Tumgik
#मध्यप्रदेश कोरोना रिकवरी
vilaspatelvlogs · 3 years
Text
MP में कोरोना काबू होने लगा: प्रदेश में 5 दिन में रिकवरी रेट 2% से ज्यादा बढ़ा, संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई
MP में कोरोना काबू होने लगा: प्रदेश में 5 दिन में रिकवरी रेट 2% से ज्यादा बढ़ा, संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई
Hindi News Local Mp Recovery Rate Increased By More Than 2% In 5 Days, Infection Rate Also Decreased Marginally Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मध्यप्रदेशएक घंटा पहले कॉपी लिंक मध्यप्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 5 दिन में रिकवरी रेट 2% बढ़ा है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों की स्थिति भी ठीक है।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
Corona Cases In India : 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों का देश में टूटा रिकॉर्ड, अमरीका तक पीछे रह गया, 2104 लोगों की मौत, रिकवरी रेट भी लगातार गिर रही Divya Sandesh
#Divyasandesh
Corona Cases In India : 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों का देश में टूटा रिकॉर्ड, अमरीका तक पीछे रह गया, 2104 लोगों की मौत, रिकवरी रेट भी लगातार गिर रही
इंटरनेट डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जीवन चरमरा गया है। बुधवार को 24 घंटे में 3 लाख 14 हजार 835 नए संक्रमित मिले। वहीं 2104 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है। कोरोना महामारी की दुनियाभर में शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इससे पहले, अमरीका में 8 जनवरी, 2021 को 3 लाख 07 हजार 570 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। वहीं अब देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की रिकवरी रेट भी लगातार गिर रही है। रिकवरी रेट 84.5 प्रतिशत रह गई है।
India reports 3,14,835 new #COVID19 cases, 2,104 deaths and 1,78,841 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,59,30,965 Total recoveries: 1,34,54,880 Death toll: 1,84,657 Active cases: 22,91,428
Total vaccination: 13,23,30,644 pic.twitter.com/S5wPm9KGwf — ANI (@ANI) April 22, 2021
कोरोना से बुधवार को रिकॉर्ड 1 लाख 78 हजार 841 मरीज ठीक हुए है। कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 84 हजार 657 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गई है। देश में अभी 22 लाख 91 हजार 428 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या देश में कुल संख्या का 14.3 फीसदी है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इन राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 62,097, उत्तर प्रदेश में 29,574, दिल्ली में 28,395, केरल में 19,577, कर्नाटक में 21,794, छत्तीसगढ़ में 15,625, राजस्थान में 12,201, मध्यप्रदेश में 12,727 , गुजरात में 12,206, तमिलनाडु में 10,986, बिहार में 10,455 लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।
0 notes
ecoamerica · 19 days
Text
youtube
Watch the American Climate Leadership Awards 2024 now: https://youtu.be/bWiW4Rp8vF0?feature=shared
The American Climate Leadership Awards 2024 broadcast recording is now available on ecoAmerica's YouTube channel for viewers to be inspired by active climate leaders. Watch to find out which finalist received the $50,000 grand prize! Hosted by Vanessa Hauc and featuring Bill McKibben and Katharine Hayhoe!
4K notes · View notes
shaileshg · 3 years
Link
Tumblr media
देश में कोरोना के आंकड़ों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। एक हफ्ते बाद फिर एक बार नए केस का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 50 हजार 465 मरीज मिले। इससे पहले 28 अक्टूबर को 50 हजार 188 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी 704 रहा। बीते 15 दिनों में यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले 21 अक्टूबर को 701 संक्रमितों की मौत हुई थी।
15 दिन बाद एक दिन में 700 से ज्यादा मौतें
राज्य 4 नवंबर को हुईं मौत महाराष्ट्र 300 पश्चिम बंगाल 55 दिल्ली 51 कर्नाटक 34 तमिलनाडु 30
देश में अब तक 83 लाख 63 हजार 412 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 77 लाख 10 हजार 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 1 लाख 24 हजार 354 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब 5 लाख 25 हजार 397 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Tumblr media
देश में अब तक 11.39 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। हर 10 लाख की आबादी में टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर अब 81 हजार 883 हो गया है। अच्छी बात है कि देश में अब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां इतनी ही आबादी में इससे भी ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। इनमें 3 राज्य ऐसे हैं जहां हर 10 लाख की आबादी में दो लाख से ज्यादा, 11 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा और 11 राज्यों में 81 हजार 883 से एक लाख तक टेस्टिंग हो रही है।
11 राज्यों में एक्टिव केस बढ़े केरल, दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, चंडीगढ़ और लद्दाख में बुधवार को एक्टिव केस में इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 1003, दिल्ली में 994, तेलंगाना में 358 और केरल में 282 एक्टिव केस बढ़े।
कोरोना अपडेट्स
21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हर 10 लाख की आबादी में 90 से कम मौतें हो रहीं हैं। ये आंकड़े नेशनल एवरेज से भी कम हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान भी शामिल हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेथ रेट 1.57% से घटकर 1.49% रह गया है। अब तक 92.9% लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। 6.42% मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह मान लिया है कि देश की राजधानी में अब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस में तेजी आई है। इसे हम कोरोना की तीसरी लहर कह सकते हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक, 5 नवंबर से राज्य में 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर्स, मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 74 हजार 91 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 707 नए संक्रमित मिले। 884 लोग रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई। अभी 7854 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 1 लाख 63 हजार 250 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2987 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
2. राजस्थान
राज्य में बुधवार को 1770 लोग संक्रमित पाए गए। 1823 लोग रिकवर हुए और 9 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 3 हजार 990 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 16 हजार 323 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 85 हजार 722 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1945 लोग जान गंवा चुके हैं।
3. बिहार
राज्य में टेस्टिंग का आंकड़ा 1.1 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इनमें 2 लाख 19 हजार 505 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 541 नए मरीज मिले। अभी 6560 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। बाकी 2 लाख 11 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1113 लोगों की मौत हो चुकी है।
4. महाराष्ट्र
बुधवार को लंबे समय बाद राज्य में मौत का ग्राफ अचानक बढ़ गया। 24 घंटे के अंदर 300 लोगों ने जान गंवा दी। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 44 हजार 548 हो गया है। बुधवार को 5505 नए केस मिले। अब तक 16 लाख 98 हजार 198 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 12 हजार 912 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 40 हजार 5 लोग ठीक हो चुके हैं।
5. उत्तरप्रदेश
बुधवार को प्रदेश में 2167 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2014 लोग रिकवर हुए। 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 4 लाख 89 हजार 502 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 22 हजार 676 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 59 हजार 722 लोग ठीक हो चुके हैं। 7104 मरीज जान गंवा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
यह तस्वीर दिल्ली के आनंद विहार बस स्टॉप की है। यहां यह व्यक्ति रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केसों में तेजी आई है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/369z09i via IFTTT
0 notes
gokul2181 · 3 years
Text
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | 106 दिन में मौत का आंकड़ा सबसे कम 460 रहा, 96 दिन में नए केस भी सबसे कम आए; अब तक 79 लाख संक्रमित
New Post has been published on https://jordarnews.in/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-maharashtra-pune-madhya-pradesh-indore-rajasthan-uttar-pradesh-haryana-punjab-bihar-novel-corona-covid-19-death-toll-india-today-mumbai-delhi-coronavir-7/
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | 106 दिन में मौत का आंकड़ा सबसे कम 460 रहा, 96 दिन में नए केस भी सबसे कम आए; अब तक 79 लाख संक्रमित
Tumblr media
Hindi News
National
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
नई दिल्ली7 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
रविवार को 45 हजार 65 नए केस आए, 58 हजार 180 मरीज ठीक हुए, 460 की मौत हुई
अब तक 79.09 लाख केस आए, 71.33 लाख मरीज ठीक हुए, 1.19 लाख की मौत हुई
कोरोना के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। रविवार को 45 हजार 65 नए केस आए यह 96 दिन में सबसे कम केस हैं। इससे कम 39 हजार 170 केस 21 जुलाई को आए थे। इसी तरह मौत का आंकड़ा भी बीते 24 घंटे में 460 रहा। यह बीते 106 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 5 जुलाई को 421 केस आए थे।
रविवार को 58 हजार 180 मरीज ठीक हुए। इससे एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13 हजार 583 की कमी आई। अब कुल 6.54 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 79.9 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 71.33 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.19 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
14 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में डेथ रेट 1% से भी कम
Tumblr media
कोरोना अपडेट्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी
पिछले पांच दिनों में रिकवरी रेट में 2% का इजाफा हुआ है। 19 अक्टूबर को 87% रिकवरी रेट था, जो अब 89.74% हो गया है।
16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस पांच हजार से कम हो गए हैं। सबसे कम दादरा एवं नगर हवेली में 51, मिजोरम में 175, अं��मान-निकोबार में 204, सिक्किम में 242 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, पुड्‌डुचेरी, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी एक्टिव केस की संख्या कम है।
भारत बायोटेक को वैक्सीन के बड़े स्तर पर ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। फर्म ने 12 से 14 राज्यों के 20 हजार वॉलंटियर्स पर ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है।
पांच राज्यों का हाल 1. मध्यप्रदेश राज्य में रविवार को 951 नए मरीज मिले, 1181 लोग ठीक हुए और 10 मरीजों की मौत हो गई। ���ंक्रमितों का आंकड़ा अब 1 लाख 67 हजार 249 हो गया है। इनमें 11 हजार 237 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 53 हजार 127 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 2885 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
2. राजस्थान राज्य में रविवार को 1821 लोग संक्रमित पाए गए। 2240 लोग रिकवर हुए और 13 मरीजों की मौत हो गई। 1 लाख 86 हजार 243 लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 16 हजार 668 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 67 हजार 736 लोग ठीक हो चुके हैं।
Tumblr media
3. बिहार राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया। पिछले 24 घंटे में 1.4 लाख लोगों की जांच हुई। इनमें 749 लोग संक्रमित पाए गए। अब तक 2 लाख 12 हजार 192 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 हजार 222 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 920 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1049 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
4. महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 6059 नए मरीज मिले, 5648 लोग रिकवर हुए और 112 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 45 हजार 20 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 40 हजार 486 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 60 हजार 755 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 43 हजार 264 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
5. उत्तरप्रदेश राज्य में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6882 हो गई है। रविवार को 28 संक्रमितों की मौत हुई। 2032 नए मरीज मिले और 2368 लोग रिकवर हुए। अब तक 4 लाख 70 हजार 270 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 27 हजार 317 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 36 हजार 71 लोग ठीक हो चुके हैं।
Tumblr media
Source link
0 notes
ashokgehlotofficial · 4 years
Text
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर ऑक्सीजन युक्त, आईसीयू एवं वेंटिलेटर्स युक्त बैड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में कोई कमी नहीं रखेगी।
निवास पर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति और उसकी रोकथाम की समीक्षा की।
निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को देखते हुए इन बैड्स की संख्या में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त संख्या में वृद्धि की जाए। जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर तथा अजमेर संभागीय मुख्यालयों पर पूरे संभाग से लोग उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में वहां चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही जयपुर में प्राथमिकता से ऑक्सीजन, आईसीयू एवं वेंटिलेटर्स के एक हजार बैड्स अतिरिक्त बढ़ाए जाएं।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री अखिल अरोरा ने बताया कि लगातार प्रयासों के चलते मृत्यु दर को नियंत्रित करने में हम कामयाब रहे हैं। प्रदेश में सितम्बर माह में अब तक मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत से भी कम रही है। अगस्त माह में भी यह 1 प्रतिशत से कम थी। वर्तमान में राजस्थान में कोरोना से औसत मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है, जो कि न सिर्फ राष्ट्रीय औसत बल्कि दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से कम है। इसी प्रकार, रिकवरी दर 83 प्रतिशत है, जो कि राष्ट्रीय औसत के साथ-साथ कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बेहतर है।
इस दौरान प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर लगाई गई धारा 144 के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। निर्देश दिए कि इसकी सख्ती से अनुपालना हो। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर अन्य जिलों में भी सरकार ऐसा कदम उठाने से नहीं हिचकेगी। पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि धारा 144 की पालना के लिए पुलिस स्थान विशेष को चिन्हित करके फ्लेग मार्च निकाले।
बैठक में बताया गया कि कोविड-19 से संक्रमित जिन रोगियों को बैड्स की आवश्यकता है। उनकी तत्काल मदद करने के लिए ‘मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 181‘ प्रारम्भ कर दी गई है। श्री गहलोत ने इस व्यवस्था को 24ग्7 चाक-चौबंद रखने के साथ ही हैल्पलाइन पर होम आईसोलेशन एवं एसिम्प्टोमेटिक रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। श्री अरोरा ने बताया कि पहले दिन 17 रोगियों ने ‘मुख्यमंत्री हैल्पलाइन‘ पर सम्पर्क कर मदद चाही, जिनको वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराई।
निर्देश दिए कि जन जागरूकता के लिए स्वायत्त शासन विभाग प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता वाहनों के जरिए आमजन को मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने आदि के बारे में जागरूक करें।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, प्रमुख सचिव गृह श्री अभय कुमार, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tumblr media
0 notes
omgdilipsoni · 4 years
Photo
Tumblr media
मप्र में कोरोना बन रहा चुनौती, रिकवरी रेट 75 फीसदी भोपाल, 14 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण चुनौती बनता जा रहा है। मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में हर रोज दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आने लगे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने के मकसद से सरकार ने इंतजाम किए हैं, मगर स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं। इससे राज्य सरकार चिंतित भी है। इस समय रिकवरी रेट 75 फीसदी है।
0 notes
prakhar-pravakta · 4 years
Photo
Tumblr media
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ने सौंपा ग्यापन सतना। विगत पॉच माह से वेतन नमिलने से परेशान हो रहे सचिवो ने प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों मे अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम जिला कलेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना,एवं मुख्य कार्पालन अधिकारी जनपद पंचायत को ग्यापन सौंपते हुये मांग की है कि हम लोगो के विगत पॉच माह से लंवित वेतन का भुगतान एवं गूगल के माध्यम से भुगतान व्यवस्था किये जाने की मांग करते सचिव संगठन उचेहरा के दीपक ज्योति सेन ने बताया की है कि प्रदेश के 23000 पंचायत सचिवों के बजट आवंटन के अभाव में 5 माह से वेतन न मिलने की दशा में पंचायत सचिवों के भूखे मरने की स्थिति हो चुकी है कोरोना संक्रमण जैसी घातक बीमारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव 52000 गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण के बचाव एवं लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है पंचायत सचिवों की सक्रिय भूमिका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पंचायत सचिवों को कुरौना योद्धा घोषित किया था जिसके बाद पंचायत सचिवों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ग्राम पंचायतों में शासकीय कार्यों के अलावा कोरोना संक्रमण से हजारों लोगों को की जान बचाने का कार्य किया है मगर सचिवों के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि प्रदेश सरकार ने पंचायत सचिवों का नाम करोना योद्धा में शामिल किया लेकिन विगत 5 माह से वेतन न मिलने की वजह से सचिवों को एडिट पैसे की लाले पड़ रहे हैं सचिवों के द्वारा लिए गए लोन पर अब रिकवरी के हालात खराब हो चुकी है बैंकों के द्वारा गाड़ी और मकान सील करने की कार्रवाई की जा रही है ऐसी स्थिति में पंचायत सचिवों ने मांग की है कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी नहीं मानी तो नो पेमेंट नो वर्क की तर्ज पर कलम बंद हड़ताल करने के लिए बाद होना पड़ेगा,इस दौरान शीलन सिह,प्रवीणा सिंह,रामकरन रजक,रोहित गौतम,केदार पटेल,बुद्धदेव मिश्रा समेत पंचायत सचिव गण मौजूद रहे
0 notes
news-on · 4 years
Text
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 94हजार 287 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को देश में 25 हजार 284 नए केस बढ़े। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,875 और तमिलनाडु में 4,231 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।देश की राजधानी दिल्ली में 2,187 संक्रमित बढ़े।
उधर,कर्नाटक में 2,228, तेलंगाना में 1,410, उत्तर प्रदेश में 1,206, पश्चिम बंगाल में 1,088 और आंध्र प्रदेश में 1,555 लोग संक्रमित मिले।
यूपी में आज से लॉकडाउन
संक्रमणके बढ़ते मामलों को देखते हुएउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।यहां 10 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह पांच बजे तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानें और अस्पताल ही खुले रहेंगे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी।
वहीं,पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार शाम 5 बजे से राज्य के सभी कंटेनमेंट जोन में 7 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान इन इलाकों में कोई दुकानें नहीं खुलेंगी।इन इलाके के लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है। हालांकि जरूरी सप्लाई जारी रखी जाएगी।
LIVE UPDATES :
देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं : डॉ. हर्षवर्धन :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश में कोरोनावायरस का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आज हमारी चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर से कहा है कि भारत में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। कुछ खास इलाके हैं जहां ट्रांसमिशन है, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। आज हमारा रिकवरी रेट 62.08% है। हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75% है। हमारा डबलिंग रेट भी 21.8 दिन है।’
पंजाब में भी प्लाजमा बैंक :दिल्ली के बाद अब पंजाब सरकार ने भी प्लाज्माबैंक शुरू करने का ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता इस पर मुहर लगा दी।
सिंधिया ने प्लाजमा डोनेट किया :भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा डोनेट किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
ऐतिहासिक धरोहरें खोलने को गाइडलाइन का पालन करना होगा :केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी ऐतिहासिक धरोहरों को खोलने का आदेश दे दिया गया है। 6 जुलाई से ही खुल गए हैं। हालांकि सभी को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करना अनिवार्य है। कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले धरोहरों को खोलने का फैसला राज्य सरकारों को करना है। अगर वह बंद रखना चाहते हैं तो बंद रख सकते हैं।
विश्वविद्यालयों की परीक्षा का विरोध :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर से विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के आदेश को गलत ठहराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले को वापस लेना चाहिए। अभी परीक्षा कराने के लिए हालात सही नहीं है। छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए।
देश में 7 लाख 69 हजार से ज्यादा संक्रमित
5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में गुरुवार को 305 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीजों के मुकाबले गुरुवार इसकी संख्या बढ़कर 3475 तक पहुंच गई। इस बीच 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से अब तक 12232 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पहले संक्रमण बढ़ने की दर राज्य में 1.72% थी। अब 2.01% हो गई है।
महाराष्ट्र:राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले सामने आए।इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है।महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं यहां पर कोरोना के कुल 230599 केस हैं।मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1268 नए केस सामने आएऔर 68 लोगों की मौत हो गई।मुंबई में कोरोना के कुल 89124 केस हो गए हैं और 5132 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच,सरकार ने गुरुवार से पूरे राज्य में दुकान खोलने के समय को 2 घंटे बढ़ा दिया है। पहले सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय तय किया गया था। औरंगाबाद में 2 दिन में दो पार्षदोंकी मौत हो गई। इससे पहलेमहाराष्ट्र में बुधवार सुबह से लॉज और होटल खुल गए। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की मंजूरी दी है। वहीं, इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। हालांकि, अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।
उत्तरप्रदेश: राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण के 1206 नए मामले सामने आए। कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं। प्रदेश में अब तक 21227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। इस बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान केवल आवश्यक सुविधाएं जारी रहेंगी। बाकी, बाजार, कार्यालय व अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
राजस्थान:यहां गुरुवार को 500 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाड़मेर में 53, जयपुर में 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, सिरोही, पाली और करौली में 7-7, धौलपुर में 6, राजसमंद और बारां में 3-3, कोटा में 2, प्रतापगढ़, जालौर, गंगानगर, भीलवाड़ा और टोंक में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से आए 2 लोग संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया। वहीं, 9 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 3, जयपुर, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 491 पहुंच गया।
बिहार:राज्यमें गुरुवार को 704 पॉजिटिव मिले है। अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर13978 हो गयी। इनमें से 9541 ठीक भी हुए हैं। वहीं अबतक 113 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। पिछले कई दिनों से पटना में सर��वाधिक मरीज मिल रहे हैं और गुरुवार को भी पटना में कुल 132 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद पटना कोरोना का सबसे हॉट जिला बन गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फोटो चेन्नई की है। बच्ची अपने परिजनों के साथ चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ट्रेन का इंतजार करते हुए। अनलॉक-2.0 में भी श्रमिकों का देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में पलायन जारी है। रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 70 लाख श्रमिकों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया गया है।
Go to Source लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मरीज मिले, अब तक 7.94 लाख संक्रमित; यूपी में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई तक लॉकडाउन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 94हजार 287 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। गुरुवार को देश में 25 हजार 284 नए केस बढ़े। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,875 और तमिलनाडु में 4,231 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।देश की राजधानी दिल्ली में 2,187 संक्रमित बढ़े।
0 notes
kahanimaster-blog · 4 years
Text
Coronavirus Recovery Rate In 21 States And Union Territories Is Higher Than National Average - 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से ठीक होने की दर देश के औसत से ज्यादा
Tumblr media
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 05 Jul 2020 03:59 PM IST कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए लोग (फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें देश के 21 राज्यों और केद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट देश के औसत रिकवरी रेट से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जहां देश में कोरोना से ठीक होने की दर 60.77 फीसदी है, वहीं इन 21 राज्यों/केद्रशासित प्रदेशों में यह दर इससे ज्यादा है। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना के मामलों की संख्या 6.73 लाख हो गई है। वहीं, इस महामारी की वजह से देश में अब तक 19,268 लोगों की मौत हुई है।मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के प्रबंधन और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों ने जो सामूहिक और प्रभावी कदम उठाए, उन्हीं की वजह से देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़ी है। मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अभी तक कोरोना से संक्रमित हुए चार लाख नौ हजार 82 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख 44 हजार 814 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 14,856 मरीज ठीक हुए हैं।  इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की दर है देश के औसत से ज्यादा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ठीक होने की दर (फीसद में) चंडीगढ़ 85.9 लद्दाख 82.2 उत्तराखंड 90.9 छत्तीसगढ़ 80.6 राजस्थान 80.1 मिजोरम 79.3 त्रिपुरा 77.7 मध्यप्रदेश 76.9 झारखंड 74.3 बिहार 74.2 हरियाणा 74.1 गुजरात 71.9 पंजाब 70.5 दिल्ली 70.2 मेघालय 69.4 ओडिशा 69. Read the full article
0 notes
Link
Tumblr media
नमस्कार! एक सर्वे के मुताबिक, 69% लोगों को कोरोना वैक्सीन पर पूरा भरोसा नहीं है। लव जिहाद कानून पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। महाराष्ट्र का मिनर्वा थिएटर चौथी बार बिकने को तैयार है। बहरहाल शुरू करते हैं न्यूज ब्रीफ।
सबसे पहले देखते हैं मार्केट क्या कह रहा है
BSE का मार्केट कैप 192.50 लाख करोड़ रुपए रहा। 48% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
3,233 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। 1,550 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,555 के शेयर गिरे।
आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर...
कोरोना वैक्सीनेशन से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सभी राज्यों और UT के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
पंजाब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। 5वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल आज खुल जाएंगे।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। उप कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे।
देश-विदेश
भारत ने कोरोना को 1 करोड़ बार हराया नए साल में देश के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ कोरोना की दो वैक्सीन मिलने जा रही है, दूसरी तरफ कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो गया है। मतलब देश में अब तक 1.03 करोड़ लोगों को कोरोना हुआ और इनमें से 96.3% लोग ठीक भी हो गए। 1.4% मरीजों की मौत हुई, जबकि 2.2% मरीजों का इलाज चल रहा है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 191 देशों में से 112वें नंबर पर होने के बावजूद हमारे यहां दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों के मुकाबले सबसे तेज रिकवरी रेट है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत में हर 100 मरीज में से 96 ठीक हो रहे हैं।
69% लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर हिचके भारत में कोरोनावायरस के लिए वैक्सीनेशन 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है। दो वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को अप्रूवल भी मिल चुका है। इसके बाद भी एक सर्वे में 69% लोगों ने वैक्सीन के लिए हिचक दिखाई है। यह सर्वे लोकलसर्कल्स ने जनवरी में कराया। इसमें 8,723 लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, बच्चों को वैक्सीन लगवाने के सवाल पर 56% पैरेंट्स ने कहा कि वे तीन और महीने इंतजार करना चाहेंगे। 12% पैरेंट्स ने तो सीधे-सीधे कह दिया कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन नहीं लगवाने वाले।
पांच राज्यों में फैला बर्ड फ्लू देश में कोरोना का असर कम हो रहा है, लेकिन कई राज्यों में बर्ड फ्लू का असर बढ़ता जा रहा है। देशभर में 10 दिन में 4.84 लाख 775 पक्षियों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा प्रवासी पक्षियों की वजह से भारत में बर्ड फ्लू फैला है। इस बीच, मध्यप्रदेश ने दक्षिण भारत से पोल्ट्री उत्पाद मंगाने पर रोक लगा दी है, तो केरल ने बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। यहां हजारों पक्षी को मारा जाएगा।
हम किसानों के हालात समझते हैं: सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन का बुधवार को 42वां दिन था। इधर, सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानूनों को रद्द करने की अर्जी पर सुनवाई 11 जनवरी तक टल गई। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने सरकार से कहा कि स्थिति में कोई सुधार नहीं है। साथ ही कहा कि हम किसानों की हालत समझते हैं। किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत 8 जनवरी को होनी है। इससे पहले, किसानों ने आज दिल्ली के चारों तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह मार्च 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड का ट्रायल होगा।
लव जिहाद कानून के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विवादास्पद लव जिहाद कानून पर सुनवाई को तैयार हो गया। हालांकि, कोर्ट ने दोनों राज्यों के कानूनों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब शीर्ष अदालत ने अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद तय की है। कोर्ट ने दोनों राज्यों को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। कानून के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि इससे संविधान का बेसिक स्ट्रक्चर प्रभावित हुआ है। मुख्य मुद्दा यह है कि क्या संसद को संविधान के पार्ट-3 के तहत दिए गए मूलभूत अधिकारों में परिवर्तन करने का अधिकार है।
प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 4 खिलाड़ी टीम में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपों का सामना कर रहे टीम इंडिया के 5 में से 4 खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट में जगह मिल गई है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट आज से शुरू होगा। मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ विवादों में आ गए थे। इनमें से पृथ्वी के अलावा चारों खिलाड़ियों को टीम में चुन लिया गया है। टीम में 2 बदलाव किए गए हैं। मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट डेब्यू करेंगे। उन्हें उमेश यादव की जगह शामिल किया गया है।
ISRO साइंटिस्ट के गंभीर आरोप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के सीनियर एडवाइजर और शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. तपन मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें तीन साल में तीन बार जहर देकर मारने की कोशिश की गई। डॉ. मिश्रा 31 जनवरी 2021 को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले 5 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि बाहरी लोग नहीं चाहते कि ISRO, इसके वैज्ञानिक आगे बढ़ें और कम लागत में टिकाऊ सिस्टम बनाएं। डॉ. मिश्रा ने इसे तंत्र की मदद से किया अंतरराष्ट्रीय जासूसी हमला बताया है। उन्होंने डॉ. विक्रम साराभाई की रहस्यमय मौत का हवाला देकर केंद्र सरकार से जांच की मांग की है।
मिनर्वा थिएटर को खरीदार की तलाश महाराष्ट्र का गौरव कहे जाने वाले मिनर्वा थिएटर को एक बार फिर बे��ने की कोशिश की जा रही है। IDBI बैंक ने इसे बेचने के लिए टेंडर जारी किया है। टेंडर में आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है। इसकी रिजर्व प्राइस 57 करोड़ रुपए रखी गई है। इससे पहले भी तीन बार इसे बेचने की कोशिश की जा चुकी है। यह थिएटर 15,975 वर्ग फुट में फैला है। 2006 में ओसियन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन नेविल तुली ने जब इसे खरीदा था, तब आईडीबीआई ने इस पर 40 करोड़ रुपए का लोन दिया था। ब्याज समेत यह लोन बढ़कर 2013 में 84.8 करोड़ रुपए हो गया।
एक्सप्लेनर असम में मदरस बंद करने का कानून असम में 30 दिसंबर को एक बिल पास हुआ है। इस बिल को 13 दिसंबर को ही कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। विधानसभा में पास होती ही बिल अब कानून बन चुका है। इस कानून के तहत 1 अप्रैल 2021 से राज्य के सभी सरकारी मदरसे और संस्कृत केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा। असम में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में इसे एक बड़ा चुनावी दांव कहा जा रहा है। असम सरकार का कानून क्या है? धार्मिक शिक्षा पर संविधान क्या कहता है? ऐसे ही सवालों के बारे में जानिए... पढ़िए पूरी खबर...
पॉजिटिव खबर एक आइडिया से 12 लाख रु. महीने की कमाई आज कहानी दिल्ली के केशव राय की। कहते हैं, 'लोगों की प्रॉब्लम के सॉल्यूशन दीजिए, आपका बिजनेस अपने आप खड़ा हो जाएगा।' कुछ यही काम केशव ने भी किया। उन्होंने दो बार स्टार्टअप शुरू किया लेकिन फेल हो गए। पिताजी से जो पैसे उधार लिए थे, वो भी डूब गए। तीसरी बार एक ऐसा आइडिया लाए, जो मार्केट में था ही नहीं। इस बार सक्सेस भी मिली और पैसा भी। अब महीने का 10 से 12 लाख रुपए कमाते हैं। केशव की पूरी जर्नी, उनसे ही जानिए। पढ़िए पूरी खबर...
वाड्रा से ED और IT की पूछताछ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट और इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अफसरों ने लगातार दो दिन पूछताछ की। बेनामी संपत्ति के मामले में यह पूछताछ की गई थी। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। वे इस समय अग्रिम जमानत पर हैं। वाड्रा ने बुधवार को कहा कि पूछताछ के लिए आई IT और ED की टीम मेरे ऑफिस से 23 हजार डॉक्युमेंट ले गई है। शुरुआत से अब तक हमने जो भी काम किया है वह ऑन रिकॉर्ड है। उसका टैक्स दिया गया है। कोई टैक्स चोरी नहीं की गई है। टीम ने जो भी सवाल पूछे, मैंने उनका जवाब दिया।
सुर्खियों में और क्या है...
भारत 8 महीने बाद टॉप-10 कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो गया है। देश में अब सिर्फ 2.22 लाख मरीज बचे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जर्मनी में कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस में होने वाले 63वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स टाल दिए गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Top News of 6 Jan 2021| 1 crore patient recover| thousands of birds and farmers will be killed due to bird flu tractor rally
from https://ift.tt/3s3ZXoY
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
इंदौर में पिछले 24 घंटे में मिले 50 से भी कम नये कोरोना मामले, 18 दिन से नहीं हुई कोई मौत Divya Sandesh
#Divyasandesh
इंदौर में पिछले 24 घंटे में मिले 50 से भी कम नये कोरोना मामले, 18 दिन से नहीं हुई कोई मौत
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 57,770 हो गई है। वहीं, इंदौर में लगातार 18वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां कोरोना अब तक 924 लोगों की मौत हुई है।
इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात 2092 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 33 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 57,770 हो गई है। 
वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां कोरोना के 21 जनवरी के बाद किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है और तब से यहां मृतकों की संख्या 924 पर स्थिर है। इधर, इंदौर में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक करीब 56,545 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्र���य मरीजों की संख्या 301 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। इंदौर में कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब पहुंच गया है।
गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद यहां नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची है। अब लगातार 30वें दिन यहां 100 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है।
0 notes
ecoamerica · 19 days
Text
youtube
Watch the American Climate Leadership Awards 2024 now: https://youtu.be/bWiW4Rp8vF0?feature=shared
The American Climate Leadership Awards 2024 broadcast recording is now available on ecoAmerica's YouTube channel for viewers to be inspired by active climate leaders. Watch to find out which finalist received the $50,000 grand prize! Hosted by Vanessa Hauc and featuring Bill McKibben and Katharine Hayhoe!
4K notes · View notes
shaileshg · 3 years
Link
Tumblr media
देश में कोरोना के आंकड़ों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। एक हफ्ते बाद फिर एक बार नए केस का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 50 हजार 465 मरीज मिले। ��ससे पहले 28 अक्टूबर को 50 हजार 188 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी 704 रहा। बीते 15 दिनों में यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले 21 अक्टूबर को 701 संक्रमितों की मौत हुई थी।
15 दिन बाद एक दिन में 700 से ज्यादा मौतें
राज्य 4 नवंबर को हुईं मौत महाराष्ट्र 300 पश्चिम बंगाल 55 दिल्ली 51 कर्नाटक 34 तमिलनाडु 30
देश में अब तक 83 लाख 63 हजार 412 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 77 लाख 10 हजार 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 1 लाख 24 हजार 354 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब 5 लाख 25 हजार 397 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Tumblr media
देश में अब तक 11.39 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। हर 10 लाख की आबादी में टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर अब 81 हजार 883 हो गया है। अच्छी बात है कि देश में अब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां इतनी ही आबादी में इससे भी ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। इनमें 3 राज्य ऐसे हैं जहां हर 10 लाख की आबादी में दो लाख से ज्यादा, 11 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा और 11 राज्यों में 81 हजार 883 से एक लाख तक टेस्टिंग हो रही है।
11 राज्यों में एक्टिव केस बढ़े केरल, दिल्ली, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, चंडीगढ़ और लद्दाख में बुधवार को एक्टिव केस में इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में 1003, दिल्ली में 994, तेलंगाना में 358 और केरल में 282 एक्टिव केस बढ़े।
कोरोना अपडेट्स
21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हर 10 लाख की आबादी में 90 से कम मौतें हो रहीं हैं। ये आंकड़े नेशनल एवरेज से भी कम हैं। इनमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान भी शामिल हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डेथ रेट 1.57% से घटकर 1.49% रह गया है। अब तक 92.9% लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। 6.42% मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह मान लिया है कि देश की राजधानी में अब कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस में तेजी आई है। इसे हम कोरोना की तीसरी लहर कह सकते हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक, 5 नवंबर से राज्य में 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर्स, मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी हॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 74 हजार 91 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 707 नए संक्रमित मिले। 884 लोग रिकवर हुए और 13 की मौत हो गई। अभी 7854 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 1 लाख 63 हजार 250 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2987 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
2. राजस्थान
राज्य में बुधवार को 1770 लोग संक्रमित पाए गए। 1823 लोग रिकवर हुए और 9 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 3 हजार 990 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 16 हजार 323 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 85 हजार 722 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1945 लोग जान गंवा चुके हैं।
3. बिहार
राज्य में टेस्टिंग का आंकड़ा 1.1 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इनमें 2 लाख 19 हजार 505 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 541 नए मरीज मिले। अभी 6560 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। बाकी 2 लाख 11 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1113 लोगों की मौत हो चुकी है।
4. महाराष्ट्र
बुधवार को लंबे समय बाद राज्य में मौत का ग्राफ अचानक बढ़ गया। 24 घंटे के अंदर 300 लोगों ने जान गंवा दी। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 44 हजार 548 हो गया है। बुधवार को 5505 नए केस मिले। अब तक 16 लाख 98 हजार 198 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 12 हजार 912 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 40 हजार 5 लोग ठीक हो चुके हैं।
5. उत्तरप्रदेश
बुधवार को प्रदेश में 2167 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 2014 लोग रिकवर हुए। 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तक 4 लाख 89 हजार 502 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 22 हजार 676 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 59 हजार 722 लोग ठीक हो चुके हैं। 7104 मरीज जान गंवा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
यह तस्वीर दिल्ली के आनंद विहार बस स्टॉप की है। यहां यह व्यक्ति रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना के केसों में तेजी आई है।
from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-05-november-2020-127884638.html via IFTTT
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | देश में 64% एक्टिव केस सिर्फ 6 राज्यों में, डेढ़ महीने में 2 लाख से ज्यादा कम हुए ऐसे मामले
New Post has been published on https://jordarnews.in/coronavirus-outbreak-india-cases-live-updates-maharashtra-pune-madhya-pradesh-indore-rajasthan-uttar-pradesh-haryana-punjab-bihar-novel-corona-covid-19-death-toll-india-today-mumbai-delhi-coronavir-6/
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | देश में 64% एक्टिव केस सिर्फ 6 राज्यों में, डेढ़ महीने में 2 लाख से ज्यादा कम हुए ऐसे मामले
Tumblr media
Hindi News
National
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News
नई दिल्ली27 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मंगलवार को दुर्गा पंडाल पहुंचे बच्चों को मास्क बांटते पुलिसकर्मी।
देश में संक्रमितों का आंकड़ा 76 लाख के पार, 67.91 लाख लोग ठीक हुए
अब तक 1.15 लाख से ज्यादा मौतें, रिकवरी रेट 88.63% पहुंचा
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं। एक्टिव केस (ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है) भी तेजी से घटने लगे हैं। डेढ़ महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा कमी देखी गई है। अभी देश में 7 लाख 39 हजार 895 मरीजों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 64% एक्टिव केस सिर्फ 6 राज्यों में हैं। इनमें 50% महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में हैं। बाकी के दूसरे राज्यों में हैं।
देश में कोरोना का आंकड़ा 76 लाख के पार हो गया है। अब तक 76 लाख 48 हजार 373 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 54 हजार 404 नए केस मिले, 61 हजार 933 लोग रिकवर हुए और 714 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 939 हो गई है। अभी 7 लाख 39 हजार 895 मरीजों का इलाज चल रहा है।
रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे
रिकवरी के मामले में भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। यहां सबसे ज्यादा 67 लाख 91 हजार 113 लोग ठीक हो चुके हैं। टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 9.60 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।
Tumblr media
पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
राज्य में बीते 24 घंटे में 975 नए केस मिले और 1439 लोग रिकवर हुए। 25 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 62 हजार 178 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 12 हजार 507 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 46 हजार 860 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 2811 लोगों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
2. राजस्थान
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 77 हजार 123 हो गया है। बीते 24 घंटे के अंदर 1897 नए संक्रमित मिले। अभी 20 हजार 254 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 55 हजार 95 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 1774 हो गई है।
Tumblr media
3. बिहार
राज्य में संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार हो गया। अब तक 1011 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत हुई। 1837 नए मरीज मिले और 1100 लोग रिकवर हुए। अब तक 2 लाख 6 हजार 961 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 11 हजार 60 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 94 हजार 889 लोग ठीक हो चुके हैं।
Tumblr media
4. महाराष्ट्र
24 घंटे में राज्य में 8151 लोग संक्रमित पाए गए। 7429 लोग ठीक हुए और 213 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 9 हजार 516 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 74 हजार 268 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 13 लाख 92 हजार 308 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 42 हजार 453 लोगों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
5. उत्तरप्रदेश
प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 59 हजार 154 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 2289 नए मरीज मिले, 3339 लोग ठीक हुए और 29 मरीजों की मौत हो गई। अभी 30 हजार 426 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 22 हजार 24 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 6714 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Tumblr media
Source link
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 4 लाख के पार हुए
Tumblr media
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,412 हो गई है. वहीं देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 
कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर पथराव मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई. 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नये मामले, 160 मौतें
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज का शुल्क निर्धारित करने का आदेश जारी किया दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन बेड का शुल्क 8,000 से 10,000 रुपये, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 से 18,000 रुपये तय करने का आदेश जारी किया है. 
कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 80 हुई जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले; कुल संख्या 2024 हुई झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2024 हो गयी है. 
Source link
from WordPress https://ift.tt/2Ykyzqb
0 notes
ashokgehlotofficial · 4 years
Photo
Tumblr media
कोविड-19 महामारी के इस विकट समय में लोगों का जीवन बचाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऎसे में राजस्थान आवश्यकता होने पर पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात को 5 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक राज्य में करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। कोरोना की शुरूआत में हमारी टेस्ट क्षमता शून्य थी, जो अब बढ़कर 15 हजार प्रतिदिन से अधिक हो गई है। हमारी सरकार तकलीफ के इस समय में कोरोना की जांच के लिए पड़ोसी राज्यों को सहयोग देने के लिए तैयार है। निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। कोरोना को लेकर राजस्थान शुरू से ही सतर्क रहा। हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने, गंभीर बीमारियों से पीड़ित हाई रिस्क वाले लोगों की निरंतर मॉनिटरिंग एवं सभी घरों में लगातार स्क्रीनिंग के कारण कोरोना से हमारी रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर रही और राजस्थान में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। निर्देश दिए कि प्रदेश में स्क्रीनिंग की व्यवस्था आगे भी जारी रखी जाए। अनलॉक-1 के बाद ये देखने में आया है कि लोग कोरोना के तहत हैल्थ प्रोटोकॉल की गंभीरता के साथ पालना नहीं कर रहे हैं। जीवन रक्षा के साथ-साथ आजीविका भी बेहद जरूरी है, इसे देखते हुए लॉकडाउन खोला गया है, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लोग हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करें अन्यथा संक्रमण बढ़ सकता है। निर्देश दिए कि जो भी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करे, उन्हें सख्ती से रोका जाए। उन्हें आगाह किया जाए कि नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदेश में 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। अपील है कि जनप्रतिनिधि, भामाशाह एवं समाजसेवी इस अभियान के तहत पेम्पलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री छपवाकर लोगों को वितरित करें ताकि लोग जागरूक हों और संक्रमण से बच सकें। लॉकडाउन की पालना के कारण परिजन के निधन के बाद शोकाकुल परिवार अस्थियों का विसर्जन करने नहीं जा पाए थे, राज्य सरकार ने उनके लिए मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा शुरू की थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग अस्थि विसर्जन के लिए जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए यह बस सेवा जारी रखी जाए। मनरेगा योजना में श्रमिकों के नियोजन की स्थिति की समीक्षा की। इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है। इस कारण श्रमिकों को इसके विपरीत असर से बचाना जरूरी है। साथ ही तेज गर्मी के कारण औजार आदि गर्म होने से श्रमिकों को काम करने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। निर्देश दिए कि जिला कलक्टर यह सुनिश्चित करें कि श्रमिक सुविधा के अनुसार अपना टास्क पूरा कर 11 बजे अथवा उससे पहले भी जा सकें। साथ ही कार्यस्थलों पर दवा, छाया एवं पानी की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो।
0 notes
headlinesind · 4 years
Text
पंजाब ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया, मध्यप्रदेश और प. बंगाल में भी 15 जून तक जारी रहेगा; देश में अब 1 लाख 81 हजार 141 संक्रमित
पंजाब ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया, मध्यप्रदेश और प. बंगाल में भी 15 जून तक जारी रहेगा; देश में अब 1 लाख 81 हजार 141 संक्रमित
[ad_1]
देश में अब तक 5158 संक्रमितों की मौत हुईं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2197 लोगों ने जान गंवाई
शुक्रवार को रिकॉर्ड 8101 मरीज बढ़े; 11 हजार 729 ठीक हुए, रिकवरी रेट 47.40% हुआ
दैनिक भास्कर
May 30, 2020, 11:06 PM IST
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 81 हजार 141 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन 15 जून तक जारी रखने का फैसला लिया। उधर,…
View On WordPress
0 notes