Tumgik
#पुलिस जमानत
mahijaiswal · 2 years
Text
youtube
#✔️ गुजरात में कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी#पंजाब-दिल्ली का रिकॉर्ड टूटेगा- केजरीवाल#✔️सोनाली फोगाट मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की मंजूरी दी#✔️ हेट स्पीच मामला: आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत#✔️ज्ञानवापी फैसले पर PFI का बयान- अल्पसंख्यक अधिकारों पर बढ़ेंगे फासीवादी हमले#✔️कैथल में मिले विस्फोटक पर जांच एजेंसी का दावा- पाकिस्तान से आया RDX#✔️गुजरात पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑटो में बैठने से रोका#✔️हरियाणा के कैथल में एक कंटेनर से विस्फोटक बरामद किया गया#✔️कुमारस्वामी की CM बसवराज को चिट्ठी- हिंदी दिवस ना मनाया जाए#gujarat#gujaratnews#sonaliphogat#CBI#BJP#gyanvapi#Content Writer:- Mahi#Anchor Voice:-Mahi#Video Editor :- Vishal#Graphic Designer :- Divya Shukla#Digital Marketer :- Anuj Kumar#▶️Please Don't forget to Like#Share & Subscribe to This Youtube Channel.#🌏Website:- www.mgbdigitalindia.com#👍Facebook:- https://www.facebook.com/MGBdigitalin...#👩‍💻Instagram:- https://www.instagram.com/mgbdigitali...#✔️Twitter:- https://twitter.com/MGBdigitalindia#🚩Pinterest:- https://in.pinterest.com/mgbdigitalin...#Thanks You..................🙏👩‍💻🌍#mgbnews#beakingnews
0 notes
newsdaliy · 2 years
Text
विवादित ट्वीट मामले में जेल में रहेंगे कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके, सोमवार को जमानत पर सुनवाई
विवादित ट्वीट मामले में जेल में रहेंगे कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके, सोमवार को जमानत पर सुनवाई
छवि स्रोत: इंस्टाग्राम / मेमेसोफ्सीवान कमाल राशिद खान को हाल ही में उनके विवादित ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था कमाल राशिद खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, को मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को उनके 2020 से संबंधित विवादास्पद ट्वीट्स पर गिरफ्तार किया था। केआरके को सोमवार को उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा और तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। गिरफ्तारी के एक दिन बाद…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sharpbharat · 10 days
Text
Jamshedpur gst scam : जीएसटी घोटाला के आरोपी को नहीं मिली जमशेदपुर कोर्ट से जमानत, कोलकाता से किया गया था गिरफ्तार
जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी के विजलेंस विभाग द्वारा गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी शिव कुमार देवड़ा की जमानत याचिका जमशेदपुर कोर्ट के प्रधान जिला सत्र न्यायाघीश की अदालत ने खारिज कर दी. उनके केस की पैरवी अधिवक्ता प्रकाश झा कर रहे थे. लेकिन उनकी दलीलों को कोर्ट ने दरिकनार करते हुए बेल की याचिका को खारिज कर दी. 28 फरवरी को पुलिस की मदद से सेंट्रल जीएसटी के विजलेंस विभाग ने कोलकाता से…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
lokhitexpress · 13 days
Text
पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक व चयनित होने से जुड़ा प्रकरण
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । 3 अप्रैल को गिरफ्तार 11 ट्रेनी इंस्पेक्टर एवं 1 सिपाही को जमानत मिल गई। 50-50 हजार रुपए की जमानत देनी होगी एवं 1 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा। CMM पूनाराम गोदारा ने SOG के धारा-41A की पालना नहीं करने पर जमानत दी। कोर्ट ने सुरेंद्र कुमार,दिनेश,मालाराम,राकेश कुमार,सुभाष,अजय, जयराम सिंह,मनीष,मंजु विश्नोई,चेतन सिंह,हरखू एवं सिपाही अभिषेक को 26 अप्रैल तक जेल भेजा। SOG ने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
dainiksamachar · 24 days
Text
मर्डर, गैंगस्टर एक्ट, NSA और जेल... फिर 'LLM अपराधी' की दलीलों के आगे यूं हार गई पुलिस
नई दिल्ली। बात साल 2011 की है। यूपी में बागपत के किरठल गांव का 18 साल का एक नौजवान देश की सेना में जाने का सपना देख रहा था। जिस वक्त गांव के लोग भोर की मीठी नींद में होते, उस वक्त वो नौजवान सड़कों पर पसीना बहा रहा होता था। दौड़ते वक्त उसकी आंखों में बस उस दिन को देखने का इंतजार था, जब उसके शरीर पर सेना की वर्दी होगी। लेकिन, इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे इस नौजवान की जिंदगी बदल गई। एक रात जब वो सोया हुआ था, तो यूपी पुलिस की एक टीम आई और उसे उठाकर ले गई। केस मेरठ का था, जहां दो पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी। पुलिस ने मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया और उनमें एक नाम नाम के इस नौजवान का भी था।सूबे में उस वक्त मायावती की सरकार थी। मामला दो पुलिसकर्मियों की हत्या और उनकी बंदूकें लूटने का था। ऐसे में आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश थे। पुलिस ने बाकी आरोपियों के साथ-साथ अमित के ऊपर भी केस दर्ज किया। उनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया गया। अमित ने बताया कि जिस वक्त की ये घटना है, उस वक्त वो अपनी बहन के साथ यूपी के शामली में था। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई और उन्हें दो साल उस जुर्म के लिए जेल में काटने पड़े, जो उन्होंने किया ही नहीं था। अमित का परिवार, उनका करियर और उनके सपने... सब कुछ टूट रहा था। अमित को अपने गैंग में शामिल करना चाहते थे गैंगस्टर पुलिसकर्मियों की हत्या के पीछे कुख्यात कैल गैंग का हाथ था। अमित के ऊपर आरोप लगा कि वो इसी कैल गैंग का हिस्सा है। अमित लगातार खुद को बेगुनाह बताते रहे, लेकिन कहीं से उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखी। यहां तक कि जेल में रहने के दौरान खूंखार गैंगस्टरों ने उन्हें अपने गैंग का हिस्सा बनाने की भी कोशिश की। उस वक्त मुजफ्फरनगर जेल में अनिल दुजाना और विक्की त्यागी जैसे गैंगस्टर बंद थे। दोनों ने उनसे कहा कि वो उनके गैंग में शामिल हो जाए। लेकिन, अमित एक किसान का बेटे थे, जो जुर्म के रास्ते पर चलने की सोच भी नहीं सकते थे। 2013 में मिली जमानत, लेकिन लड़ाई अभी बाकी थी किस्मत से उस वक्त मुजफ्फरनगर जेल के जेलर काफी नेकदिल थे। उन्होंने अमित को एक ऐसी बैरक में शिफ्ट कर दिया, जहां कोई गैंगस्टर नहीं था। दो साल बीतने के बाद 2013 में अमित को जमानत मिल गई। केस अभी खत्म नहीं हुआ था और अमित का नाम इसमें शामिल था। समाज में कुछ लोग थे, जो जानते थे कि उनका अमित ऐसा कभी नहीं कर सकता। लेकिन, कुछ ऐसी नजरें भी थीं, जो उन्हें और उनके परिवार को शक के नजरिए से देखती थीं। ऐसे में अमित ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने तय किया कि वो कानून की पढ़ाई करेंगे और अपने लिए इंसाफ की लड़ाई खुद लड़ेंगे। कोर्ट में अपनी पैरवी के लिए खुद उतरे अमित 12वीं पास अमित ने पहले बीए की डिग्री ली। फिर एलएलबी और इसके बाद एलएलएम की पढ़ाई की। उन्होंने पढ़ाई को ही अपने जीवन का इकलौता मकसद बना लिया। डिग्रियां हासिल करने के बाद अमित ने बार काउंसिल की परीक्षा भी पास कर ली। कभी फौजी बनने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले अमित अब वकील बन चुके थे। जिस मामले में वो आरोपी थे, उसकी सुनवाई में वो खुद ही अपनी पैरवी करने लगे। अमित बताते हैं, 'सुनवाई के दौरान एक वकील के तौर पर मैं कोर्ट में था और पुलिस अधिकारी कठघरे में खड़े थे। उन्होंने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया। ये सुनकर मामले की सुनवाई कर रहीं जज हैरान रह गई। उन्हें यकीन हो गया कि मुझे गलत तरीके से फंसाया गया है।' कोर्ट ने किया अमित को बाइज्जत बरी करीब 12 साल बाद दिसंबर 2023 में इस केस का फैसला आया। सरकारी वकील इस बात को साबित नहीं कर पाए कि कांस्टेबल कृष्णपाल और अमित कुमार की हत्या करने और उनकी राइफलें लूटने की साजिश में अमित चौधरी शामिल हैं। कोर्ट ने अमित चौधरी को निर्दोष मानते हुए उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया। इस हत्या में सुमित कैल, नीतू और धर्मेंद्र का हाथ था। सुमित 2013 में एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। नीतू को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं, फैसला आने से पहले ही धर्मेंद्र की कैंसर से मौत हो गई। वहीं, अमित अब क्रिमिनल जस्टिस में पीएचडी करने की तैयारी कर रहे हैं। http://dlvr.it/T4xFjb
0 notes
publickart · 1 month
Text
अजमेर में बयान बदलवाने के लिए युवती का किडनैप:पिता का आरोप- जमानत पर बाहर आया आरोपी ले गया; पहले भी कर चुका अपहरण
नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम कुराड़ी निवासी एक युवती शुक्रवार रात्रि को घर से लापता हो गई। युवती के पिता ने नसीराबाद सदर थाने में युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पॉक्सो एक्ट में जमानत पर बाहर एक युवक पर उसकी पुत्री को बयान बदलवाने के लिए उठाकर ले जाने का संदेह जताया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश के प्रयास प्रारंभ कर दिए। परिवादी पिता ने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
n7india · 1 month
Text
Elvish Yadav को राहत, कोर्ट ने NDPS की दो धाराएं हटाई
Greatar Noida: एल्विश यादव के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने एनडीपीएस की जिन 6 धाराओं को एल्विश यादव क�� एफआईआर में जोड़ा था, इनमें से दो धाराओं को कोर्ट ने खारिज करते हुए हटा दिया है। अब एनडीपीएस की चार धाराएं ही एल्विश पर लगी रहेंगी। बीते तीन दिनों से लगातार सूरजपुर के जिला कोर्ट में चल रही वकीलों की हड़ताल के चलते एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई थी। गुरुवार को उम्मीद जताई…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
hindinewsmanch · 1 month
Text
Elvish Yadav : यू-टयूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव को ग्रेटर नेाएडा स्थित लुक्सर जेल की हाई सिक्योरिटी बैरिक में शिफ्ट कर दिया गया है। उधर मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर में वकीलों की हड़ताल के कारण एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब कल एल्विश की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। यूथ आइकॉन के रूप में जाने वाले मशहूर यूट्यूबर और एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल के आरोप में नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0 notes
rightnewshindi · 1 month
Text
हिमाचल हाई कोर्ट ने बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और आशीष शर्मा की जमानत अवधि बढ़ाई
हिमाचल हाई कोर्ट ने बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और आशीष शर्मा की जमानत अवधि बढ़ाई
Himachal High Court: हाईकोर्ट (High Court)ने गगरेट से विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को दी अंतरिम अग्रिम जमानत(Interim Anticipatory bail) की अवधि 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। न्यायाधीश रंजन शर्मा ने दोनों प्रार्थियों को आदेश दिए कि वे बालूगंज पुलिस (Baluganj Police) द्वारा बुलाए जाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए व जांच कार्य में सहयोग दें। हालांकि कोर्ट ने दोनों…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
ranatechno · 3 months
Text
0 notes
raghavrajputg · 4 months
Text
0 notes
indiasuprenews · 6 months
Text
कुरुक्षेत्र में जज के पिता  को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के दर्ज मामले में बयान न देने को लेकर यह धमकी दी गई है। आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता पर  अदालत में बयान न देने का दबाव बनाया। फिर बाद में जान से मारने की धमकी दी।  आरोपी ने पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल की थी
शिकायत में शहरवासी व्यक्ति  ने बताया कि इस साल मई में उनके साथ 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी।  इस मामले में बिहार पुलिस ने संजीत कुमार निवासी मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण  बिहार को गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले की जांच एसटीएफ अंबाला कर  रही है। मामले में जमानत को लेकर आरोपी ने 12 अक्तूबर को सेशन कोर्ट में  याचिका दायर की थी |
1 note · View note
sharpbharat · 2 months
Text
Jamshedpur court clash : जमानत कराने पहुंचे युवक के साथ जमशेदपुर कोर्ट परिसर में मारपीट, पत्नी पर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का लगाया आरोप
जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में गुरुवार को जमानत कराने के लिए पहुंचे सिदगोड़ा विजयनगर निवासी बृजदीप कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी डॉली प्रमाणिक पर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सीतारामडेरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. ब्रिजदीप कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ भादवि की धारा 498ए के तहत चल रहे मामले में सरेंडर कर जमानत लेने के लिए कोर्ट पहुंचा था. (नीचे भी…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 6 months
Text
25,000 रूपये का शातिर अपराधी अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Tumblr media
25,000 रूपये का शातिर अपराधी अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
“थाना मदनापुर पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक शातिर अपराधी 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित जनपद का टाप 10 अपराधी को अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, जिसके पास से एक अवैध तमंचा देशी 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। ” श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा महोदय शाहजहांपुर व पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार थाना मदनापुर के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस व एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 13/10/2023 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 21.35 बजे “ बरीखास नहर पुलिया से ग्राम सैजनामधू की ओर नहर पटरी ” से अभियुक्त झण्डू उर्फ राजेश पुत्र विश्राम वाल्मिक निवासी ग्राम चाहरपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त झण्डू उर्फ राजेश उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो काफी समय से सपरिवार सहित कही लापता था। इसके विरूध्द जनपद व अन्य जनपदो मे चोरी/लूट व अन्य अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। मा0 न्यायालय श्रीमान ए0सी0जे0एम0 तृतीय महोदय शाहजहाँपुर द्वारा इसके विरूध्द वाद संख्या 478/22 मु0अ0सं0 555/22 धारा 307/420/482 भा.द.वि. चालानी थाना कांट जिला शाहजहाँपुर तथा मा0 न्यायालय अपर जिला एंवम सत्र न्यायाधिश कक्ष संख्या 05 शाहजहाँपुर द्वारा वाद संख्या 415/12 तथा मु0अ0सं0 54/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना खुदागंज जिला शाहजहाँपुर जिला शाहजहाँपुर मे गैरजमानतीय वारण्ट निर्गत किये गये है। उक्त बाद जमानत काफी से फरार चल रहा था, तथा अन्य प्रकरण मु0अ0सं0 522/20 धारा 392/411/506 भा.द.वि. चालानी थाना कांट मे अभियुक्त राजेश उर्फ झण्डू उपरोक्त के विरूध्द मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय जनपद शाहजहाँपुर के आदेशानुसार धारा 82/83 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त जनपद शाहजहाँपुर का टांप 10 शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरूध्द जनपद व अन्य जनपदो मे अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। जिस पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
dainiksamachar · 2 months
Text
गुरुग्राम के बुली हत्या निकला कनाडा लिंक, विदेशों से गैंगस्टर हरियाणा में करवा रहे मर्डर, गैंगवार या कुछ और?
गुरुग्राम: एक सट्टेबाज सचिन मुंजाल की गुरुवार रात रोहतक में एक ढाबा के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। सचिन अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए गुरुग्राम से पंजाब के संगरूर जा रहे थे। यह हत्या गैंगवार की ताजा घटना है, जिसे विदेश से आए आदेश पर अंजाम दिया गया। जेल में बंद डॉन लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा कनाडा में बैठा है। 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से सचिन की हत्या सातवीं घटना है, जिसकी विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने जिम्मेदारी ली है। इस सप्ताह की शुरुआत में झज्जर में INLD के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या सहित कई अन्य हत्याएं हुई हैं, जिसमें विदेश में स्थित भारतीय गैंगस्टरों की भूमिका की जांच की जा रही है।सूत्रों ने कहा कि अर्जुन नगर में रहने वाले 36 वर्षीय सचिन गोडा दिल्ली-एनसीआर में सट्टेबाजी के सबसे बड़े रैकेट में से एक का संचालन करते थे। सट्टेबाजों के बीच उनकी प्रोमिनेंट उपस्थिति ने कौशल गिरोह का ध्यान आकर्षित किया। गोदारा ने इसी साझ���दारी को निशाना बनाया। बीकानेर के रहने वाले रोहित गोदारा ने शुक्रवार को अपने पोस्ट में चेतावनी दी कि जो कोई भी मेरे कॉल की अनदेखी करेगा, उसका भी यही हाल होगा। 11 बजे के आसपास हुई वारदात मां दर्शना देवी, पत्नी मोनिका और उनके दो बच्चों के साथ सचिन रात करीब 8 बजे पंजाब के लिए रवाना हुए। रात करीब 11 बजे वे रोहतक-जिंद राजमार्ग पर लखन माजरा में एक ढाबा पर खाने के लिए रुके। 40 मिनट के बाद परिवार ढाबा से बाहर निकला। मोनिका बच्चों को शौचालय ले गई, जबकि सचिन और दर्शना अपनी कार की ओर चले गए। इस तरह हमलावरों ने बरसाईं गोलियां सफेद स्विफ्ट में आए निशानेबाजों ने सचिन के कार में चढ़ने के बाद उन्हें पीछे खींचा और उन पर गोलियां बरसाईं। उन्होंने सचिन की मदद के लिए आने की कोशिश करने वाली दर्शना को पैर में गोली मार दी और भाग गए। पुलिस ने कहा कि सचिन को 12 गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सचिन गोदारा की पत्नी हुई बेहोश गोलियों की आवाज सुनकर बाहर निकली मोनिका सचिन को देखकर बेहोश हो गई। ढाबा कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया, जो सचिन और दर्शना को पीजीआईएमएस रोहतक ले गए। बाद में दर्शना को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस तरह गैंगस्टर की नजरों में चढ़ा सचिन सूत्रों ने कहा कि सचिन का पालन-पोषण दर्शना और उनकी तीन बहनों ने किया था, जब उनके पिता का निधन हो गया था, जब वह बहुत छोटे थे। परिवार ने ओल्ड गुरुग्राम में एक कबाड़ की दुकान से अपना जीवन यापन करते हुए कई वर्षों की कठिनाई देखी थी। आखिरकार उनकी किस्मत बदल गई जब सचिन ने बुली बनकर धन कमाना शुरू किया। 20 के दशक के मध्य तक, वह सट्टेबाजी में व्यस्त हो गए और अपना उद्यम स्थापित करने लगे। पिछले 10 वर्षों में, वह अग्रणी सट्टेबाजों में से एक के रूप में उभरे। जेल भी गया था सचिन छह महीने पहले रोहतक में छापेमारी के दौरान सचिन और अन्य को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने के तुरंत बाद वह वापस आ गए। एक सूत्र ने कहा कि सचिन ने तब से क्रिकेट सट्टेबाजी से एक ही दिन में 18 करोड़ रुपये कमाए, जिसने उनकी प्रतिष्ठा के लिए चमत्कार किया, लेकिन लॉरेंस नेटवर्क का ध्यान भी आकर्षित किया। मां बोली- सट्टेबाज नहीं था बेटा परिवार वालों ने पुलिस को दी जानकारी सचिन को लॉरेंस नेटवर्क से जबरन वसूली के कॉल आ रहे थे जो 2 करोड़ रुपये से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक बढ़ गए थे। इसके बाद सचिन ने पुलिस सुरक्षा मांगी थी और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया था। पुलिस ने कहा कि वे जांच के लिए ढाबा में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। हत्या स्थल से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर एक पुलिस चौकी है। उनके परिवार के एक सदस्य ने इस बात से इनकार किया कि सचिन सट्टेबाजी में शामिल थे। एक रिश्तेदार ने कहा, 'सचिन सट्टेबाज नहीं था, वह संपत्ति के व्यवसाय में था।' उसके परिवार के पास पुराने गुड़गांव में कई दुकानें थीं और वे किराए से कमाते थे।लखन माजरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि दर्शना की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है। http://dlvr.it/T3Vnkl
0 notes
publickart · 1 month
Text
अजमेर में बयान बदलवाने के लिए युवती का किडनैप:पिता का आरोप- जमानत पर बाहर आया आरोपी ले गया; पहले भी कर चुका अपहरण
नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के ग्राम कुराड़ी निवासी एक युवती शुक्रवार रात्रि को घर से लापता हो गई। युवती के पिता ने नसीराबाद सदर थाने में युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही पॉक्सो एक्ट में जमानत पर बाहर एक युवक पर उसकी पुत्री को बयान बदलवाने के लिए उठाकर ले जाने का संदेह जताया है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश के प्रयास प्रारंभ कर दिए। परिवादी पिता ने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes