Tumgik
#हरमनप्रीतकौर
chaitanyabharatnews · 4 years
Text
16 साल की शेफाली वर्मा बनीं महिला T20 में वर्ल्ड नंबर-1 बल्लेबाज
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शेफाली वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। 16 साल की शेफाली ने इस टूर्नामेंट में 18 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। वे छक्के मारने के मामले में पहले स्थान पर हैं। शेफाली को बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में हुआ। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); 🚨 RANKINGS UPDATE 🚨 Youngsters at the top of the world! New No.1 on the @MRFWorldwide ICC Women's T20I Rankings following the #T20WorldCup group stage! Batting ▶️ Shafali Verma 🇮🇳 Bowling ▶️ Sophie Ecclestone 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 pic.twitter.com/KU4pAjKIxr — ICC (@ICC) March 4, 2020 शेफाली ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा है। वे 19 स्थानों की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। महज 18 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुकीं शेफाली महिला टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 47, 46, 39 और 29 रनों की तूफानी पारियां खेल चुकी हैं। इस दौरान वह लगातार दो बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहीं। आईसीसी के बयान के अनुसार शेफाली महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर जगह बनाने वाली मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। शेफाली की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उसका सामना 5 मार्च को इंग्लैंड से होगा। Shafali Verma in T20I cricket so far: ✳️ 18 games, 485 runs, 28.52 average, 146.96 strike rate Shafali Verma in #T20WorldCup so far: ✳️ 4 games, 161 runs, 40.25 average, 161 strike rate The teenager has now climbed from No.20 to No.1 in the @MRFWorldWide ICC T20I rankings 👏 pic.twitter.com/VDksR4TKTG — T20 World Cup (@T20WorldCup) March 4, 2020 शेफाली ने न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स को पहले स्थान से खिसका दिया है। सूजी अक्टूबर 2018 से शीर्ष पर थीं, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान स्टेफनी टेलर से यह स्थान छीना था। दूसरी ओर, स्मृति मंधाना छठे और जेमिमा रोड्रिग्ज 9वें नंबर पर खिसक गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें नंबर पर बरकरार हैं। ये भी पढ़े... पश्चिम रेलवे ने साड़ी-पल्लू वाली महिला को हटाकर लेडीज कोच पर छपवाई नए जमाने की नारी इंग्लैंड से हारने के बाद भारतीय महिला टीम को कोच ने दी ऐसी सलाह विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 11 साल, पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा यह संदेश Read the full article
0 notes
viralkendra-blog · 6 years
Text
ICC Women's World T20: भारत के खिलाफ मुकाबले में कंगारू टीम को लगा डबल झटका!
Tumblr media
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ कंगारू टीम को हार का सामना तो करना ही पड़ा साथ ही उन्हें इस मैच में एक और सजा को भुगतना पड़ा है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ हुए मुकाबले मे स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भरना पड़ा है. कंगारू टीम की कप्तान मेग लेनिंग को अपनी मैच फीस की 20 फीसदी रकम जुर्माने के तौर पर भरनी होगी जबकि उनकी टीम की बाकी सदस्यों को अपनी मैच फीस का 10-10 फीसदी जुर्माने के तौर पर चुकाना होगा. गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम पर स्लो ओवर रेट के चार्ज फील्ड अंपायरो के साथ तीसरे और चौथे अंपायर ने लगाए थे. यह मुकाबला ग्रुप बी की टॉप पोजिशन निर्धारित करने वाला था जिसमें भारत ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम तय वक्त में एक ओवर कम फेंक सकी थी जिसके चलते उसके सदस्यों को यह जुर्माना भरना पड़ा है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपने ग्रुप में टॉप पोजिशन हासिल की और अब उसका सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा. जबकि दूसरी पोजिशन पर रहने वाली कंगारू टीम का मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज की टीम के साथ होगा. अब अगर अगले 12 महीने में ऑस्ट्रेलियाई किसी अन्य मुकबले में स्लो ओवर रेट की इस गलती को दोहराती है तो फिर कप्तान मेग लेनिंग पर एक मैच के सस्पेंशन की तलवार लटक जाएगी. Read the full article
0 notes