Tumgik
#नीम का थाना रोड
newschakra · 10 months
Text
कोटपूतली : नो एंट्री पर 2 घंटे माथापच्ची, नहीं निकला 'समाधान'
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के नीमकाथाना रोड पर भारी व ओवरलोड वाहनों की नो एंट्री की मांग के साथ जहां बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना जारी है वहीं आज कोटपूतली एसडीओ कक्ष में धरनार्थियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच 2 घंटे तक समस्या समाधान के लिए मंथन चला। 2 घंटे चली मंथन बैठक में एसडीएम सूर्यकांत शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह व परिवहन और खनन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ धरनार्थी व…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sharpbharat · 1 year
Text
Jamshedpur incident : बागबेड़ा में नीम के पेड़ से गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड का रहने वाला 40 वर्षीय युवक नितिन कुमार गुप्ता नीम के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की है. नितिन कुमार गुप्ता कार ड्राइवर है. वह कार चला कर अपना घर चलाता था. (नीचे भी पढ़ें) बताते हैं कि वह दारू के नशे में था और नशे…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
marketingstrategy1 · 1 year
Text
Meerut :मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा..., रिश्ता टूटने से नाराज सिरफिरे ने काट डाला मंगेतर का गला - Meerut: Angered By The Breakdown Of The Relationship, The Fiances Throat Was Cut
injured girl – फोटो : amr ujala विस्तार मेरठ सदर थाना क्षेत्र में देर रात एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए सिरफिरे ने अपनी मंगेतर का गला काट डाला। दरअसल, युवक रिश्ता टूटने से नाराज चल रहा था। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका उपचार जारी है। उधर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक बंगला एरिया निवासी इकरा की शादी दो साल पहले रेलवे रोड थाना क्षेत्र के नीम तला में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
shahar-e-aman · 3 years
Photo
Tumblr media
हरा आम महुआ काटो पकड़े जाने जुर्माना कराओ और बच जाओ यह चल रहा गन्दा खेल लकड़ी माफियाओं के हौसले हुए बुलंद वन विभाग रेन्जर और पुलिस प्रसाशन की मिली भगत से हो रही हैं हरे आम महुआ पेड़ों की कटान वन विभाग के कर्मचारियों से पूछने पर वह रेन्जर को कहते है कि परमिशन दिया गया हैं हरे पेड़ का* *कौशाम्बी* थाना कोखराज क्षेत्र में हरियाली को खत्म करने में जुटे हैं लकड़ी माफिया आम, महुआ,नीम, हरे पेडों को काट कर लकड़ी माफिया कर रहे हैं कमाई वन विभाग के रेन्जर भी इस कटान में वन अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। बता दें कि इन दिनों जनपद कौशाम्बी के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन कही न कही हरे पेड़ों की कटान होती रहती है लकड़ी माफिया हरे पेड़ों की कटान कर निडर होकर लकड़ी ले जाते हैं फिर भी पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को ये लकड़ी से लदे वाहन नही दिखाई देते हैं।सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है कि लकड़ी माफिया और वन विभाग मिल कर आये दिन जनपद कौशाम्बी में कहीं न कही हरे पेड़ो को कटवा कर वाहन में लदवाकर बाहर भेजते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं। जानकारी के मुताबिक कोखराज थाने के बगल में धर्म काटा बना हुआ है जहाँ आये दिन लकड़ी माफियाओं की लकड़ी से लदी हुई गाड़ी का काटा भी किया जाता है फिर भी पुलिस प्रशासन की नजर लकड़ी माफियाओं पर नही पड़ती जब कि कोखराज थाना के बगल में ही धर्म काटा बना हुआ है। बड़ा सवाल यह कि जहाँ सरकार द्वारा हरियाली बचाओ पेड़ लगाओ का अभियान चल रहा हो तो ऐसे में हरियाली कैसे बच पाएगी ।सवाल वन विभाग के अधिकारियों पर भी उठता है कि जिनकी जिम्मेदारी वन के हरे पेड़ो को और हरियाली बचाने की हो तो ऐसे में लकड़ी माफिया आखिर किसके इसारे पर हरे पेड़ काट रहे हैं।सवाल पुलिस प्रशासन पर भी उठता है कि आखिर जब रोड पर लकड़ी से लदे वाहन गुजरते हैं और धर्म काटा में काटा करवाते हैं तब पुलिस प्रशासन की नजर से ये लकड़ी से लदे वाहन कैसे बच जाते हैं और लकड़ी माफियाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नही की जाती यह अपने आप मे वन विभाग और पुलिस प्रशासन की शिथिलता यह दर्शाती हैं कि हरियाली नही बचेगी। https://www.instagram.com/p/CTsI2XYv1E7/?utm_medium=tumblr
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
10 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग Divya Sandesh
#Divyasandesh
10 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्‍न गंतव्‍यों लिए 10 और अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन नंबर 09215/09216 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्‍ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09215 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09216 हिसार- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल हर मंगलवार को 15.10 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, देगाना जंक्शन, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू और सादुलपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
2). ट्रेन नंबर 09233/09234 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 17.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 तक अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09234 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
3). ट्रेन नंबर 02965/02966 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02965 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्‍ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02966 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्‍येक शनिवार को भगत की कोठी से 18.55 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड और मारवाड़ जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
4). ट्रेन नंबर 02949/02950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02949 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
5). ट्रेन नंबर 09055/09056 वलसाड-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09055 वलसाड- जोधपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को वलसाड से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर- वलसाड स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 18.40 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 08.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
6). ट्रेन नंबर 09243/09244 वलसाड-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09243 वलसाड- कानपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को वलसाड से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09244 कानपुर- वलसाड सुपरफास्‍ट स्पेशल कानपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 08.00 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.40 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, पालधी, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और ओरई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
7). ट्रेन नंबर 09204/09203 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार को 00.50 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद- पोरबंदर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.05 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी, कल्याण, पुणे, दौंड, सोलापुर, कालाबुरगी, वाडी, तंदूर और बेगमपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
8). ट्रेन नंबर 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02908 हापा- मडगांव सुपरफास्‍ट स्पेशल हर बुधवार को 21.40 बजे हापा प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को मडगांव से 11.20 बजे छूटेगी और अगले दिन प्रातः 09.35 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
9). ट्रेन नंबर 09345/09346 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09345 रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रतलाम से प्रतिदिन 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09346 भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल भीलवाड़ा से प्रतिदिन 03.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 09.40 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नामली, बडायला चौरासी, जावरा, ढोढर, दलौदा, मंदसौर, पिपलिया, मल्हारगढ़, हरकियाखाल, नीमच, बीसलवास कलां, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, गम्भीरी रोड, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, डेट, गंगरार, हमीरगढ़ स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
10). ट्रेन नंबर 09348/09347 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09348 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर विशेष प्रतिदिन 10.00 बजे रतलाम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 14.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.05 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगांवां, प्रीतम नगर, रुनीजा, सुंदराबाद, बाडनगर, पीरझालार, गौतमपुरा रोड, ओसरा, फतेहाबाद चंद्रावती जं., अजनोद, बालौदा टाकून, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर, सैफीनगर हॉल्ट, लोकमान्य नगर, राजेंद्र नगर और राऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09345, 09347 एवं 09348 की बुकिंग 18 फरवरी, 2021 से, ट्रेन नंबर 09215, 09204, 09233 एवं 09055 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 02965, 02949, 09243 और 02908 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09345/09346 एवं 09347/09348 की अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन होगी, जबकि अन्‍य ट्रेनों के लिए यह अवधि 120 दिन रहेगी।
निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी : ट्रेन नंबर 09083/09084 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से 28/02/2021 से और मुजफ्फरपुर से 02/03/2021 से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से 01/03/2021 से और गोरखपुर से 03/03/2021 से रद्द रहेगी।  
0 notes
smarthulchal · 4 years
Photo
Tumblr media
राजस्थान में मौसम पलटा : बारिश और ओले गिरे : 4 लोगों की मौत जयपुर। प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ से गुरुवार को मौसम पलट गया। राजधानी गुलाबी नगर में गुरुवार रात बारिश होने से ठंड और शुक्रवार सुबह कोहरे की जकड़ में नजर आया। सुबह सूर्य नहीं निकलने और बादल होने से लोग घरों में अलाव जलाए नजर आए। आगार रोड पर पूरा इलाका कोहरे में जकड़ा हुआ था। प्रदेश के नागौर, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर और अलवर सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कई स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चली। सीकर में नीम का थाना क्षेत्र में मां-बेटे की मौत हो गई। सुनीता देवी और बेटे गुरमीत पर आकाशीय बिजली गिर गई। अलवर के कोटकासिम में सोनू और नीमराना में लीलू सिंह की भी मौत हो गई।प्रदेश में गुरुवार शाम बीकानेर के नोखा तहसील के बधडा तेज बरसात के साथ करीब 15 मिनट तक जमकर ओले गिरे। ऐसा लगा कि वहां ओलों की चादर बिछ गई। संभाग में हल्की बारिश व सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई। बीकानेर जिले में कई स्थानों पर बरसात से फसल खराब हो गई। बारिश से मंडी व खेतों में रखा धान भीग गया। इससे किसान मायूस हो गए।
0 notes
awadhesh-cvmnews · 4 years
Video
थाना बाजार शुकुल व अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा आए दिन काटे जा रहे हैं हरे आम महुआ नीम के पेड़ अमेठी। थाना बाजार शुकुल व अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों द्वारा आए दिन काटे जा रहे हैं हरे आम महुआ नीम के पेड़ प्राप्त जानकारी के अनुसार आप सभी को बताते चलें कि जहां कोविड-19 के चलते शासन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हरे पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सख्त शासन व सख्त कार्यवाही की जा रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर ठेकेदार कुलदीप राजपूत पुत्र राम तीरथ निवासी पुरे झाऊ गढ़ मौजा गयासपुर थाना बाजार शुकुल के अंतर्गत आए दिन लगा हुआ है कटान काटे जा रहे हैं हरे भरे फल फूल रहे पेड़ अवैध कटान का कार्य बहुत तेजी से इस समय थाना बाजार शुकुल के अंतर्गत चल रहा है और आगे आपको यह भी बताते चलें कि जिस समस्या को लेकर थाना बाजार शुकुल द्वारा ठेकेदारों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है और बढ़ाया जा रहा है उनका मनोबल दिनदहाड़े काटे जा रहे हैं हरे पेड़ अब आगे आपको यह भी बताते चलें कि गत 11 सितम्बर को ठेकेदार कुलदीप राजपूत पुत्र राम तीरथ के द्वारा बख्शी पुरवा रोड से ईश्वर पुर जाने वाली रोड पर कटान लगा हुआ था जिसमें तकरीबन चार से पांच पेड़ आम नेम के काटे जा रहे थे जिस पर जब मीडिया वालों की टीम पहुंची तो ठेकेदार कुलदीप द्वारा बताया गया कि हम लोग जो भी पेड़ काट रहे हैं जो भी कटान कर रहे हैं उसमें थाना बाजार शुकुल को बराबर कमीशन देते हैं और यह सारी जानकारी थाना बाजार शुकुल को है और तो और कुलदीप राजपूत द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन थाना बाजार शुकुल द्वारा नहीं लिया जाएगा और तो और थाना बाजार शुकुल द्वारा बढ़ाया जा रहा है इनका मनोबल और खास बात तो यह भी है कि ठेकेदार कुलदीप पुत्र राम तीरथ द्वारा आए दिन हरे पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन थाना बाजार शुकुल द्वारा कोई विशेष कार्यवाही नहीं की जा रही है हरे फल फूल रहे पेड़ों का अवैध कटान चरम पर है जिस पर प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और अधिकारियों की मिलीभगत से आए दिन काटे जा रहे हैं हरे पेड़ अब देखना यह है कि इस जटिल समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सख्त शासन द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाती है या नहीं यह तो उत्तर प्रदेश सरकार के ऊपर निर्भर करता है
0 notes