Tumgik
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
मातम में बदली खुशियां, विदाई से पहले दुल्हन की मौत. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल सुभाषपुरा में निकाह के बाद विदाई के समय दूल्हन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही दुल्हन के परिजनों की रुलाई फुट पड़ी बीकानेर। सुभाषपुरा में निकाह के बाद विदाई के समय दूल्हन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही दुल्हन के परिजनों की रुलाई फुट पड़ी। परिवार के लोग सदमे में आ गए। हालात यह हो गए कि शादी वाले घर पर दुल्हन की मौत की खबर कौन दे। दुल्हन बनी बेटी की मौत से पिता पर तो दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा।घटना सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपुरा की है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस जरनैलसिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के फारसों का चौक निवासी महफूज अली की बेटी 20 वर्षीय बेटी फरजाना का निकाह के बाद विदाई कार्यक्रम सुभाषपुरा में चल रहा था। इसी बीच अचानक दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दुल्हन की मौत पर किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। इस संबंध में मर्ग दर्ज कराई गई है।रो-रो कर बुरा हाल दुल्हन की तबीयत खराब होने पर तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और उनकी रुलाई फूट पड़ी। वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें ढाढ़स बंधाया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों ने काफी देर तक दुल्हन की मौत की खबर घर पर नहीं दी लेकिन, देररात दुल्हन की मौत की खबर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। और वह हमेशा के लिए विदा हो गई फरजाना अपनी शादी को लेकर खुश थी। उसकी सहेलिया और बहनें उसके के साथ हंसी-ठिठोली कर रही थी। अब ससुराल व पीहर पक्ष के लोग विदाई की तैयारी कर रही थे लेकिन, किसी ने सोचा नहीं था कि फरजाना हमेशा के लिए विदाई ले रही है। विदाई के समय अचानक तबीयत बिगड़ और वह गश खाकर नीचे गिर पड़ी। वह सबको रुलाकर हमेशा के लिए चली गई। परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।किसी को यकीन ही नहीं हुआ देर रात को जब दुल्हन की मौत की खबर पहुंची तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि फरजाना अब नहीं रही लेकिन, होनी को कौन टाल सकता है। अब फरजाना परिजनों व रिश्तेदारों की यादों में ही रह गई। शाा तक यहां विवाह गीत व नाच-गाना हो रहा था वहां देर शाम सन्नाटा पसर गया। https://www.instagram.com/p/CJzFooap1BeV7FIrzN4ZeEjjO2C4wv-ZOQGMhE0/?igshid=1bprxgqy0e1si
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
खुशियों से भर दे, ये दिन आपके सबसे खास बन जाये. *नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं… (at India) https://www.instagram.com/p/CJf_v1GpK3HZ-WZEhTf3b1MVN-qC2WRCw1K5y40/?igshid=18xxae53kbd86
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं… (at India) https://www.instagram.com/p/CJf_34eJPjabMNIKl74H_4dvl6RXBS-ep_n-Jk0/?igshid=boq6siwo1sou
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
खुशियों से भर दे, ये दिन आपके सबसे खास बन जाये. *नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं… (at India) https://www.instagram.com/p/CJf_v1GpK3HZ-WZEhTf3b1MVN-qC2WRCw1K5y40/?igshid=18xxae53kbd86
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*मानसिक रूप से सशक्त हो रही है महिलाएं-श्रीमती कटियार* *मुक्त विश्वविद्यालय में साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव व्याख्यानमाला का समापन* *प्रयागराज* महिलाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी की सहभागिता ��े साथ आगे बढ़ रही हैं। वर्जनाओं एवं सीमाओं को आज तोड़ा जा रहा है। महिलाएं मानसिक रूप से सशक्त हो रही हैं लेकिन अभी भी बहुत बड़ा संघर्ष एवं व्यवस्था परिवर्तन होना बाकी है। उक्त उद्गार श्रीमती नीलिमा कटियार, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित साप्ताहिक अटल जन्मोत्सव समारोह के समापन अवसर पर आयोजित व्याख्यानमाला में व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्रीमती कटियार ने मिशन शक्ति, उच्च शिक्षा संस्थाओं की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि शक्ति एवं सामर्थ्य मातृत्व से ही पाया जा सकता है। व्यवस्था परिवर्तन का आधार उसके सामर्थ्य और शक्ति से ही संभव है। श्रीमती कटियार ने कहा कि भारत में महिलाओं में कुपोषण एवं रक्ताल्पता की अधिकता पाई जाती है। जिसकी वजह से हर महीने की 9 तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जननी सुरक्षा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।यह समाज का कार्य है कि वह महिलाओं में जागरूकता उत्पन्न करें और उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए केंद्र तक पहुंचाने में मदद करें। श्रीमती कटियार ने कहा कि आज सीमा सुरक्षा बल में महिलाओं को स्थान दिया जा रहा है । वहीं सीआरपीएफ की दो बटालियन महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। पुलिसिंग में 35% स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। मुद्रा योजना के अंदर ऐसे प्रावधान हैं जिनमें महिलाओं को 70% वरीयता दी जा रही है। मनरेगा में भी दुर्गम प्रकार के कार्यों में महिलाएं देश के विकास में योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महिलाएं सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पदक प्राप्त कर रही हैं। नामांकन दरों में भी महिलाओं ने आगे बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है तथा व्यवस्थाओं में भी उन्हें वरीयता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी मंगल मिशन में भी 27% महिला वैज्ञानिक हैं।साथ ही कोर ग्रुप में नेतृत्व करने वाली वैज्ञानिक भी महिला है। महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि अभी 10 दिन पहले नलकूप चालक की भर्ती प्रक्रिया का जब परिणाम घोषित किया गया तो उसमें भी कानपुर की कल्पना ने टॉप किया। उन्होंने प्रश्नचिन्ह खड़ा किया कि हम गलत कहां थे जो आज मिशन शक्ति की https://www.instagram.com/p/CJWsJerpDhhWJ__XkvSfhdWDuQRRIq-MyTxIEE0/?igshid=h0v972p9akiq
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*अपर मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों एवं मेला कार्यालय में बैठक कर माघ मेला में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की* *प्रयागराज* अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री अमित मोहन प्रसाद सोमवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला की तैयारियों एवं मेला कार्यालय के आईसीसीसी सभागार में बैठक कर माघ मेला में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय ने मेले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन तथा सामान्य स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु की जा रही तैयारियों के बारे में बताया कि मेले में 20 बेड़ के दो अस्पताल बनाये जायेंगे, जहां पर डाॅक्टरों की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने ये भी बताया कि मेले में 40 एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें से कुछ एम्बुलेंस कोविड-19 हेतु विशेष रूप से सुनिश्चित रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड के सम्बंध में स्वरूपरानी डफरीन तथा एसआरएन में अलग से बेड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे कि मेला क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित अस्पतालों में भर्ती कराया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि मेला क्षेत्र में 16 प्रवेश प्वाइंट बनाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि प्रवेश प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोगो की जांच की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सेनेटाइजेशन कराये जाने हेतु भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि मेला क्षेत्र में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराने हेतु व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे है। उन्होंने ये भी बताया कि संस्थाओं से सम्पर्क कर कल्पवास में आने वाले लोगो की सूची तैयार कर तथा उसको पोर्टल पर अपलोड़ कराये जाने की भी व्यवस्था के बारे में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि संस्थाओं से कल्पवासियों से सम्बंधित प्राप्त सूची को सम्बंधित जिलों में भी भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि वहां पर सम्बंधित जिलों के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे लोगो के टेस्ट की व्यवस्था वहां पर ही सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मेला क्षेत्र में टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन की https://www.instagram.com/p/CJWsDasJCaNkxmHO8qx5BKp6vpxLW-ibND7Sn40/?igshid=nov7djrjqrwb
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*जैसलमेर के पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का निधन दिल्ली में चल रहा था इलाज* *राजस्थान*, जैसलमेर. रियासत के पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे है। गत कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पूर्व महारावल के निधन की सूचना आते ही जैसलमेर में शोक की लहर छा गई। साथ ही सोनार दुर्ग का ध्वज झुका दिया गया। पेट में तकलीफ होने पर कुछ दिन पूर्व ब्रजराज सिंह को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके लिवर में तकलीफ पाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी। इसके बाद एयर ए��्बुलेंस के जरिये दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। 52 वर्षीय पूर्व महारावल के परिवार में पत्नी राजेश्वरी देवी और दो पुत्र कुंवर चेतन्यराज सिंह भाटी और जनमेज्य राज सिंह भाटी है। बृजराज सिंह जी का जन्म 31 नवंबर 1968 को जैसलमेर में हुआ। बृजराज सिंह की शादी 28 जनवरी 1993 को नेपाल के महाराजा सहदेव शमशेर जंग बहादुर की पुत्री राजेश्वरी देवी के साथ हुई थी। *सैय्यद अल्ताफ़ हूसैन रिपोर्टर राजस्थान से इंडियन न्यूज़ 20* https://www.instagram.com/p/CJWr9JkpbKq97K_aG4MGqttmcKuYcFpjt_eYEI0/?igshid=1s13uev4ne6wc
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*जैसलमेर के पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का निधन दिल्ली में चल रहा था इलाज* *राजस्थान*, जैसलमेर. रियासत के पूर्व महारावल ब्रजराज सिंह का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी व दो बेटे है। गत कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। पूर्व महारावल के निधन की सूचना आते ही जैसलमेर में शोक की लहर छा गई। साथ ही सोनार दुर्ग का ध्वज झुका दिया गया। पेट में तकलीफ होने पर कुछ दिन पूर्व ब्रजराज सिंह को जोधपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके लिवर में तकलीफ पाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी थी। इसके बाद एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। 52 वर्षीय पूर्व महारावल के परिवार में पत्नी राजेश्वरी देवी और दो पुत्र कुंवर चेतन्यराज सिंह भाटी और जनमेज्य राज सिंह भाटी है। बृजराज सिंह जी का जन्म 31 नवंबर 1968 को जैसलमेर में हुआ। बृजराज सिंह की शादी 28 जनवरी 1993 को नेपाल के महाराजा सहदेव शमशेर जंग बहादुर की पुत्री राजेश्वरी देवी के साथ हुई थी। *सैय्यद अल्ताफ़ हूसैन रिपोर्टर राजस्थान से इंडियन न्यूज़ 20* https://www.instagram.com/p/CJWrzQrJPosYzC8sE9en8MMO_VY9M-mBZjWtsI0/?igshid=37x1tr5judz9
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*धर्मेंद्र ने सालगिरह पर पत्नी को चांद पर 3 एकड़ जमीन का दिया गिफ्ट* *राजस्थान* अजमेर. बहुत सारे वैज्ञानिकों का सपना होता है कि उन्हें एक बार चांद पर जाने का मौका मिले, लेकिन राजस्थान के एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। अजमेर के रहने वाले इस शख्स ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद कर गिफ्ट में दिया है। अब इस शख्स की चर्चा जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है। जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम धर्मेंद्र अनिजा है। उसने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को चांद पर तीन एकड़ जमीन उपहार में दी है। वहीं, धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी आठवीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास गिफ्ट देने का प्लान बनाया था, तभी एकाएक दिमाग में आया कि क्यों न चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट में दिया जाए।धर्मेंद्र ने कहा कि 24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी। मैं उनके लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और ज्वैलरी जैसी सांसारिक चीजें गिफ्ट करता है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी और पत्नी को गिफ्ट में दे दिया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं। धर्मेंद्र की पत्नी सपना ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष ‘दुनिया से बाहर’ का उपहार प्राप्त करने की उम्मीद नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से तीन एकड़ जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने के बाद प्रक्रिया पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। *सैय्यद अल्ताफ़ हूसैन रिपोर्टर राजस्थान से इंडियन न्यूज़ 20* https://www.instagram.com/p/CJWrvMnJ2_iyc16AkJvlWinDcWNr9cRpCgy8mU0/?igshid=5nwurpv205g6
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
मुंबई और सूरत हाईवे के बीच में हुई दुर्घटना ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलट गई ट्रक पलटने का आसार देख कर के ड्राइवर कूद गया और उसने अपनी समझदारी से जान बचाई ट्रक ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी कोई स्पीड में नहीं थी गाड़ी में वजन ज्यादा होने के कारण गाड़ी का टायर फट गया गाड़ी का टायर जब फटा तो ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया और गाड़ी तुरंत पलट गई मौके वारदात पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस और जाम को हटाया. इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तेखार हुसैन / रिपोर्टर मोहम्मद अशफाक की खास खबर (at Kaushambi) https://www.instagram.com/p/CJT7zcmpWDTBFvX9Gco3hlFUV0dYRcbUp8A9W00/?igshid=1b272ae3qxq8e
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*न्यू~नव जीवन हास्पिटल में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन सम्मानित हुवे पत्रकार* *कौशाम्बी* | बेनीराम कटरा स्थित *न्यू नव जीवन हास्पिटल डॉ ए.एच.सिद्दीकी* और चीफ मीडिया मैनेजर Esy 24 न्यूज़ के *मोहम्मद जीशान* द्वारा तमाम पत्रकार एलॉट्रानिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों को नव वर्ष के शुभ अवसर पर बुके डायरी एवं पुरस्कार दे कर सम्मान से नवाज़ा गया. उसके बाद खाने का भी प्रोग्राम किया गया. *कौशाम्बी के पत्रकारों में* अभिसार शर्मा, अरबिंद राणा, इंतजार रिज़वी, सुनील साहू, मोहम्मद अहमद, ब्रजेश गौतम, श्री पाण्डेय, अशरफ कमर, बलराम साहू, पुष्पेश त्रिपाठी, अब्दुल मोइड अंसारी, आलोक मिश्र, धीरज पाठक, अरुण मिश्र, समेत तमाम *पत्रकार समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे पत्रकार.* लोकतंत्र के चार स्तंभों में से एक पत्रकारिता को माना गया है। पत्रकारिता ने समाज एवं प्रशासन को दिशा दी है, जागरूक करने का प्रयास किया। *न्यू नवजीवन हॉस्पिटल* अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। यह अस्पताल का मकसद है कि कौशांबी वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है नवजात शिशु की देखभाल के लिए वार्ड भी बना है।अस्पताल के जनरल वार्ड में भी व्यवस्थाएं काफी दुरुस्त हैं। पत्रकार सम्मान समारोह की निर्देशक *डॉ ए.एच.सिद्दीकी* और संयोजक चीफ मीडिया मैनेजर Esy 24 न्यूज़ के *मोहम्मद जीशान* प्रयासों से ये सफल सम्मान समारोह आयोजित हुआ. *मोहम्मद अहमद* *एडिटर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20* (at Kaushambi) https://www.instagram.com/p/CJT7jVipf3nX6T4eZiH6MdjFvRam5venkSgVN80/?igshid=y6ybhuh97tsb
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
कौशाम्बी- एसपी अभिनन्दन ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु 07 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव- *1-कामता प्रसाद थाना सैनी से चौकी इंचार्ज मूरतगंज।* *2-राकेश राय थाना कोखराज से चौकी इंचार्ज भरवारी।* *3-देवब्रत पाण्डेय थाना पश्चिम शरीरा से चौकी इंचार्ज नारा।* *4-अरुण मौर्या थाना मँझनपुर से चौकी इंचार्ज बरियावा।* *5-उमेश सिंह चौकी इंचार्ज नारा से थाना कोखराज।* *6-कल्बे अब्बास खा थाना पिपरी से थाना पश्चिम शरीरा।* *7-सिद्धार्थ सिंह डायल 112 से थाना कोखराज।* https://www.instagram.com/p/CJMOB1-p3DNFUlrtv0xRvCYC3kps0seJWdOcFY0/?igshid=1e80o0eneug6o
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी* *प्रयागराज, सिविल लाइन्स, गिरजाघर के पास हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने आज फिर तकरीबन 150 लोगो को गर्म कपडे बाँट कर उनकी मदद की।* *जैसे बिन पंछी के घोसला अधूरा सा लगता है वैसे ही अगर दिल में दया न हो तो सोने का दिल भी छोटा सा लगता है।* *प्रयागराज* आज फिर बिन स्वेटर और गर्म कपड़ो के बगैर ठंडी को झेलते लोगो को गर्म कपडे बाँट कर हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने तकरीबन 150 गरीबो की मदद की । ।कपडे पाकर बच्चो के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान ,बूढो के चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली और साथ ही साथ बूढो ने दिल खोल कर आशीर्वाद दिया । कपडे पाने वालों के चेहरों की चमक और ख़ुशी को देख कर ही पता चल रहा था कि हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी ने इनकी ठण्ड से बचने के लिए कितनी बड़ी सहायता की है।हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटीहर जरूररतमंद की मदद करते है चाहे वो किसी भी धर्म का हो । क्योंकि हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी का मानना है कि मदद और दया ही सबसे बड़ा धर्म है ।अगर आप भी गरीबो की सहायता करना चाहते है तो हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क करें. *वितरित करते समय मौजूद रहे लोग. मोहम्मद अहमद, अशरफ कमर, त्रिशांत जयसवाल, हमजा सिद्दीकी, जलाल अहमद, अब्दुल मोइद अंसारी, अजीज अहमद, विजय लक्ष्मी, हरि ओम, शिव शंकर शर्मा, लकी पाल आदि लोग मौजूद रहे.* अधिक जानकारी के लिए संपर्क *+9170075 30607* https://www.instagram.com/p/CJMNzJopO8eXg3xtSrVBa_WlaYbMCQRRLRxZo80/?igshid=vq36jjiu7z8z
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*बिग ब्रेकिंग* *फन गांव वाटर पार्क कादिलपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश का मामला* *तेज गति से जा रही एक कार सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गयी। कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचायी* *आपकी जानकारी के लिए बता दें स्विफ्ट कार है जिसका नंबर है UP 70HT8791* *अशरफ कमर वरिष्ठ पत्रकार* *कौशांबी उत्तर प्रदेश* *इंडियन न्यूज़ 20* https://www.instagram.com/p/CJMNdwHpSsfNN5GsdeL1UzR1WhKzethhaBdAos0/?igshid=19old8u7tlp7t
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा* *कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने का दिया निर्देश प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीमों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का दिया निर्देश* *प्रयागराज* मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, रेंटल हाउसिंग काम्पलेक्स स्कीम, मल्टी लेवल पार्किंग, सड़क व चैराहों का निर्माण, नगर निगम को हैण्ड ओवर किये जाने वाली कालोनियों, प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं, शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु किये गये कार्यों तथा प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों में बहुउद्देशीय कल्चरल काॅम्पलेक्स, न्यू टाउन शिप योजना नैनी, मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रथम फेज के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्य तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कराये जा रहे द्वितीय चरण के कार्यों तथा एकमुश्त समाधान योजना, अवशेष सम्पत्तियों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही, प्राधिकरण की सम्पत्तियों की जियो टैगिंग के कार्य, अवैध निर्माण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, लैण्ड पूलिंग, प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण एवं हरित पट्टी के विकास कार्य की प्रगति के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत कालिंदीपुरम आवास योजना में भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर प्राधिकरण के सचिव के द्वारा बताया गया कि आवास योजना का सिविल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है। विद्युतिकरण एवं जलापूर्ति का कार्य कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देंिशत करते हुए कहा है कि आवासीय योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे भवनों में से जिनका आवंटन हो गया है और निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, ऐसे भवनों के कब्जा दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। https://www.instagram.com/p/CJMNR1lpsnp5UAKcWd8Spl2dqNA55Boe5R-4y80/?igshid=h5djshgrvty8
0 notes
indian-news-20 · 3 years
Photo
Tumblr media
*मा0 मंत्री जी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का लिया जायजा* *सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश* *प्रयागराज।* मा0 मंत्री जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ0 महेन्द्र सिंह गुरूवार को माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य कराते हुए तैयारियों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने माघ मेले में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा, कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यस्थायें एवं कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मा0 मंत्री ने मेला क्षेत्र में पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य, विद्युत, पानी, सड़कों पर चकर्ड प्लेट बिछाने सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों के बनाये जाने के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के लिए कहा है, जिससे की कोई भी गहरे पानी में न जाये। मेले की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मेले के कार्य को समय से पूर्ण कराने के लिए 24 घण्टे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जायेगी। इसके साथ ही साथ सभी विभागों के कार्य को समय से पूर्ण करा लिया जायेगा। इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने बड़े हनुमान जी का दर्शन-पूजन करते हुए माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष-श्रीमती रेखा सिंह, गंगापार के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अश्विनी दूबे, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी-श्री मृत्युंजय तिवारी, एडीएम सिटी-श्री अशोक कुमार कनौजिया, सिटी मजिस्टेªट, प्रभारी मेलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेे। https://www.instagram.com/p/CJMNEB-pVmG7SD_iGSYMPYNxoMBhc26gYAzEuo0/?igshid=zouccaghxluq
0 notes