Tumgik
#गुजरात किसान
chandan9933 · 2 months
Text
कृषि रसायन का सबसे बड़ा उत्पादक
धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड गुजरात में कृषि रसायन का सबसे बड़ा उत्पादक है। धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड अपने उत्पादों को निरंतर सुधारता रहता है और भारतीय किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के नए समाधान निकालता रहता है। धर्मज अपने किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने के लिए नवीनतम तकनीकियों का प्रयोग करता रहता है।
0 notes
malavijhani786 · 3 months
Text
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 27-28 फरवरी को केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा।
https://www.narendramodi.in/volunteer/indiapositive/65dea26250fc8a0123397568
via NaMo App
श्री नरेन्द्र मोदी जी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. श्री नरेन्द्र मोदी जी 27 से 28 फरवरी को तीन राज्यों का दौरा करेंगे. पहले तामिलनाडु, केरल और फिर पीएम मोदी का विकास रथ महाराष्ट्र पहुंचेगा. यहां वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जानिए क्या है श्री नरेन्द्र मोदी जी के दौरे का पूरा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव के शंखनाद से ठीक पहले श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं. यहां वो राज्यों को करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. हाल ही में श्री नरेन्द्र मोदी जी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. वहीं गुरुवार को पीएम गुजरात दौरे पर रहे. 27 फरवरी को पीएम मोदी का विकास का यह हेलीकॉप्टर केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के लिए उड़ान भरेगा. प्रधानमंत्री राज्य में कई नई परियोजनाओं का उद्धघाटन-शिल्नयास करेंगे.
पीएम मोदी का लोकसभा 2024 का रोडमैप तैयार है, जिसकी तैयारी पार्टी ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में दो दिन का दौरा करेंगे. जहां वो विकास दर को रफ्तार देने के लिए राज्य को कई बड़े तोहफे दे सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम में दौरा
पीएम मोदी जी अपनी मेगा रैली की शुरूआत केरल के तिरुवनंतपुरम से करेंगे. जहां वो सुबह 10:45 पर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा और विकास योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जानकारी दी कि, पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी यहां 27 फरवरी को ‘एनमनएन मक्कल'(मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे और 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी जी अपनी ताबड़तोड़ रैली में दोपहर 12 बजे तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
अपने इन राज्यों के दौरे में कई महतवपूर्ण प्रोजेक्ट्स की आधार शिला भी रखेंगे, जोकि बेहद खास होने वाले है।
1.प्रधानमंत्री विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम का दौरा करेंगे और लगभग 1800 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
2.प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 17,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखेंगे।
3.प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 4900 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
4.पीएम पीएम-किसान के तहत लगभग 21,000 करोड़ रुपये की 16वीं किस्त जारी करेंगे; और 'नमो शेतकारी महासंमान निधि' के तहत लगभग 3800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किस्त
5.प्रधानमंत्री पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला एसएचजी को रिवॉल्विंग फंड के 825 करोड़ रुपये वितरित करेंगे
0 notes
airnews-arngbad · 3 months
Text
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
संक्षिप्त बातमीपत्र
०२ मार्च २०२४ सकाळी ११.०० वाजता
****
पीएम किसान योजनेअंतर्गत लाभार्थ्यांची संख्या ११ कोटींहून अधिक झाली आहे. देशात या योजनेअंतर्गत शेतकऱ्यांना तीन लाख कोटी रुपयांहून अधिकचं हस्तांतरण करण्यात आलं असून, नवीन ९० लाख पात्र शेतकऱ्यांचा यात समावेश झाला आहे. शेतकऱ्यांना त्यांच्या समस्यांचं निराकरण करण्यासाठी कृत्रिम बुद्धीमत्तेवर आधारीत किसान ई मित्र हे व्यासपीठ तयार करण्यात आलं आहे. यावर मराठीसह इतर सात भाषा उपलब्ध करुन देण्यात आल्या आहेत.
****
राज्यातल्या आयटीआय संस्थांमध्ये अल्पसंख्यांक आणि अनुसूचित जाती अशा दोन्ही सवलतींचा लाभ घेणारे, आणि आदिवासी समाजातून धर्मांतर करून अल्पसंख्यांक आणि आदिवासी अशा दोन्ही सवलतींचा लाभ घेणारे विद्यार्थी असल्याचं निदर्शनास आलं होतं. यासंदर्भातल्या अनियमततेचा अभ्यास करण्यासाठी स्थापन समितीचा अहवाल काल कौशल्य आणि उद्योजकता मंत्री मंगल प्रभात लोढा यांनी विधानसभा आणि विधान परिषदेत मांडला. ही बाब गंभीर असून, त्यासाठी योग्य त्या उपायोजना करण्यात येणार आहेत, अशी माहिती मंत्र्यांनी दिली.
****
नाशिक इथं काल महाराष्ट्र राज्य कृषी पणन मंडळ पुणे विभागीय कार्यालयाच्या वतीनं आयोजित मिलेट महोत्सवाचं उद्घघाटन झालं. या महोत्सवात ३७ स्टॉल असून त्यात विविध भागातून तृणधान्य उत्पादक, बचत गट, सहकारी संस्था, शेतकरी उत्पादक कंपन्या, स्टार्टअप कंपन्या सहभागी झाल्या आहे.
****
राज्यात काल मध्य महाराष्ट्र आणि विदर्भात पावसाच्या हलक्या सरी बरसल्या. छत्रपती संभाजीनगर शहर परिसरात आज पहाटे हलक्या स्वरूपाचा पाऊस झाला. मध्य महाराष्ट्र आणि मराठवाड्यात आज तुरळक ठिकाणी गारांसह पावसाचा अंदाज हवामान विभागानं वर्तवला आहे.
****
बीड जिल्ह्यात निवडणूकांच्या पार्श्वभूमीवर जिल्हा पोलिस अधिक्षकांना प्रतिबंधात्मक कारवाई करण्याचे निर्देश दिल्याची माहिती विशेष महापोलिस निरीक्षक विरेंद्र मिश्र यांनी काल पत्रकार परिषदेत दिली.
****
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेटमध्ये आज बंगळुरू इथं रॉयल चॅलेंजर्स बंगळुरूचा सामना मुंबई इंडियन्सशी संध्याकाळी साडेसात वाजता सुरू होईल. काल, झालेल्या सामन्यात यूपी वॉरियर्सनं गुजरात जायंट्सचा सहा गडी राखून पराभव केला.
****
0 notes
evinsights · 3 months
Text
Water Soluble Khatar Sahay Yojana 2024 | वॉटर सॉल्यूबल खतर सहाय योजना 2024
संक्षेप: गुजरात में जल सॉल्यूबल खाद योजनाएँ | खातर सहाय योजना | आई-खेड़ुत पोर्टल | जल सॉल्यूबल खातर योजना | बागायती योजना गुजरात | खेड़ुत सब्सिडी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। किसानों को सीधा लाभ मिले इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। गुजरात राज्य सरकार भी कई योजनाओं को ऑनलाइन लागू कर रही…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
currenthunt · 5 months
Text
लिक्विड नैनो यूरिया की प्रभावकारिता
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लिक्विड नैनो यूरिया की प्रभावकारिता पर दो वर्ष के क्षेत्रीय प्रयोग में पारंपरिक ना���ट्रोजन (N) युक्त उर्वरक अनुप्रयोग की तुलना में चावल तथा गेहूँ की उपज में अत्यधिक कमी पाई गई है।वर्तमान निष्कर्ष, पारंपरिक यूरिया के समतुल्य नैनो यूरिया तथा फसल की उपज को बनाए रखने में इसकी प्रभावकारिता का पता लगाने के लिये 5-7 वर्षों तक के अतिरिक्त दीर्घकालिक क्षेत्र मूल्यांकन की आवश्यकता पर ज़ोर देते हैं। लिक्विड नैनो यूरिया की प्रभावकारिता से संबंधित मुख्य निष्कर्ष उपज में कमी - पारंपरिक नाइट्रोजन उर्वरकों की तुलना में नैनो यूरिया का उपयोग करने पर फसल की उपज में उल्लेखनीय कमी आई है। - विशेष रूप से गेहूँ की उपज में 21.6% तथा चावल की उपज में 13% की कमी आई है। अनाज में नाइट्रोजन की मात्रा - नैनो यूरिया के प्रयोग से चावल तथा गेहूँ दोनों फसलों के अनाज में नाइट्रोजन की मात्रा में कमी आई है। - चावल और गेहूँ के अनाज में नाइट्रोजन की मात्रा में क्रमशः 17 व 11.5% की कमी हुई है। - अनाज में नाइट्रोजन की मात्रा में कमी उपज फसलों में प्रोटीन के स्तर में कमी को दर्शाती है। - यह भारत जैसे देश में चिंता का विषय है जहाँ चावल और गेहूँ प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट प्रदान करने वाले मुख्य खाद्य पदार्थ हैं। फसलों में प्रोटीन की मात्रा कम होने से जनसंख्या की प्रोटीन ऊर्जा आवश्यकताएँ प्रभावित हो सकती है। लागत तुलना - नैनो यूरिया फॉर्मूलेशन की लागत दानेदार यूरिया की तुलना में 10 गुना अधिक है जिसके प्रयोग से किसानों की कृषि लागत बढ़ जाती है। फसल बायोमास और जड़ का आयतन - नैनो यूरिया के प्रयोग से सतह के ऊपर बायोमास और जड़ों के आयतन में कमी आई। इसके आयतन में इस कमी के परिणामस्वरूप जड़ की सतह का क्षेत्रफल कम हो गया, जिससे जड़ों द्वारा पोषक तत्त्व ग्रहण करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। तरल नैनो यूरिया - यह नैनो कण के रूप में यूरिया का एक प्रकार है। यह यूरिया के परंपरागत विकल्प के रूप में पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करने वाला एक पोषक तत्त्व (तरल) है। - यूरिया सफेद रंग का एक रासायनिक नाइट्रोजन उर्वरक है, जो कृत्रिम रूप से नाइट्रोजन प्रदान करता है तथा पौधों के लिये एक आवश्यक प्रमुख पोषक तत्त्व है। - नैनो यूरिया को पारंपरिक यूरिया के स्थान पर विकसित किया गया है और यह पारंपरिक यूरिया की आवश्यकता को न्यूनतम 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। - इसकी 500 मिली.की एक बोतल में 40,000 मिलीग्राम/लीटर नाइट्रोजन होती है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग/बोरी के बराबर नाइट्रोजन युक्त पोषक तत्त्व प्रदान करेगी। - तरल नैनो यूरिया को जून 2021 में भारतीय किसान और उर्वरक सहकारी लिमिटेड (Indian Farmers and Fertiliser Cooperative- IFFCO) द्वारा लॉन्च किया गया था। निर्माण - इसे स्वदेशी रूप से नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (कलोल, गुजरात) में आत्मनिर्भर भारत अभियान और आत्मनिर्भर कृषि की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया गया है। - भारत अपनी यूरिया की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये आयात पर निर्भर है। अनुप्रयोग - यह उर्वरक एक पत्तेदार स्प्रे है, जिसका अर्थ है कि इसका उपयोग केवल फसलों पर पत्तियाँ आने के बाद ही किया जाना चाहिये। Read the full article
0 notes
n7india · 6 months
Text
एक रुपये की वसूली के लिए किसान को बिजली कंपनी का नोटिस, लोक अदालत में हाजिर होने का फरमान
Amreli: अमरेली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बिजली कंपनी ने अपनी एक रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए किसान को नोटिस भेजा है। मजे की बात है कि इस नोटिस में 5 रुपये का टिकट लगाया गया है। साथ ही किसान को लोक अदालत में उपस्थित होने का फरमान भी दिया गया है। मामले में ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने जांच का आदेश दिया है। अमरेली जिले के नाना कुंकावाव गांव के एक किसान को पश्चिम गुजरात बिजली…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newswave-kota · 6 months
Text
भाजपा सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट बनायेगी - प्रधानमंत्री
Tumblr media
न्यूजवेव@ कोटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर मंगलवार को कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित विराट जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने चम्बल रिवर फ्रंट में कैसे कैसे घोटाले किये हैं, यह आप सब अच्छी तरह जानते हैं। दुनिया की सबसे बडी घंटी को जबरन जल्दबाजी में खुलवाने का दबाव बनाया, जिसनेे े एक इंजीनियर और एक गरीब मजदूर का जीवन ही छीन लिया। आज इंजीनियर का बेटा और शहर की जनता खुलकर बोल रही है कि कांग्रेस के स्थानीय मंत्री ने 25 नवंबर से पहले यह घंटा खुलवाने के लिये लगातार दबाव बनाया। राजस्थान में आने वाली भाजपा सरकार न केवल इस हादसे की जाचं करवायेगी बल्कि सबको समान न्याय देना का सुनिश्चित करेगी। प्रदेश में पेपर लूटने वालों के लॉकर भी टूटेंगे और आरोपी जेल में होंगे। मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि इस धरती पर सब लोग बडे गर्व से कहते हैं दाल-बाटी-चूरमा , हाडौती के सूरमा। लेकिन सूरमाओं की इस धरती को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। पीएफआई एक आतंकी संगठन है, उस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन कोटा में पीएफआई की रैली व जुलूस निकले हैं। कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है। वह राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है। प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुये कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पतन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यहां के जादूगर कितनी भी जादूगरी कर ले, राजस्थान की जनता की ताकत के सामने इस जादूगर के काले जादू से 3 दिसंबर को कांग्रेस सरकार भी छूमंतर हो जायेगी। आजकल लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, जादूगरजी के चेहरे पर हवाइयां उड रही है। इस डायरी से साफ होगा कि कांग्रेस ने पांच साल में जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है। कोटा एयरपोर्ट का सपना साकार होगा प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट खोलने नही देना चाहती है, इसलिये बार-बार कमियां छोडी जा रही हैं। लेकिन 3 दिसंबर को जब राजस्थान में सरकार बदलेगी तो कोटा के एयरपोर्ट का सपना भी साकार होगा। यह मोदी की गारंटी है, जो अवश्य पूरी होगी। आपको 25 नवंबर को हर बूथ पर कमल खिलाना है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसान कल्याण भाजपा की प्राथमिकता में है। झालावाड के संतरे और बारां के लहसुन का तडका देश-विदेश में पहंुचे, इसके लिये हम विशेष प्रयास कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान के किसानों को पीएम सम्मान निधी की राशि बढाकर 12 हजार रू दी जायेगी। राजस्थान में पेट्रोल 12रू महंगा क्यों राजस्थान में कांग्रेस सरकार आम जनता के साथ फरेब कर रही है। राजस्थान में भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स कम किया था लेकिन गहलोत सरकार ने टैक्स बढाकर पेट्रोल पडौती राज्यों से 12 रू महंगा कर दिया है। आज गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा व यूपी जहां भाजपा सरकारें हैं, वहां पेट्रोल सस्ता है। बिजली में भी यहां की जनता के साथ खिलवाड हो रहा है। बिजली की दरें कम करने की बजाय बिजली के बिल में रिकवरी के नोटिस दिये जा रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार बनते ही यहां डीजल-पेट्रोल के दामों की समीक्षा कर जनहित में फैसला लिया जायेगा। कोटा में महिलाओं से वोट खरीदने की कोशिश प्रधानमंत्री मोदी ने हाडौती के चारों जिले से पहुंचे विराट जनसमूह से कहा कि सीएम के एक करीबी मंत्री की एक हरकत कम से पूरा राजस्थान और देश देखकर चकित है। एक महिला को पैसों का लालच देकर वोट खरीदने की कोशिशें हो रही हैं, उस बहन की धन्यवाद जिसने दागी मंत्री और उसकी टोली को पैसे लौटकर आईना दिखा दिया। महिला बलात्कार व उत्पीडन बढने पर यही मंत्री कहते हैं, राजस्थान मर्दों का प्रदेश हैं। मैं प्रदेश के युवाओं से पूछना चाहता हूं क्या कोई नारी का अपमान करे, उसे कोई मर्द कहता है। गहलोत जी ऐसी क्या मजबूरी है कि आपके दरबारी महिलाओं के लिये क्या बोल रहे है। मोदी ने जनता को आगाह किया कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान में इंसान का सरेआम गला काट दिया जा रहा है और जश्न मनाया जा रहा है। झालावाड में दलित युवकों के साथ जो बर्ताव हुआ, उसे पूरे देश में देखा है। राजस्थान में तीज-त्यौहार दंगो की भेंट चढ गये। इन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने पर कांग्रेस सरकार खामोश रही। छबडा दंगे का आरोपी सीएम आवास के रेड कारपेट पर चलता है। भाजपा और कांग्रेस सरकार में यही फर्क है। इससे पूर्व मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री ने बारां जिले के अन्ता में रोड शो के दौरान कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकारण इन तीन बुराइयों की प्रतीक है। जब तक ये तीन बुराइयां दूर नही होगी, यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है। Read the full article
0 notes
kisanofindia · 9 months
Text
Papaya Products: पपीते से जैम और चेरी बनाकर किसान कर सकते हैं अच्छी कमाई
पूरे साल की जाती है पपीते की खेती
भारत में ढेर सारी बागवानी फसलों की खेती की जाती है, इसमें से एक महत्वपूर्ण फसल है पपीता। पपीते की खेती से किसानों को अधिक आमदनी हो इसके लिए विशेषज्ञ पीपते के मूल्य संवर्धन उत्पादन बनाने की सलाह देते हैं।
Tumblr media
पपीता उत्पाद (Papaya Products): पपीता एक ऐसा फल है, जिसका इस्तेमाल कच्चे और पके दोनों रूप में किया जाता है। कच्चे पपीते की सब्ज़ी भी बनाई जाती है, जबकि पका पपीता ऐसे ही खाया जाता है। ये बहुत स्वादिष्ट होता है, मगर पपीता जल्दी खराब होने वाला फल है। ऐसे में किसानों को फल खराब होने से काफ़ी नुकसान उठाना पड़ता है।
दरअसल, बाज़ार की सुविधा न होने, मांग में कमी या गांव से शहरों तक जल्दी पहुंच पाने की सुविधा न होने की वजह से किसानों की 25 से 30 प्रतिशत तक फसल खराब हो जाती है। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा, एक किलो फल जहां किसान, व्यापारियों को 10 से 15 हज़ार रुपये में बेचते हैं, वहीं बाज़ार में ये 40-50 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है।
यानी किसानों की बजाय मुनाफा व्यापारियों को होता है। ऐसे में किसान एक तो सीधे अपनी उपज की बिक्री से अधिक लाभ कमा सकते हैं और दूसरा है इसका मूल्य संवर्धन उत्पाद तैयार करना, जिससे फसल के खराब होने से पहले ही दूसरे उत्पाद बनाकर किसान उसे बेच सकते हैं।
सेहत का खज़ाना है पपीता
पपीते में ढेर सारे पौष्टिक तत्व होते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पाया जाने वाला एंजाइम पेपिन, पाचन को दुरुस्त रखता है और आंतों के स्वास्थ बनाए रखने में मदद करता है। जो लोग वज़न कम करना चाहते हैं उनके लिए भी पपीते का सेवन बहुत लाभदायक है। इसके अलावा, पपीते में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन सी, ई और ए, डायट्री फाइबर, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे कई मिनरल्स भी होते हैं।
पपीते के सेवन से दिल भी सेहतमंद बना रहता है, क्योंकि ये कोलेस्ट्रोल को जमा होने से रोकता है, जिससे दिल की बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। रोज़ाना पपीता खाने से हमारा इम्यून सिस्टम मज़बूत बनता है और मेटाबॉलिज़्म भी स्वस्थ बना रहता है।
पीपते से बनाएं मूल्य संवर्धन उत्पाद
पपीते की खेती महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात में सबसे अधिक की जाती है। पूरे विश्व में पीपते का सबसे अधिक उत्पादन भारत में ही होता है, मगर इससे किसानों को ज़्यादा मुनाफ़ा नहीं मिल पाता, क्योंकि उनकी सीधे बाज़ार तक पहुंच नहीं होती और दूसरी वजह ये है कि फल जल्दी खराब होने लगता है। ऐसे में किसान मूल्य संवर्धन उत्पाद बनाकर इस समस्या का हल निकाल सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है।
Tumblr media
पपीते का जैम
पपीते का जैम बनाने के लिए आपको एक किलो पका हुआ पपीता, 750 ग्राम शक्कर और 10 ग्राम सिट्रिक एसिड की ज़रूरत होगी। सबसे पहले पपीते को धोकर, छील लें और काटकर उसका बीज निकाल लें। पीपते को काटकर चीनी मिलाकर मिक्सर में पीस लें और इसमें सिट्रिक एसिड डालकर धीमी आंच पर 103 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर लें। ध्यान रखें कि यह जैम की तरह गाढ़ा हो जाए। फिर से आंच से उतारकर ठंडा कर लें और कांच के जार में भरकर रखें। इस तरह से तैयार करने पर जैम लंबे समय तक चलता है। इसे ठंडे और सूखे स्थान पर रखें।
और पढ़ें......
0 notes
gojackenmitracoolas · 11 months
Text
youtube
गुजरात में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ | https://www.youtube.com/watch?v=so3Bzvf08L8 युग चरण के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | - OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' ने भारत में आज (20 जुलाई) से पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी | - उत्तराखंड में पहली बार दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है | - For the first time a shocking incident has come to light in Uttarakhand. - गुजरात के अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया है | - A major accident took place on Thursday on the Sarkhej-Gandhinagar highway in Ahmedabad, Gujarat. - चीन और अमेरिका के विवाद के बीच 100 साल के पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने गुरूवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की | - Amidst the dispute between China and America, 100 years old former US Secretary of State Henry Kissinger met President Xi Jinping on Thursday. - महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है | - It has turned out to be a profitable deal for a farmer in Maharashtra's Pune. Watch the latest Hindi news Live on the World's Most Loved News Channel on YouTube. Latest News about Politics , Sports , Entertainment, Crime at Yugcharan Channel. Un Biased News Reporting ! Follow this link to join our WhatsApp group to get Latest News Updates : https://chat.whatsapp.com/FRKXh6rZlttH99KKEP2PXv Subscribe our channel for the latest news: https://www.youtube.com/@yugcharan Like us: https://www.facebook.com/theyugcharan Follow us: https://twitter.com/theyugcharan Telegram : https://t.me/TheYugCharanpaper Instagram : https://www.instagram.com/theyugcharan/ Website : https://yugcharan.com #today_breaking_news #Breaking_news #Latest_news #Hindi_News #News #NewsHindiLive #LiveTVNews #HindiNews #ottplatform #netflix #password #gujraat #ahemdabaad #gandhinagar #chin #americannews #Hnerykisinjar #maharashtra #pune #newshindilive via yugcharan https://www.youtube.com/channel/UCbT6O9BlRulH48ph5QmCYEg July 21, 2023 at 02:05PM
0 notes
ivisonguitars · 11 months
Text
youtube
गुजरात में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ | https://www.youtube.com/watch?v=so3Bzvf08L8 युग चरण के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | - OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' ने भारत में आज (20 जुलाई) से पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी | - उत्तराखंड में पहली बार दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है | - For the first time a shocking incident has come to light in Uttarakhand. - गुजरात के अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा हो गया है | - A major accident took place on Thursday on the Sarkhej-Gandhinagar highway in Ahmedabad, Gujarat. - चीन और अमेरिका के विवाद के बीच 100 साल के पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर ने गुरूवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की | - Amidst the dispute between China and America, 100 years old former US Secretary of State Henry Kissinger met President Xi Jinping on Thursday. - महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है | - It has turned out to be a profitable deal for a farmer in Maharashtra's Pune. Watch the latest Hindi news Live on the World's Most Loved News Channel on YouTube. Latest News about Politics , Sports , Entertainment, Crime at Yugcharan Channel. Un Biased News Reporting ! Follow this link to join our WhatsApp group to get Latest News Updates : https://chat.whatsapp.com/FRKXh6rZlttH99KKEP2PXv Subscribe our channel for the latest news: https://www.youtube.com/@yugcharan Like us: https://www.facebook.com/theyugcharan Follow us: https://twitter.com/theyugcharan Telegram : https://t.me/TheYugCharanpaper Instagram : https://www.instagram.com/theyugcharan/ Website : https://yugcharan.com #today_breaking_news #Breaking_news #Latest_news #Hindi_News #News #NewsHindiLive #LiveTVNews #HindiNews #ottplatform #netflix #password #gujraat #ahemdabaad #gandhinagar #chin #americannews #Hnerykisinjar #maharashtra #pune #newshindilive via yugcharan https://www.youtube.com/channel/UCbT6O9BlRulH48ph5QmCYEg July 21, 2023 at 02:05PM
0 notes
nationalnewsindia · 1 year
Text
0 notes
chandan9933 · 6 months
Text
गुजरात में कीटनाशक कंपनी
कृषि रसायनों का प्रमुख उत्पादक धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड है।
धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड भारतीय किसानों के सामने आने वाली समस्याओं के नए समाधान लाने के लिए हमेशा अपने उत्पादों को परिष्कृत और मूल्यांकन करता रहता है। धर्मज क्रॉप संसाधनों कुशलतापूर्वक उपयोग करने और अपने किसान भाइयो के लाभ के लिए नई नई तकनीकियों का प्रयोग करता रहता है।
0 notes
mandirate · 1 year
Text
नरमा-कपास का भाव | मंडी रेट
Tumblr media
सफ़ेद सोने के रूप में उगाई जाने वाली कपास मालवेसी कुल का पौधा होता है | कपास का इस्तेमाल रुई तैयार करने के लिए किया जाता है | भारत में सबसे अधिक कपास का उत्पादन गुजरात राज्य में होता है | किसान भाई मंडियों में कपास को बेचकर मुनाफा कमाते है| इस समय कपास के भाव में प्रतिदिन 200 से 300 रूपए का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है |
0 notes
airnews-arngbad · 3 months
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date: 28 February 2024
Time: 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक: २८ फेब्रुवारी २०२४ दुपारी १.०० वा.
****
विधानसभेत आज कामकाज सुरु होताच विरोधी पक्षनेते विजय वडेट्टीवार यांनी, राज्यात परवा गारपिटीमुळे झालेल्या नुकसानीचा मुद्दा उपस्थित केला. अवकाळी पाऊस आणि गारपिटीमुळे नुकसान झालेल्या क्षेत्राचा अहवाल मागवला असून, तातडीने मदत दिली जाईल, असं आश्वासन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी यावेळी दिलं.
मुंबईच्या विविध प्रश्नांसंदर्भात भाजपचे आशिष शेलात यांनी नियम २९३ अन्वये चर्चा उपस्थित केली. मुंबईत झालेल्या विविध विकास कामांवर श्वेतपत्रिका काढण्याची त्यांनी मागणी केली.
दरम्यान, शेतपिकांना योग्य भाव द्या, अशी मागणी करत सरकारने हमीभाव कमी करून शेतकऱ्यांची फसवणूक केली आहे, अशी टीका करत विरोधी पक्षातल्या नेत्यांनी विधिमंडळाच्या पायऱ्यांवर आंदोलन केलं.
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी तामिळनाडुच्या दौऱ्यावर असून, तुतुकुडी इथं इथं सुमारे १७ हजार ३०० कोटी रुपयांच्या विविध विकास प्रकल्पांचं उद्घाटन आणि पायाभरणी त्यांच्या हस्ते करण्यात आली. देशातल्या दहा राज्यं आणि केंद्रशासित प्रदेशातल्या ७५ दीपगृहांच्या ठिकाणी उभारण्यात आलेल्या पर्यटन सुविधांचं लोकार्पण, तसंच भारतातल्या पहिल्या स्वदेशी हरित हायड्रोजन इंधनावरील देशांतर्गत प्रवासी जहाजाचं उद्घाटनही त्यांनी यावेळी केलं.
****
दरम्यान, पंतप्रधान मोदी आज यवतमाळ दौऱ्यावर येत आहेत. महाराष्ट्रातल्या चार हजार नऊशे कोटी रुपयांहून जास्त खर्चाच्या रेल्वे, रस्ते आणि सिंचन संबंधित विविध पायाभूत सुविधा आणि प्रकल्पांचं उद्घाटन तसंच लोकार्पण त्यांच्या हस्ते होणार आहे. यामध्ये वर्धा-कळंब ब्रॉडगेज रेल्वे मार्ग, नवीन आष्टी - अमळनेर ब्रॉडगेज रेल्वे मार्ग, यांचा समावेश आहे. या मार्गांवरच्या दोन रेल्वे गाड्यांनाही पंतप्रधान हिरवा झेंडा दाखवतील. 
राज्यातल्या सुमारे साडेपाच लाख महिला बचत गटांना आठशे पंचवीस कोटी रुपये फिरता निधी वितरण, आणि एक कोटी आयुष्मान कार्ड वितरणासह, ओबीसी प्रवर्गातल्या लाभार्थ्यांसाठी मोदी आवास घरकुल योजनेचा शुभारंभही पंतप्रधान करणार आहेत. प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधी योजनेचा सोळावा हप्ता तर नमो शेतकरी महासन्मान निधी योजनेचा दुसरा आणि तिसरा हप्ता ते आज जारी करतील.
****
भारतीय नौदल, अंमली पदार्थ नियंत्रण पथक, आणि गुजरात दहशतवाद विरोधी पथकानं संयुक्तरित्या केलेल्या कारवाईत गुजरातच्या पोरबंदरमधून अंमली पदार्थांची मोठी खेप जप्त करण्यात आलीआहे. तब्बल तीन हजार शंभर किलोचा हा अंमली पदार्थांचा साठा असून ही भारतीय उपखंडातली अंमली पदार्थांची आतापर्यंतची सर्वात मोठी जप्ती आहे. याप्रकरणी चार आरोपींना ताब्यात घेण्यात आलं आहे.
****
निवडणुकांमधे युवकांचा सहभाग वाढवण्यासाठी केंद्र सरकार आजपासून देशभरातल्या उच्च शिक्षण संस्थांमधे मेरा पहला वोट देश के लिए हा कार्यक्रम आयोजित करत आहे. राष्ट्राच्या व्यापक हितासाठी मतदानाचं महत्त्व बिंबवणं आणि तरुण मतदारांना मतदानासाठी प्रोत्साहित करणं, हा कार्यक्रमामागचा उद्देश आहे. येत्या ६ मार्चपर्यंत हा कार्यक्रम चालू राहील.
****
छत्रपती संभाजीनगर महानगरपालिका क्षेत्रात आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनेअंतर्गत लाभार्थ्यांच्या कार्डांचं ई केवायसी करण्याचं काम सुरू आहे. शहरात चार लाख पासष्ट हजार सहाशे पंधरा लाभार्थ्यांना या योजनेची कार्डस् देण्याचं उद्दिष्ट निर्धारित आहे. आतापर्यंत चौऱ्याहत्तर हजार एकशे एक कार्डांचं ई केवायसी काम पूर्ण केल्याची माहिती महानगरपालिकेचे आरोग्य अधिकारी डॉक्टर पारस मंडलेचा यांनी दिली आहे.
****
सोलापूर इथं आज मतदार जनजागृतीसाठी सायकल रॅली काढण्यात आली. उपजिल्हाधिकारी आमृत नाटेकर यांच्या हस्ते हिरवा झेंडा दाखवून या रॅलीला सुरुवात झाली. यावेळी सहायक्क निवडणूक निर्णय अधिकारी सदाशिव पडदुणे यांनी उपस्थितांना निर्भय आणि निर्भिडपणे मतदान करण्याची शपथ दिली. नागरीकांनी या रॅलीत उस्फुर्तपणे सहभाग घेतला होता.
****
अकोला जिल्ह्यात बार्शीटाकळी तालुक्यातल्या महान आणि लगतच्या परिसरात परवा झालेल्या अवकाळी पाऊस आणि गारपिटीमुळे ज्वारी, गहू, हरभरा आणि कांदा या पिकांचं अतोनात नुकसान झालं आहे. या नुकसानाकडे शासनाने लक्ष देऊन शेतकऱ्यांना भरीव मदत द्यावी अशी मागणी महान परिसरातल्या शेतकऱ्यांनी केली आहे.
****
लातूर जिल्ह्यात औसा इथला पशुधन विकास अधिकारी हिरालाल निंबाळकर आणि उंबडगाव ग्रामपंचायत कार्यालयातला संगणक परिचालक माधव संग्राम येवतीकर यांना एक हजार रुपयांची लाच घेताना काल पकडण्यात आलं. महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजनेंतर्गत पशुधन गोठ्याचा प्रस्ताव पुढे पाठवण्यासाठी आणि त्याचे पैसे मंजूर करण्यासाठी त्यांनी ही लाच मागितली होती.
****
परभणीच्या बालविकास प्रकल्प कार्यालयाकडून लेक लाडकी, ही योजना राबवण्यात येत आहे. जिल्ह्यातल्या १ एप्रिल २०२३ नंतर जन्मलेल्या मुलींच्या पालकांनी विहित नमुन्यातले अर्ज जवळच्या अंगणवाडी केंद्रात सादर करावेत, असं आवाहन प्रशासनानं केलं आहे.
****
0 notes
helpukiranagarwal · 1 year
Photo
Tumblr media
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता एवं गुजरात राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद इंदुलाल याज्ञिक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन ।
 #इंदुलाल_याज्ञिक
#HelpUTrust
#HelpUEducationalandCharitableTrust
www.helputrust.org
1 note · View note
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता एवं गुजरात राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद इंदुलाल याज्ञिक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन ।
 #इंदुलाल_याज्ञिक
#HelpUTrust
#HelpUEducationalandCharitableTrust
www.helputrust.org
0 notes