Tumgik
#latamangeshkartabiyat
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
28 दिन बाद स्वस्थ होकर घर लौटीं लता मंगेशकर, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लता (90) ने घर लौटकर इलाज करने वाले डॉक्टरों को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने बीमारी के दौरान उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने वाले प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); गौरतलब है कि लता को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से बीते 11 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता के घर वापस लौटने की खबर जानकर फैंस और सेलेब्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने लता के अस्तपाल से डिस्चार्ज होने पर खुशी जताई है। Overjoyed to hear the good news that My ‘choti behen’ Lata, is feeling much better and is at her home now. Please take good care of yourself @mangeshkarlata pic.twitter.com/Cf2hXmiGc1 — Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 8, 2019 उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'ये जानकर बेहद उत्साहित हूं कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब घर पर हैं। प्लीज अपना ध्यान रखो।' दिलीप कुमार ने लता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दिलीप कुमार, सायरा बानो और लता मंगेशकर नजर आ रहे हैं। लता ने किया ट्वीट  वहीं लता ने अस्पताल से लौटने के बाद ट्वीट कर कहा कि, 'नमस्कार। पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।' नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ. — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019 इसके अलावा उन्होंने लिखा कि, 'ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फरिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सबकी मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।'
Tumblr media
बता दें लता ने हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। जबकि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। ये भी पढ़े... स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा के बीच इस इंसान की वजह से हुई थी अनबन 2 साल की बच्ची ने गाया लता मंगेशकर का गाना लग जा गले सोशल मीडिया पर छाया वीडियो पहले से बेहतर हुई लता मंगेशकर की सेहत Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
पहले से बेहतर हुईं लता मंगेशकर की सेहत, लेकिन अब भी अस्पताल में हैं भर्ती
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, उनकी तबीयत में अब पहले से काफी सुधार है। लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर उनके परिवार के सदस्य जानकारी देते रहे हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); अब हाल ही में उनकी भतीजी रचना शाह ने लता की हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, 'वो बहुत अच्छे से रिकवर कर रही हैं। हम बहुत खुश हैं।' जब रचना से लता के डिस्चार्ज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, डिस्चार्ज अभी महत्वपूर्ण नहीं है। जो जरूरी है वो है फिलहाल उनकी हेल्थ। इससे पहले लता के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि 'प्रिय दोस्तों, आपको जानकारी देते हुए हमें खुशी है कि आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की वजह से लता दीदी अब बेहतर हैं। हमारे साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया। भगवान महान है।' बता दें 90 वर्षीय लता 11 नंवबर से सांस संबंधित शिकायत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें लता के बीमार होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक सलामती की दुआ करने लगे। साथ ही तमाम सेलेब्स ने भी लता की जल्द सलामती के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि, लता को भारत रत्न से लेकर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे तमाम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अपने लंबे करियर में लता ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। ये भी पढ़े... अब भी ICU में लता मंगेशकर, धर्मेंद्र ने किया इमोशनल पोस्ट लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती, फेफड़ों के इंफेक्‍शन की है समस्या स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा के बीच इस इंसान की वजह से हुई थी अनबन Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
अब भी ICU में लता मंगेशकर, धर्मेंद्र ने किया इमोशनल पोस्ट
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज भारतीय सिनेमा की स्वर कोकिला कही जाने वालीं गायिका लता मंगेशकर पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती हैं। कई सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के जरिए लता जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसी बीच हिंदी सिनेमा की दिग्गज हस्ती धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट दिया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); धर्मेंद्र ने ट्वीट कर कहा कि, 'जान हो जमाने की... यूं ही मुस्कुराती रहो... लव यू लता जी।' इस ट्वीट के साथ धर्मेंद्र ने लता जी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से आए चिकित्सकों के एक दल ने भी लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जांच की है। JAAN ho zamane ki ..........youn hi muskrati raho🙏. Love you lata ji ......... pic.twitter.com/P7bPYeqVFJ — Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 18, 2019 बता दें 90 वर्षीय लता जी को पिछले हफ्ते सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार रात तक उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं लता जी की छोटी बहन ऊषा मंगेशकर ने बताया था कि, उनकी सेहत में पहले के मुकाबले सुधार है। वो अभी भी अस्पताल में हैं और जब डॉक्टर घर ले जाने की अनुमति देंगे, तभी उन्हें घर लेकर जाएंगे।
Tumblr media
इसके अलावा उद्योगपति हर्ष गोयंका ने रविवार को लता जी के स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि, 'अमेरिका के क्लीवलैंड क्लीनिक के डॉक्टरों का एक समूह लता जी को देखने आया था। यह सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सेहत निरंतर बेहतर हो रही है।' बता दें लता जी ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि अलग-अलग भाषाओं में 3 हजार से भी ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। अपने शानदार योगदान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स के साथ-साथ 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। ये भी पढ़े... अब भी ICU में लता मंगेशकर, सेलेब्स ने मांगी सलामती की दुआएं स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और आशा के बीच इस इंसान की वजह से हुई थी अनबन लता मंगेशकर की सेहत पर आया अस्पताल का बयान, चौथे दिन भी वेंटिलेटर पर... Read the full article
0 notes