्यस्थल (33%), सीमित संख्या में सरकारी दफ्तर दफ्तर आएंगे। 
ये सब तीनों में बंद: हवाई सेवा, रेल सेवा, अंतरराज्यीय बसें, सीमाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मनोरंजन पार्क, बार, ऑडिटोरियम, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक गतिविधियां, पूजा स्थल।
Tumblr media
गुना में सोमवार सुबह से बाजार खुले। हालांकि, बहुत ज्यादा भीड़ नहीं दिखी।
कोरोना अपडेट्स
इंदौर: कोरोना के 43 नए मरीज मिले। एक मरीज की मौत हो गई। देर रात तक रिपोर्ट के मुताबिक, अब शहर में 1611 संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है। 
भोपाल: राजधानी में रविवार को 29 नए कोरोना ���ॉजिटिव मिले। इनमें मंगलवारा क्षेत्र के 9 मरीज हैं। अब तक 568 संक्रमित हो गए। उधर, 67 मरीज क��रोना को हराकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 273 मरीज (50.63%) ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इससे पहले रविवार को करीब 1500 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। पहले 1020 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मिले। शाम को 415 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संक्रमित मिले।
भोपाल पुलिस ने 32 थाना क्षेत्रों में बने 198 कंटेनमेंट जोन में अब तक ड्रोन की मदद से 110 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा, इनके खिलाफ केस दर्ज किए गए। बिना मास्क लगाए 250 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया। बीते 43 दिनों में पुलिस ने औसतन 70 केस रोजाना दर्ज किए। अब तक 3035 मामले दर्ज हो चुके हैं।
सतना: खम्हरिया गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले में यह पहला केस है। युवक महाराष्ट्र से लौटा था। स्क्रीनिंग के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने बाद अधिकारी उसके गांव भी पहुंचे।
रायसेन: जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 मरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वारैंटाइन सेंटर में थे। एक महिला अल्ली गांव की होम क्वारैंटाइन में थी। जिले में अब तक कुल 62 मरीज संक्रमित मिले। इनमें 3 लोग स्वस्थ हुए और 2 की मौत हो गई।
जबलपुर: मंगलवार सुबह विजय नगर निवासी 67 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जांच रिपोर्ट आने से 5 दिन पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पांडेय यहां पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे बेंगलुरु में हैं। जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की जान गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2942 संक्रमित: इंदौर 1611, भोपाल 563, उज्जैन 166, जबलपुर 98, खरगोन 77, रायसेन 59, धार 55, खंडवा 47,  होशंगाबाद 36, बड़वानी 26, देवास 26, बुरहानपुर 34, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 36, शाजापुर 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी-अनूपपुर और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।
अब तक 165 की मौत: इंदौर 77, उज्जैन 35, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।
स्वस्थ्य हुए 856 मरीज: इंदौर 362, भोपाल 266, उज्जैन 18, जबलपुर 12, खरगोन 36, रायसेन 3, धार 11, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 23, देवास 11, रतलाम 11, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, श्योपुर में 4, अलीराजपुर में 3, छिंदवाड़ा-ग्वालियर, शिवपुरी 2-2, सागर-बैतूल 1-1 मरीज स्वस्थ हुए। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 मई को शाम 6 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)
Source link
0 notes
mediawalablog · 2 years
Text
गणतंत्र दिवस समारोह: मुख्यमंत्री इंदौर में और मंत्रीगण अन्य जिलों में करेंगे ध्वजारोहण
भोपाल: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे|
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में कलेक्टरों को जारी पत्र में बताया गया है कि नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा, गोपाल भार्गव जबलपुर, तुलसीराम सिलावट ग्वालियर, भूपेंद्र सिंह भोपाल, विजय शाह नरसिंहपुर, जगदीश देवड़ा उज्जैन, बिसाहूलाल सिंह मंडला, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया देवास, सुश्री मीना सिंह मांडवे अनूपपुर, कमल पटेल खरगोन, गोविंद सिंह राजपूत भिंड, बृजेंद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद, विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़, डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सीहोर, डॉक्टर महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, प्रेम सिंह पटेल बुरहानपुर, ओमप्रकाश सकलेचा सिवनी, उषा ठाकुर खंडवा, अरविंद भदौरिया सागर, मोहन यादव राजगढ़, हरदीप सिंह डंग बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर, भारत सिंह कुशवाह श्योपुर, इंदर सिंह परमार बेतूल, रामखेलावन सिंह पटेल शहडोल रामकिशोर कावरे पन्ना,बृजेंद्र सिंह यादव शाजापुर, सुरेश धाकड़ दतिया और एसपीएस भदोरिया रतलाम में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
इसके अलावा निवाड़ी, हरदा, सतना, कटनी, आगर मालवा, सीधी, दमोह, सिंगरौली, विदिशा, धार, अशोक नगर, छतरपुर, नीमच, रायसेन,डिंडोरी, बालाघाट, अलीराजपुर, मुरैना, झाबुआ और उमरिया जिलों में जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में संबंधित जिलों के कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
https://mediawala.in/republic-day-celebrations-chief-minister-will-hoist-the-flag-in-indore-and-ministers-in-other-districts/
0 notes
newswave-kota · 4 years
Text
मप्र के 3197 कोचिंग विद्यार्थी आज कोटा से घर लौटेंगेे
Tumblr media
मध्यप्रदेश सरकार ने कोचिंग विद्यार्थियों के लिये 100 बसें कोटा भेजी, 6 जोन में पहुंचेंगे 51 जिलों के विद्यार्थी न्यूजवेव @ कोटा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर कोटा से विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत 3197 विद्यार्थियों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिये मंगलवार रात लगभग 100 बसें कोटा पहुंची। इससे पहले दिन में मप्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम भी कोटा पहुंची। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे सेे विद्यार्थियों को अपने जोन के अनुसार रवाना किया जायेगा। इनमें से 50 बसें लैंडमार्क सिटी के संज्ञान कैम्पस तथा शेष बसें जवाहरनगर के सत्यार्थ कैम्पस तथा झालावाड़ रोड पर सिटी माल के सामने साकार कैम्पस से मप्र के लिये रवाना होंगी। प्रत्येक बस में करीब 30 विद्यार्थी, दो पुलिसकर्मी, ड्राइवर व कंडक्टर रहेंगे।
Tumblr media
सभी बसों को मंगलवार रात को एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट की टीम ने स्प्रै करके सेनेटाइज किया है। कोचिंग विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मास्क व सेनेटाइजर देकर अपने घरों के लिये विदा किया जायेगा। मप्र के विद्यार्थियों को संबंधित जोन पहुंचकर राज्य सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना करनी होगी। जिन विद्यार्थियों के साथ अभिभावक कोटा में रहते थे, वे भी साथ में रवाना होंगे। एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी ने महामारी के समय अपने राज्य के कोचिंग विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इससे पहले उप्र तथा उत्तराखंड के 10 हजार से अधिक विद्यार्थी अपने घरों के लिये उप्र सरकार की बसों से रवाना हो चुके हैं। 6 जोन के 51 जिलों से 3197 कोचिंग विद्यार्थी शिवपुरी जोन- ग्वालियर, छतरपुर, दतिया, पन्ना, रीवा, सतना, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली व टीकमगढ़ सहित 10 जिलों के कुल 1299 विद्यार्थी। आगर जोन- इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन सहित 9 जिलों के 157 विद्यार्थी। राजगढ़ जोन- भोपाल, होशंगाबाद, राजगढ़, सिहोर,जबलपुर, बालाघाट, बैतुल,छिंदवाड़ा, डिंडूरी, हरदा, मडला,नरसिंहपुर, रायसेन, शिवनी सहित 14 जिलों के 611 विद्यार्थी। गुना जोन- अशोक नगर, गुना, सागर, विदिशा, कटनी, अनूपपुर, दमोह, शहडोल,उमरिया सहित 9 जिलों के 652 विद्यार्थी नीमच जोन- मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ व अलीराजपुर सहित 6 जिलों से 197 विद्यार्थी। श्योपुर जोन- भिंड, मुरैना व श्योपुर 3 जिलों के 281 विद्यार्थी। Read the full article
0 notes